मई-जून में जाने की टॉप 10 जगहें

हर साल गर्मियों के दौरान शिमला, मनाली, मसूरी… जैसी जगहें टूरिस्ट से भरी होती है। इन जगहों पर जाकर शांति तो दूर आपको सिर्फ ट्रैफिक और भीड़ भाड़ से जबरदस्त सामना करना पड़ता है।
लेकिन अगर आप सच में सुकून की तलाश में है और गर्मियों में भीड़ से दूर किसी शांति वाली जगह पर जाना चाहते हो, तो ये वीडियो खास आपके लिए है। मई
इस वीडियो में हम बात करेंगे उन 8 जगहों के बारे में जो ज्यादा फेमस तो नहीं हैं, लेकिन बहुत ही खूबसूरत हैं।
पहले नंबर पर है तीर्थन वैली
समुद्र तल से 1600 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर स्थित, तीर्थन घाटी की हरियाली हर किसी को अपना दीवाना बना देती है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित, तीर्थन घाटी का नाम तीर्थन नदी से लिया गया है, जो इसके किनारे बहती है।
तीर्थन एक ऑफबीट डेस्टिनेशन है, जिसमें सभी के लिए कुछ न कुछ मौजूद जरूर है। यह शांत घाटी ट्रैकिंग, मछली पकड़ने, वाइल्डलाइफ नेशनल पार्क देखने के लिए बेस्ट है।
यहां के पहाड़ी गांव भी काफी खूबसूरत लगते हैं, जहां आपको लोगों की बहुत कम भीड़-भाड़ देखने को मिलेगी।
अगर आप गर्मियों में किसी ऐसी जगह पर घूमना चाहते हैं, जो पर्यटकों द्वारा सबसे कम घूमा जाता है, तो एक बार आपको तीर्थन घाटी जरूर जाना चाहिए।
दूसरे नंबर पर है चोपता
उत्तराखंड में स्थित चोपता को अक्सर ‘Mini Switzerland of India’ कहा जाता है। यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जो प्राकृतिक नजारों और रोमांचक गतिविधियों के लिए जाना जाता है।
चोपटा हरिद्वार से लगभग 185 किमी की दूरी पर स्थित है।
यह जगह खासकर ट्रैकर्स के लिए प्रसिद्ध है, क्योंकि यहाँ से तुंगनाथ और चंद्रशिला जैसे प्रसिद्ध ट्रैक शुरू होते हैं। अगर आप पर्वतारोहण में रुचि रखते हैं तो चोपता एक बेहतरीन जगह है। खास बात ये है कि यहाँ बहुत कम लोग आते हैं, इसलिए आपको एकदम शांति मिलेगी।
इसके साथ ही यहां की ताजी हवा और हरी-भरी हरियाली आपके मन को तरोताजा कर देगी।
तीसरे नंबर पर है गुरेज़ वैली
ये तो हम सभी जानते है कि कश्मीर इस धरती का स्वर्ग है, लेकिन अक्सर लोग जब यहां घूमने जाते है तो सिर्फ श्रीनगर, गुलमर्ग और पहलगाम जैसी लोकेशन को कवर कर पाते है।
ऐसे में आपको जम्मू-कश्मीर में स्थित गुरेज वैली जरूर जाना चाहिए।
गुरेज वैली राजधानी श्रीनगर से लगभग 123 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। चारों तरफ से बर्फ से ढंकी ये घाटी समुद्र तल से 8,000 फीट की ऊँचाई पर है। गुरेज वैली से किशनगंगा नदी बहती है जो आगे चलकर पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद में झेलम नदी में मिल जाती है।
साल के 6 महीने गुरेज वैली बर्फ से ढंकी रहती है, आने-जाने के सभी रास्ते बंद हो जाते हैं। अगर आपको प्रकृति से प्यार है और नदियों की कलकल करती आवाज को सुनना पसंद है तो गुरेज आपके लिए परफेक्ट जह है।
चौथे नंबर पर है पिथौरागढ़
भारत नेपाल बॉर्डर पर स्थित पिथौरागढ़ उत्तराखंड का एक छोटा सा और खूबसूरत पहाड़ी शहर है। यहाँ से आप माउंट पंचाचूली और नंदा देवी जैसे पर्वतों का दीदार कर सकते है।
अगर आप ट्रैकिंग और एडवेंचर के शौकिन हैं तो यहाँ बहुत सी ट्रैकिंग रूट्स हैं, जैसे कि मिलम ग्लेशियर ट्रैक। यह जगह बहुत कम भीड़ वाली है, और यही इसकी असली खूबसूरती है।
यह जगह हल्द्वानी से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
पांचवे नंबर पर है वैली ऑफ फ्लॉवर्स
वैली ऑफ फ्लॉवर्स एक UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट है, और यह उत्तराखंड में स्थित एक बेहद खूबसूरत नेशनल पार्क है। यह जगह ज्यादा फेमस नहीं है, लेकिन अगर आप फूलों के शौकिन हैं, तो यह जगह आपके लिए एक जादू है।
मई और जून के बीच, जब यहाँ के फूल खिला करते हैं, तो पूरी घाटी रंग-बिरंगी और खुशबू से महकती रहती है। यहाँ पहुंचने के बाद आपको सैकड़ों तरह के अलग अलग फूल देखने को मिलता है।
वैली ऑफ फ्लावर्स जाने के लिए आपको एक परमिट भी लेना होता है साथ ही यहाँ पहुंचने के लिए ट्रैक करना पड़ता है, लेकिन जो लोग यहाँ आते हैं, वो इसकी प्राकृतिक खूबसूरती के दीवाने हो जाते हैं। यहाँ कम भीड़ होती है, और आपको पूरी शांति मिलेगी।
छठे स्थान पर है माजुली
माजुली दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप है जो असम राज्य में ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित है. जोरहाट शहर से सिर्फ 20 किमी और गुवाहाटी से 347 किलोमीटर दूर स्थित माजुली द्वीप लगभग 1250 वर्ग किमी के कुल क्षेत्रफल में फैला हुआ है
इस आईलैंड पर करीब डेढ़ लाख लोग रहते हैं. यह जगह उन सैलैनियों को ज्यादा आकर्षित करता है, जो अपने ट्रिप के दौरान कुछ नया अनुभव लेने के लिए तैयार रहते है।
इस आईलैंड को एक्सप्लोर करने का बेस्ट तरीका है- साईकिल से घूमना। कई टूर ऑपरेटर यहां साईकिल से टूर भी करवाते हैं, जिसमें सैलानी गावों के साथ-साथ मोनेस्ट्री समेत तमाम जगहों को घूमने का मजा लेते हैं।
यहाँ का वातावरण बहुत ही शांत और धीमा होता है, और अगर आप खुद को प्रकृति के बीच में पाना चाहते हैं, तो यह जगह एकदम सही है।
सातवें स्थान पर है पचमढ़ी
मध्य प्रदेश के हृदय में बसा, पचमढ़ी “सतपुड़ा की रानी” के रूप में जाना जाता है, यह एक बेहतरीन हिल स्टेशन है।
यहाँ की हवा में ताजगी और शांति है, और ट्रैकिंग के शौकिनों के लिए यह एक परफेक्ट प्लेस है।
पचमढ़ी में आप पांडव गुफा, बी फॉल्स, अप्सरा विहार, रीचगढ़, धूपगढ़, जटाशंकर महादेव, राजेंद्रगिरि जैसी जगहों को एक्स्प्लोर कर सकते है।
अगर आप शांतिपूर्ण जगहें पसंद करते हैं तो पचमढ़ी में घूमते हुए आपको एक अद्भुत अनुभव मिलेगा।
आठवें स्थान पर है मैनपाट
मैनपाट, छत्तीसगढ़ का एक छोटा सा हिल स्टेशन है, जो अक्सर नजरअंदाज हो जाता है।
मैनपाट में 1962 में तिब्बतियों को शरणार्थी के रूप में बसाया गया था इसलिए इसे छोटा तिब्बत के नाम से भी जाना जाता है। तिब्बतियों के बसे होने की वजह से यहाँ के मठ-मंदिर, खान-पान और संस्कृति में भी तिब्बत जैसा महसूस होता है।
यही कारण है कि इसे छत्तीसगढ़ का शिमला के साथ ही मिनी तिब्बत कहा जाता है यहाँ तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा दो बार आ चुके हैं। यहाँ तिब्बती कैंप व बौद्ध मंदिर पहुंचकर मन को शांति मिलती है।
यहाँ कम लोग आते हैं, और इसीलिए यह एक शांत और अनएक्सप्लोर्ड जगह है। अगर आप एक अनोखी और शांतिपूर्ण जगह तलाश रहे हैं, तो मैनपाट एक बेहतरीन ऑप्शन है।
मैनपाट में देखने के लिए कई जगहें है जहाँ आप अपना वक्त बिता सकते है, यहाँ आप टाइगर पॉइंट, जलजली पॉइंट, उल्टा पानी और जलपरी पॉइंट जैसी जगहों को घूम सकते है।
मैनपाट जाने के लिए आपको बस, टैक्सी की सुविधा आसानी से मिल जाएगी। अंबिकापुर-रायगढ़ राजमार्ग से होते हुए मैनपाट आसानी से पहुंचा जा सकता है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इसकी दूरी 390 किमी है।
तो ये थी भारत की वह 8 बेहतरीन जगहें जहाँ आप मई और जून के महीने में घूमने जा सकते है और सबसे खास बात इन जगहों पर आपको टूरिस्ट की भीड़ नहीं बल्कि शांति मिलेगी।
ये भी पढ़ें
- मध्यप्रदेश में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगहें | Madhya Pradesh Top 10 Tourist Places
- उत्तराखंड में घूमने की टॉप 10 बेस्ट जगहें