बसंत के मौसम में दोस्तों के साथ बना रहे हैं घूमने का प्लान, इन 5 खूबसूरत डेस्टिनेशंस को करें लिस्ट में शामिल

कड़कड़ाती ठंड के बाद फरवरी का महीना आते-आते मौसम सुहावना हो जाता है। इस बसंत के मौसम में घूमने का एक अपना अलग ही मजा है। जहां हल्की-हल्की ठंड आपकी ट्रिप को और शानदार बना देती है और अगर साथ दोस्तों का मिल जाए तो सोने पर सुहागा ही हो जाता है।

तो अगर आप भी फरवरी में घूमने के लिए बढ़िया लोकेशन की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं जहां आप दोस्तों के साथ एक शानदार और यादगार ट्रिप  का आनंद ले सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश

होलीडे डेस्टिनेशन का नाम आए और हिमाचल को इस लिस्ट में शामिल न किया जाए ऐसा तो नहीं हो सकता।  ठंड के बाद फरवरी में हिमाचल का मौसम एकदम सुहाना हो जाता है। यहां की खूबसूरत पहाड़, चीड़ के पेड़ों से भरे  हुए जंगल, हरी भरी वादियां आपकी ट्रिप में चार चांद लगा देती हैं।

credit: holidayrider

इसके अलावा यहां आपको कई एडवेंचरस एक्टिविटी जैसे पैराग्लाइडिंग कैंपिंग ट्रैकिंग आदि का भी मौका मिलता है जहां आप अपने अंदर के एक्सप्लोरर को ढूंढ सकते हैं। हिमाचल के आसपास भी घूमने की ऐसी कई बढ़िया लोकेशंस है जहां आप अपने दोस्तों वह परिवारों वालों के साथ घूमने जा सकते हैं जिनमें शिमला, कुफरी ,डलहौजी मुख्य है

गोवा

बात अगर घूमने की है तो गोवा को एक परफेक्ट लोकेशन माना गया है। आप यदि आप घूमने के शौकीन हैं तो गोवा में आपको एडवेंचर और पार्टी करने के साथ-साथ समुद्र की शांत लहरों के किनारे एकांत में समय बिताने का मौका मिलता है।

credit: jagran.com

फरवरी का मौसम गोवा की ट्रिप के लिए सबसे आदर्श माना जाता है। यहां वॉटर एक्टिविटीज के साथ-साथ ऐसे कई विजिटिंग स्पॉट है जो आपकी ट्रिप को परफेक्ट बनाते हैं जहां जंगलों में ट्रैकिंग, गोवा के लोकल एरिया में घूम के यहां की संस्कृति और वास्तुकला को भी जानने का मौका मिलता है।

यहां घूमने के लिए बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस, दूधसागर जलप्रपात, किला अगुआड़ा और सलीम अली पक्षी अभयारण्य जैसी बढ़िया लोकेशन है।

उदयपुर

फरवरी के मौसम में अगर आप एक रॉयल ट्रिप तलाश कर रहे हैं तो उदयपुर आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। यहां आपको प्राचीन महलों में घूमने का मौका मिलता है। उदयपुर को रॉयल सिटी और झीलों का शहर कहा जाता है.

यहां फतेहसागर झील, पिछोला झील, लेक पैलेस, सिटी पैलेस, जगमंदिर, सहेलियों की बाड़ी जैसी कई खूबसूरत लोकेशंस है जहां आप अपने दोस्तों या घर वालों के साथ घूमने जा सकते हैं।

रणथंभौर

अगर आप जंगली जानवरों और प्राकृतिक जंगलों के खूबसूरती को निहारने के शौकीन है तो एक बार रणथंभौर की यात्रा अवश्य करें। फरवरी का मौसम वन्य जीवन दर्शन के लिए एक आदर्श समय है।

credit: ranthamborenationalpark

इस समय यहां पर विभिन्न प्रजाति के तरह-तरह के जीव जंगल सफारी यात्रा में देखे जा सकते हैं। इसके अलावा रणथंभौर में कई ऐतिहासिक के लिए वह महल है जहां आपको अवश्य घूमने जाना चाहिए।

केरल

फरवरी में घूमने के लिए केरल बेहद लोकप्रिय डेस्टिनेशन  है। प्रकृति प्रेमियों के लिए यहाँ घूमने परफेक्ट लोकेशन हैं । यहाँ के चाय के बागान, हिल स्टेशन और समुद्र के बीचों, मसाले के बागान, झरने का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन मिलता है ।

credit: news18

 यहां कई वन्यजीव अभ्यारण्य जो आपकी ट्रिप को और भी रोमांचकारी बना देते है । एलेप्पी, मुन्नार, कन्नूर, वर्कला, वायनाड यहाँ की मशहूर जगहें हैं. इसके अलावा जब आप केरल जाएँ, तो यहाँ के  अद्भुत हाउसबोटों में  रहने का मौका न चूकें। साथ ही हाउसबोट पर बैकवाटर में यात्रा जरूर करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *