IRCTC के इस Tour Package के साथ घूमे असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय! जाने पूरी डिटेल्स

IRCTC Tour Package for 3 States : इस 11 दिनों के टूर पैकेज में आपको असम के काजीरंगा, दिरांग, बोमडिला और अरुणाचल प्रदेश में तवांग, और शिलांग, चेरापूंजी, डाउकी और मेघालय में मावलिनोंग जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।

CHERRAPUNJEE, DAWKI, DIRANG, KAZIRANGA, MAWLYNNONG, SHILLONG, TAWANG ये सभी जगह दिखने में काफी सूंदर और मनमोहक है ऐसे में अगर आप भी यहाँ घूमना चाहते है तो आपके लिए IRCTC एक बहुत बड़ा मौका लेकर आया है।

IRCTC ने सभी यात्रियों के लिए एक खास टूर पैकेज लांच किया है बता दे की IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम THE GREEN ESCAPE – 3 STATES है और इसका पैकेज कोड EGH06 है तो आइए इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते है –

टूर पैकेज डिटेल्स

  • पैकेज का नाम: THE GREEN ESCAPE – 3 STATES (EGH06)
  • डेस्टिनेशन: Guwahati – Shillong – Cherapunjee – Mawlynong – Kaziranga – Dirang -Tawang – Dirang – Guwahati
  • ट्रेवलिंग मोड: Tempo Traveller
  • रहने के लिए : Comfort category hotels.
  • डेट : Weekly (every Tuesday)
  • यात्रा के दिन : 11 Nights / 12 Days

मिलेगी ये सुविधाएं

  • आरामदायक श्रेणी के होटलों में 11 रात का आवास।
  • इस ट्रिप के लिए आपको Guwahati airport/Railway Station से रिसीव कर लिया जाएगा और यात्रा के बाद व्ही ड्राप भी किया जाएगा।
  • इस ट्रिप में आपको Breakfast & Dinner की पूरी सुविधा मिलेगी।
  • इस ट्रिप में आपको Travel Insurance मिलेगा।
  • पर्यटक वाहन में सभी पिक-अप ड्रॉप, स्थानांतरण और पर्यटन स्थलों का भ्रमण।
  • जहां भी लागू हो, इनर लाइन और एरिया परमिट आपको इसमें मिलेगा।

टूर का किराया

बुकिंग का तरीका

आप इस टूर पैकेज की बुकिंग कई तरह से कर सकते है, आप टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानने और इसकी बुकिंग के लिए IRCTC के रीजनल सेण्टर नीचे दिए गए नंबर्स पर बात कर सकते है। (9717641764,9717648888,8287930712, 8287930620, 8287930751,8287930715,8287930718)

इतना ही नहीं आप सीधे IRCTC Tourism की ऑफिसियल वेबसाइट से सीधे इसकी बुकिंग भी कर सकते है।

ये भी पढ़े : आप भी देखना चाहते है हिमाचल की खूबसूरती तो IRCTC का यह टूर पैकेज है आपके लिए! जाने डिटेल्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *