जून की गर्मी में पार्टनर के साथ करें यादगार ट्रिप, इन 6 रोमांटिक जगहों का बनाए प्लान

गर्मियों की छुट्टियां आ चुकी है और ऐसे में हर कोई कही न कही जाने की प्लानिंग करता ही है। ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक जगह जाना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।
भारत में तमाम ऐसी जगहें है जहाँ आप इस गर्मी को एक रोमांटिक मेमोरी में बदल सकते हैं। तो चलिए जानते हैं भारत की कुछ ऐसी खास जगहों के बारे में जहाँ आप अपने पार्टनर के साथ एक बेहतरीन ट्रिप कर सकते है।
1. उदयपुर
वैसे तो जून के महीने में राजस्थान की गर्मी आपको डरा सकती है, लेकिन उदयपुर की शामें आपकी मोहब्बत को और खास बना देंगी। झीलों का शहर उदयपुर अपने महलों, हवेलियों और शांत झीलों के लिए जाना जाता है।
आप फतेह सागर लेक पर बोटिंग कर सकते हैं, सिटी पैलेस की भव्यता देख सकते हैं और डिनर के लिए किसी रॉयल रूफटॉप कैफे में बैठ सकते हैं। यहाँ की रॉयल तस्वीरें आपकी यादों का हिस्सा बन जाएंगी।
2. पुडुचेरी
अगर आप किसी बीच पर जाना चाहते है तो गोवा नहीं बल्कि आप पुडुचेरी का ट्रिप प्लान करें। फ्रेंच आर्किटेक्चर, कलरफुल कैफे और सुकून देने वाले बीच इसे कपल्स के लिए एक रोमांटिक हॉटस्पॉट बनाते हैं।
यहाँ आपको एक से बढ़कर एक तरह की जगहें मिलेंगे जो दिखने में विदेशों जैसी लगती है और यही वजह है की फोटोग्राफी लवर्स के लिए यह एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है।
प्रॉमेनाड बीच, ऑरोविले और पैराडाइज बीच पर साथ बिताया हर पल आपकी लाइफ की सबसे प्यारी याद बन सकता है।
3. मनाली
भारत की कुछ ऐसी जगहें है जहाँ सालों भर टूरिस्ट जमे रहते है। मनाली भी कुछ ऐसी ही जगह में से एक है। पहाड़ों की गोद में बसा मनाली एक ऑल-टाइम फेवरेट कपल डेस्टिनेशन है।
अगर आप जून में यहां जाते हैं, तो हरी-भरी वादियां, शांत मौसम और एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं। सोलंग वैली में पैरा-ग्लाइडिंग, हिडिंबा मंदिर में शांति और मॉल रोड पर शॉपिंग – रोमांस हर कोने में बसा है।
4. ऊटी
तमिलनाडु का ऊटी एक ऐसा ड्रीम डेस्टिनेशन है जहां आप अपने पार्टनर के साथ सुकून और प्रकृति दोनों का भरपूर आनंद ले सकते हैं। यहाँ की झीलें जैसे ऊटी लेक, पायकारा लेक और एमराल्ड लेक आपकी रोमांटिक सैर को खास बना देंगी।
ऊटी की चाय बागान में हाथों में हाथ लेकर वॉक करना किसी मूवी सीन से कम नहीं लगेगा। गर्मी के दिनों में भी यहाँ का मौसम काफी सुहाना रहता है।
5. कुर्ग
कुर्ग यानी कोडागु, एक ऐसा हिल स्टेशन है जो हर कपल को अपना दीवाना बना लेता है। इसकी खूबसूरती ऐसी है की इसे भारत का मिनी स्कॉटलैंड भी कहा जाता है।
यहाँ कॉफी के बागान, हरियाली से ढके पहाड़ और बादलों से ढके रास्ते – हर एक चीज में रोमांस छुपा है। साथ में ट्रैकिंग हो या झरनों की सैर, कुर्ग की वादियों में प्यार की खुशबू बसी होती है।
6. लैंसडाउन
अगर आप किसी कम भीड़-भाड़ वाली और शांत जगह की तलाश में हैं, तो उत्तराखंड का लैंसडाउन एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यहाँ की सर्द हवाएं, पाइन के जंगल और पुराने चर्च आपकी ट्रिप को और भी यादगार बना सकते हैं।
तो आप इस गर्मी किस जगह की प्लानिंग कर करें हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताए।