IRCTC Package: परिवार के साथ कीजिए 7 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा, रहना खाना सब FREE! जानिए पूरी डिटेल्स

IRCTC Jyotirlinga Tour Package: देश और दुनिया के बेहतरीन जगहों की यात्रा के लिए भारतीय रेलवे (IRCTC) हर एक से बढ़कर एक टूर पैकेज (Tour Package) लॉन्च करता रहता है, इसी कड़ी में IRCTC ने एक स्पेशल टूर पैकेज पेश किया गया है।

IRCTC का यह पैकेज ज्योर्तिलिंगों के दर्शन के लिए लांच किया गया है जिसमें आप एक साथ अपने परिवार के साथ 7 ज्योर्तिलिंगों के दर्शन कर पाएंगे। तो आइए जानते है इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से –

पैकेज की खास बातें

  • इस टूर पैकेज का नाम 07 JYOTIRLINGA WITH DWARKA AND SHIRDI YATRA है
  • इस पैकेज का कोड WZBG15 है
  • यह पैकेज 10 रातें और 11 दिनों का होगा
  • इस यात्रा में आप जबलपुर-नरसिघपुर-इटारसी-नर्मदापुरम-रानी कमलापति-शुजालपुर-उज्जैन-देवास-इंदौर और रतलाम स्टेशन से शामिल हो सकते है
  • यात्रा की शुरुआत 19 फरवरी 2024 को होगा
  • पैकेज के अंतर्गत आपको सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात्रि में भोजन दिया जायेगा
  • आपके चुके गए पैकेज के आधार पर AC/Non-AC कमरे, बस और ट्रेन की व्यवस्था रहेगी
  • इस टूर पैकेज में आपको आने और जाने से लेकर यहां पर ठहरने, खान और इंस्योरेंस आदि की सुविधाएं जाएंगी.

इन जगहों पर घुमाया जाएगा

  • द्वारका: द्वारकाधीश मंदिर, बेट द्वारका मंदिर और नागेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग मंदिर
  • सोमनाथ: सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर
  • नासिक: त्र्यंबकेश्वर शिव ज्योतिर्लिंग मंदिर
  • शिरडी: शिरडी मंदिर
  • औरंगाबाद: घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर
  • परली : परली वैजनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर
  • परभणी: औंधा नागनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर
  • पुणे: भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग मंदिर
  • एकता नगर: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

जानें किराया

Category Price Per Person
Economy ( SL) Rs. 19,450 /-
Standard ( 3AC) Rs. 31,800 /-
Comfort (2AC) Rs. 41990 /-

 

IRCTC टूर पैकेज की बुकिंग कैसे करें?

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है।

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। अगर आप इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी चाहते है तो नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क भी कर सकते है।

ये भी पढ़ें: IRCTC का तोहफा! 6 दिन के टूर पैकेज में घूम आइए अंडमान, रहना खाना सब FREE; जाने पूरी डिटेल्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *