विंटर प्री-वेडिंग के लिए बेस्ट हैं 5 डेस्टिनेशन, इन खूबसूरत लोकेशन पर करें यादगार फोटोशूट
आजकल लोग शादी करने से ज्यादा प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए ज्यादा एक्साइटेड होते हैं और फोटोशूट के लिए अलग-अलग जगह को सेलेक्ट करते हैं और फिर उसके बाद प्री वेडिंग की फोटोशूट करवाते हैं।
तो अगर आपकी भी शादी इस विंटर सीजन में होने वाली है और आप भी प्री वेडिंग फोटो शूट के लिए किसी ऐसी जगह की तलाश में है जहां पर आपका लुक और भी निखर कर आए तो चलिए आपके इस प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए डेस्टिनेशन प्लान करने मे हम आपकी मदद करते हैं।
क्योंकि विंटर मे सही लोकेशन का चयन आपके फोटोशूट को और भी ज्यादा उम्दा बना सकता है। वैसे देखा जाए तो प्री वेडिंग फोटोशूट काफी मेमोरेबल डे होता है और इस दिन ली गई सारी फोटोस काफी यादगार होती है तो यह स्पेशल डे स्पेशल कैप्चर स्पेशल जगहो पर ही होना चाहिए।
ताजमहल
इस प्यार भरे मोमेंट को यादगार बनाने के लिए क्यों ना हम प्यार की निशानी ताजमहल में ही फोटोशूट करवाए। ताजमहल की खूबसूरती और ताजमहल किस रीजन से बनाया गया है यह सारी चीज मिलाकर आपकी इस प्यार भरे मोमेंट को और भी ज्यादा प्यारा बना सकती है।
निमराना किला
अगर आप रॉयल और विरासत थीम पसंद करते हैं तो अलवर का निमराना किला जो की अब एक होटल में बदल दिया गया है इस जगह पर आपकी प्री वेडिंग फोटोशूट काफी अच्छी रहेगी और एक रॉयल लुक भी आपको देखने को मिल जाएगा।
कश्मीर
वैसे तो कश्मीर हर वक्त ही खूबसूरत लगता है लेकिन विंटर सीजन में इसकी खूबसूरती में और चार चांद लग जाते हैं यह जगह काफी रोमांटिक लगने लगती है।
तो ऐसे मौसम में कश्मीर में प्री वेडिंग फोटोशूट बेस्ट ऑप्शन है यहां की बर्फीली पहाडे बर्फबारी आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी और यहां पर फोटोस भी काफी उम्दा आएंगे।
उम्मेद भवन
जोधपुर का उम्मेद भवन एक शाही लुक देने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है यहां का खूबसूरत गार्डन, शाही आर्किटेक्चर आपके फोटो में जान डाल देगा । यह जगह फाइव स्टार होटल है और यह रॉयल वेडिंग शूट के लिए भी परफेक्ट रहेगी।
तो आप अपने प्री वेडिंग शूट को रॉयल लुक देने के लिए इस डेस्टिनेशन पर फोटोशूट ट्राई कर सकते हैं।
हुमायूं का मकबरा
अगर आप दिल्ली या उसके आसपास के इलाके में रहते हैं तो हुमायूं का मकबरा भी प्री वेडिंग शूट के लिए बेस्ट ऑप्शन होगा। जो कपल ऐतिहासिक फोटोशूट करवाना चाहते हैं उनके लिए यह जगह बहुत बेस्ट है।
आजकल सभी लोग अंग्रेजी कल्चर के हिसाब से प्री वेडिंग फोटोशूट करवाते हैं लेकिन अगर आप इस भारतीय ऐतिहासिक तरीकों से फोटोशूट करवाते हैं तो यह सबसे हटकर और बेस्ट लगेगा।