आप भी देखना चाहते है हिमाचल की खूबसूरती तो IRCTC का यह टूर पैकेज है आपके लिए! जाने डिटेल्स
IRCTC Tour Package for HIMALAYA : इस पैकेज में सबसे पहले अमृतसर , जो पाकिस्तान की सीमा से 28 किलोमीटर दूर है और इसके चारदीवारी वाले पुराने शहर के केंद्र में सोने का पानी चढ़ा स्वर्ण मंदिर सिख धर्म का सबसे पवित्र गुरुद्वारा है घुमाया जायेगा।
इसके बाद डलहौजी जो की हिमाचल प्रदेश में धौलाधार पर्वत श्रृंखला के पास 5 पहाड़ियों में फैला एक उच्च ऊंचाई वाला शहर है। यह सेंट फ्रांसिस और सेंट जॉन चर्च सहित औपनिवेशिक युग की इमारतों का घर है, जो 1800 के दशक में ब्रिटिश राज के शासन के समय की हैं।
इसके बाद फिर धर्मशाला जो की हिमाचल का एक शहर है हिमालय के किनारे पर देवदार के जंगलों से घिरा, पहाड़ी शहर दलाई लामा और निर्वासित तिब्बती सरकार का घर है। थेकचेन छोलिंग मंदिर परिसर तिब्बती बौद्ध धर्म के लिए एक आध्यात्मिक केंद्र है घुमाया जाएगा।
ऐसे में अगर आप भी हिमाचल और अमृतसर की शानदार जगहों पर घूमने चाहते है तो आपके लिए IRCTC एक बहुत बड़ा मौका लेकर आया है, IRCTC ने सभी यात्रियों के लिए एक खास टूर पैकेज लांच किया है।
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम A RELIGIOUS TOUR WITH HIMALAYAN BEAUTY है और इसका पैकेज कोड NCH24 है तो आइए इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते है –
टूर पैकेज डिटेल्स
- पैकेज का नाम: A RELIGIOUS TOUR WITH HIMALAYAN BEAUTY (NCH24)
- डेस्टिनेशन: Amritsar- Dalhousie-Chamba-Khajiar-Dharamshala-Amritsar
- ट्रेवलिंग मोड: Cab(According To Package )
- रहने के लिए : Standard/Deluxe/ Luxury
- टूर डेट : All Months
- यात्रा के दिन : 7 Nights/8 Days
मिलेगी ये सुविधाएं
- Standard/Deluxe/ Luxury Room में रहने के लिए होटल ।
- इस ट्रिप में आपको होटल में 7 Breakfast & 7 Dinner करवाया जाएगा।
- पुरे टूर में हर जगह घूमने के लिए वाहन की पूरी व्यवस्था।
- सभी गंतव्यों पर मानक होटलों में आधार श्रेणी के कमरों में आवास।
- AC कैब में रेलवे स्टेशन/बस स्टैंड/हवाई अड्डे और पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराना और छोड़ना।
- इस टूर पैकेज में आपको Travel Insurance भी मिलेगा।
टूर का किराया
बुकिंग का तरीका
आप इस टूर पैकेज की बुकिंग कई तरह से कर सकते है, आप टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानने और इसकी बुकिंग के लिए IRCTC के रीजनल सेण्टर नीचे दिए गए नंबर्स पर बात कर सकते है। (9717641764,9717648888,8287930712, 8287930620, 8287930751,8287930715,8287930718)
इतना ही नहीं आप सीधे IRCTC Tourism की ऑफिसियल वेबसाइट से सीधे इसकी बुकिंग भी कर सकते है।
ये भी पढ़े : शिमला और कुफरी के लिए IRCTC ने पेश किया बेहतरीन Tour Package; AC ट्रेन में यात्रा और रहना-खाना मुफ्त