एक ही ट्रिप में 7 ज्योतिर्लिंग और शिरडी में दर्शन, IRCTC ने पेश किया अबतक का सबसे सस्ता तीर्थ यात्रा पैकेज
IRCTC Jyotirlinga Tour Package: अगर आप झारखण्ड, बिहार या उत्तर प्रदेश है तो आपके लिए एक बड़ी गुड न्यूज़ है। IRCTC ने आप सभी के लिए एक बार फिर से ज्योतिर्लिंग यात्रा टूर पैकेज पेश किया है जिसमें आपको एक साथ 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन होंगे।
यह यात्रा भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से कराई जाएगी जिसमें आपको बेहद ही कम कीमत में भारत के अलग अलग जगहों पर स्थित 7 ज्योतिर्लिंगों तथा सिरडी की यात्रा करने का मौका मिलेगा।
इस पूरे यात्रा के दौरान आपको ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर से लेकर होटल रूम समेत हर तरह की सुविधा IRCTC द्वारा दी जाएगी। तो चलिए आपको इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से समझते है।
सबसे पहले बात कर लेते है इस टूर पैकेज की सामान्य जानकारी के बारें में-
- इस टूर पैकेज का नाम है, JYOTIRLINGA YATRA WITH SHIRDI है जिसकी शुरुआत झारखण्ड के झारसुगुड़ा स्टेशन से होने वाली हैं।
- यह एक रेल रूट पैकेज है जिसमें आपको टूरिस्ट ट्रेन से पूरी यात्रा कराई जाएगी
- पैकेज की कुल अवधी 12 रातें और 13 दिन की होगी
- इस ट्रिप की शुरुआत 05.01.2025 से होगी जो की 17.01.2025 तक चलेगी।
- इस ट्रिप में आपको भीमाशंकर, द्वारका, घृष्णेश्वर, महाकालेश्वर, नागेश्वर, ओंकारेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, सोमनाथ और साथ ही इस शिरडी में दर्शन कराया जाएगा।
तो अब बात कर लेते है उन जगहों की जहा से आप इस ट्रिप में शामिल हो सकते है।
ट्रिप की शुरुआत झारखण्ड के झारसुगुड़ा से होगी जिसके बाद आप राउलकेला, रांची, बोकारो स्टील सिटी, हज़ारीबाग रोड, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहार शरीफ, पटना, बक्सर या पंडित दीन दयाल उपाधय किसी भी रेलवे स्टेशन से सफर की शुरुआत कर सकते है।
टूर कार्यक्रम
तो चलिए अब इस टूर के कार्यक्रम के बारे में विस्तार से समझते है
5 जनवरी को इस यात्रा की शुरुआत झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन से होंगी जो 7 जनवरी को सुबह 8 बजे उज्जैन पहुंचेगी जहाँ आप महाकाल के दर्शन करेंगे
अगले दिन सुबह आपको ओंकारेश्वर में दर्शन के कराए जाएंगे
उसके बाद आप प्रस्थान करेंगे द्वारका के लिए जहाँ अगले दिन आपको द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर और नागेश्वर मंदिर के दर्शन कराया जाएगा
यहाँ दर्शन के बाद आगे आप प्रस्थान करेंगे सोमनाथ के लिए जहाँ आपको सोमनाथ मंदिर में दर्शन के बाद शिरडी के लिए प्रस्थान किया जाएगा।
शिरडी पहुंचकर आप साईं बाबा मंदिर में दर्शन करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन आप नासिक के लिए प्रस्थान करेंगे।
नासिक पहुंचने के बाद आप त्र्यंबकेश्वर मंदिर के बाबा के दर्शन करेंगे जिसके बाद आप पुणे पहुंचकर भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगे।
दर्शन के बाद पुणे से आप औरंगाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे जहाँ आपको घृष्णेश्वर मन्दिर का दर्शन कराया जाएगा।
मिलेगी ये सुविधाएँ
तो अब बात कर लेते है इस टूर पैकेज के इन्क्लूजन (Inclusion) की यानी इस टूर पैकेज को अगर आप लेंगे तो ट्रिप के दौरान कौन कौन सी सुविधाएँ आपके पैकेज में शामिल होंगी
- इस पैकेज में आपको 3AC और स्लीपर क्लॉस सीट दोनों तरह की सुविधा दी जाती है आप अपने हिसाब से सीट का चयन कर सकते है।
- इस ट्रेन में कुल 790 सीटों का इंतज़ाम है, जिसमें से 660 सीटें स्लीपर क्लास में और 130 सीटें 3AC में होंगी।
- सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना सब कुछ इस टूर में आपको प्रदान किया जाएगा। (सभी शाकाहारी)
- यात्रियों के लिए यात्रा बीमा की सुविधा दी जाएगी साथ ही ट्रेन में आपकी सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी मौजूद रहेंगे।
- सिक्योरिटी से अलग आपकी सहायता के लिए आईआरसीटीसी के टूर मैनेजर्स पूरी यात्रा के दौरान आपके साथ ही होंगे।
इस पैकेज में कुछ चीजें included नहीं होंगी। ट्रिप पैकेज में जो चीजें included नहीं है उसकी लिस्ट आप स्क्रीन पर देख सकते है।
टूर पैकेज की कीमत
तो इसी के साथ अब बात कर लेते है इस टूर पैकेज के कीमत के बारे में
- अगर आप स्लीपर क्लास में सफर करना चाहते हैं, तो आपके लिए पैकेज की कीमत ₹24330 होगी।
- और अगर आप थोड़ी सी अधिक सुविधा चाहते हैं, तो 3AC क्लास में सफर कर सकते है जिसकी कीमत ₹42655 होगी।
इस तरह से करें बुकिंग
तो अब बात करते है आखिर इस टूर पैकेज को बुक कैसे करना है-
IRCTC के इस टूर पैकेज को बुक करने के लिए आप IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं या नजदीकी IRCTC कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।