IRCTC का तोहफा! 6 दिन के टूर पैकेज में घूम आइए अंडमान, रहना खाना सब FREE; जाने पूरी डिटेल्स
IRCTC Andaman Tour Package: देश विदेश के अलग अलग जगहों के लिए IRCTC टूर पैकेज लेकर आता रहता है, इसी कड़ी में IRCTC ने दिल्ली से अंडमान की सैर के लिए एक विदेश टूर पैकेज पेश किया है।
अंडमान द्वीप के लिए पेश किए गए इस टूर पैकेज में टूरिस्ट को काफी सुविधाएँ भी मिलने वाली है, यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। तो आइए इस पैकेज के बारे में विस्तार से जानते है –
पैकेज की जरूरी बातें
IRCTC के इस स्पेशल टूर पैकेज का नाम है AMAZING ANDAMAN EX DELHI (LTC APPROVED) (NDA13) जो 15 जनवरी से शुरू होगा। इसके बाद यह टूर पैकेज 5 फरवरी और फिर 26 फरवरी को भी शुरू होगा।
पैकेज के तहत यात्रा करने वाले लोगों को दिल्ली के फ्लाइट के जरिए पोर्ट ब्लेयर लेकर जाया जायेगा उसके बाद वहाँ के अलग अलग टूरिस्ट प्लेसेस की यात्रा कराई जाएगी।
पैकेज में कुल सीटें 30 हैं और टूरिस्टों को थ्री स्टार होटल में ठहराया जाएगा। दोनों तरफ फ्लाइट में खाने पीने की व्यवस्था तथा यात्रा के दौरान 05 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर की व्यवस्था।
इन जगहों की होगी यात्रा
टूर पैकेज में नील आइलैंड, नॉर्थ बे आइलैंड, पोर्ट ब्लेयर और रोस आइलैंड की सैर कराई जाएगी।
टूर पैकेज का किराया
इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग रखा गया है, अलग अलग डेट और अलग अलग संख्या में व्यक्तियों की बुकिंग के आधार पर पैकेज की कीमत अलग होगी।
नीचे दिए गए चार्ट के माध्यम से आप आप अपने लिए टूर पैकेज की कीमत का पता कर सकते है।
इस तरह से करें बुकिंग?
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 के तरफ स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी कर सकते है।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। अगर आप इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी चाहते है तो नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क भी कर सकते है।
- 8287930759, 8287930622
IRCTC का यह पैकेज देखो अपना देश के तहत पेश किया गया है, बता दे के IRCTC के टूर पैकेज से हर दिन हजारों लोग देश विदेश के अलग अलग हिस्सों में यात्रा करते है।
ये भी पढ़ें: लखनऊ से गोवा के लिए बेहतरीन हवाई टूर पैकेज, 4 दिन के लिए फुल मस्ती! देखें पूरी डिटेल्स