एडवेंचर लवर है तो बदल दीजिए पहाड़ जाने का प्लान, दिल्ली एनसीआर की इन खास लोकेशन पर आपको मिलेगा एक्सट्रीम एडवेंचर का मजा

Adventure Activities in Delhi

Adventure Activities in Delhi: हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ यहां एडवेंचर्स एक्टिविटीज के शौकीन लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय पर्यटक स्थल है। हर साल बड़ी संख्या में एडवेंचर्स लवर इन टूरिस्ट इन द डेस्टिनेशन पर अपनी मनपसंद एडवेंचर एक्टिविटीज को करने के लिए पहुंचते हैं।

स्काईडाइविंग रॉक क्लाइंबिंग पैराग्लाइडिंग जैसी एक्टिविटीज को करने के लिए कई 100 किलोमीटर की यात्रा करके पहाड़ों के बीच पहुंचाते हैं। तो अगर आप भी ऐसे ही एडवेंचर लवर है तो आज की है पोस्ट आपकी इस कई 100 किलोमीटर की यात्रा को कुछ दूरी में बदल देगी।

जी हां आज हम आपको दिल्ली एनसीआर की ऐसी खास लोकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप इन सभी एडवेंचर्स एक्टिविटीज का मजा पहाड़ों के एडवेंचर्स एक्टिविटीज के तरह ही ले सकते हैं।

स्काईडाइविंग के लिए परफेक्ट है नारनौल

अगर आपको ऊंचाई से प्यार है और स्काईडाइविंग जैसे एक्सट्रीम एडवेंचर आपको आकर्षित करते हैं, तो आप दिल्ली के करीब ही स्थित नारनौल जा सकते हैं। नारनौल हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में स्थित है। यहां से आप 10000 फुट की हाइट से स्काईडाइविंग का आनंद उठा सकते हैं।

आपको बता दें नारनौल में एयरक्राफ्ट द्वारा आपको 10000 फुट की ऊंचाई से स्काईडाइविंग करवाई जाती है जिसमें से 5 000 फीट तक की ड्राइव और बाकी के 5000 फुट की दूरी पैराशूट की मदद से तय की जाती है।

Credit: timesofindia

जैसा कि आप जानते हैं स्काईडाइविंग एक एक्सट्रीम एडवेंचर के अंतर्गत आता है इसलिए इस एक्टिविटी को करते समय इंस्ट्रक्टर भी आपके साथ रहता है।

स्काईडाइविंग के साथ-साथ नारनौल में आप अपने दोस्तों के साथ एक छोटी सी ट्रिप भी एंजॉय कर सकते हैं। नारनौल में स्थित ढोसी पहाड़ एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है। मान्यताओं के अनुसार ढोसी पहाड़ त्रेता युग से संबंधित माना जाता है। ऐसा भी माना जाता है कि  पांडवों ने अपने अज्ञातवास का कुछ समय यहां व्यतीत किया था।

साउथ कैंपस में करें रॉक क्लाइंबिंग

दिल्ली में रॉक क्लाइंबिंग का आनंद लेना चाहते हैं तो इसके लिए साउथ केंपस एक परफेक्ट लोकेशन है। आपको बता दें साउथ कैंपस में इंडियन माउंटेनियरिंग फाऊंडेशन द्वारा एक आर्टिफिशियल रॉक क्लाइंबिंग का निर्माण करवाया गया है। जिससे आप पहाड़ों पर जाए बिना ही पहाड़ों की रॉक क्लाइंबिंग कम आनंद उठा सकते हैं।

Credit: intertribalcoup

अगर बात करें यहां की लोकेशन की तो यह रॉक क्लाइंबिंग साइट धौला कुआं के पास स्थित है जहां बहुत ही कम रेट पर आप रॉक क्लाइंबिंग का मजा ले सकते हैं। आपको बता दें यहां पर 1 घंटे की रॉक क्लाइंबिंग की फीस केवल ₹100 है।

गुरुग्राम में लीजिए पैराग्लाइडिंग का आनंद

स्काईडाइविंग या रॉक क्लाइंबिंग के अलावा अगर आप पैराग्लाइडिंग के शौकीन है तो आप दिल्ली के बगल में स्थित गुरुग्राम के सोहना हिल्स में इसका लुत्फ़ उठा सकते हैं। यहां आप सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम को 6:00 बजे तक पैराग्लाइडिंग का आनंद ले सकते हैं।

Credit:sportsmatik

बात करें यहां की लोकेशन की तो सोहना हिल्स गुरुग्राम से केवल 47 किलोमीटर की दूरी पर है जहां आप अपनी पर्सनल गाड़ी या पब्लिक ट्रांसपोर्ट द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं। सोहना हिल्स दिल्ली एनसीआर की सबसे खूबसूरत जगह में से एक है।

यहां आप पैराग्लाइडिंग के साथ-साथ अन्य कई खूबसूरत लोकेशन भी एक्सप्लोर कर सकते हैं जैसे सोहना झील दमदमा झील और कंबोज इमारत ।

बंजी जंपिंग

एक्सट्रीम एडवेंचर्स एक्टिविटी में बंजी जंपिंग का एक अलग ही स्थान है। अगर आप को ऊंचाई से डर लगता है तो अपने इस डर को आप बंजी जंपिंग से दूर कर सकते हैं।  और अगर बात दिल्ली में बंजी जंपिंग करने की हो तो इसके लिए सैनिक फार्म स्थि‍त गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज एक परफेक्ट लोकेशन है।

Credit: jumpinheights

यह आपको 170 मीटर की ऊंचाई से बंजी जंप करने का मौका मिलता है। इसके अलावा आप गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज की खूबसूरती का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आपको खूबसूरत प्राकृतिक खूबसूरती के साथ आर्टिफिशियल सुंदरता का अनोखा संगम देखने को मिलता है . यह जगह आपको दिल्ली की भीड भाड़ और शोर शराबी से  कुछ समय के लिए शांति देता है।

 

अंत में हम आपसे यह कहना चाहेंगे कि अगर आप के पास वीकेंड या एक-दो दिन की छुट्टी है और आप दो ढाई सौ किलोमीटर की यात्रा करने से बचना चाहते हैं। तो दिल्ली और एनसीआर में ही अपनी फेवरेट एडवेंचर्स एक्टिविटीज को एंजॉय कर सकते हैं।

साथ ही आपको बता दें ऊपर बताई गई सभी लोकेशन पर इनके बारे में इनके बारे में टाइमिंग संबंधी सभी जानकारी पहले से ही ले ले जिससे आपको यहां पहुंचने पर किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *