इस भाई दूज अपनी बहन के साथ दिल्ली में घूमे ये शानदार जगहें

जैसे कि आपको पता हैं दिवाली और भाईदूज आने वाली हैं, रक्षाबंधन के बाद भाईदूज भाई बहन के बीज अनमोल रिश्ते को मानाने के त्यौहार हैं। भाई बहन का प्यार ऐसा प्यार हैं जो लड़ाई नोकझोक के बाद ही एक दूसरे के लिए केयर जताने का रहता हैं। तो इस भाई दूज आप अपने भाई या बहन के साथ कुछ खास पल बिताने के लिए दिल्ली की इन जगहों में जा सकते हैं।

इंडिया गेट

इंडिया गेट दिल्ली कि सबसे पॉपुलर जगहों में से एक हैं। यहाँ आप अपने भाई बहन के साथ जाकर अपनी फोटोज को क्लिक कर सकते हैं स्ट्रीट फ़ूड का मजा ले सकते हैं। और यहाँ के गार्डन में जाकर अपना समय बीता सकते हैं।

कनॉट प्लेस

कनॉट प्लेस दिल्ली का दिल है, जहां हर समय रौनक रहती है। शाम के समय इसकी खूबसूरत लाइटिंग और यहां का शानदार माहौल आपके भाई दूज को और भी यादगार बना देगा। आप यहां शॉपिंग कर सकते हैं, कैफे में बैठ सकते हैं और अपनी बहन के साथ स्वादिष्ट खाने के चटकारे ले सकते हैं।

अक्षरधाम मंदिर

अगर आप धार्मिक प्लेस में जाना चाहते हैं तो अक्षरधाम मंदिर जाना एक अच्छा ऑप्शन है। शाम के समय यहां की लाइट शो देखने लायक होती है, और पानी के फव्वारे का शो भी आपकी शाम को और भी खास बना देगा।

हौज खास विलेज

हौज खास विलेज की झील और पुराने किले के खंडहरों के पास घूमना शाम के समय बहुत ही खूबसूरत एक्सपीरियंस होता है। आप अपनी बहन के साथ यहां वॉक कर सकते हैं और आसपास के कैफे में बैठकर अपनी पसंद का खाना खा सकते हैं। यहां की खूबसूरत जगहें और मॉडर्न कैफे इस जगह को यंग्स्टर्स के बीच पॉपुलर बनाते हैं।

लोदी गार्डन

अगर आप और आपकी बहन नेचर लवर्स हैं, तो लोदी गार्डन आपके लिए एक परफेक्ट जगह है। शाम के समय यहां की हरियाली और पुरानी इमारतें एक खास सुकून देती हैं। यहां आप वॉक कर सकते हैं और कुछ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।

किंगडम ऑफ ड्रीम्स, गुरुग्राम

अगर आप थोड़ी दूर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो गुरुग्राम में स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स में जा सकते है। यह एक एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन है, जहां आपको भारत की अलग-अलग संस्कृतियों और परंपराओं का अनुभव होगा। यहां आप लाइफ परफॉरमेंस, शॉपिंग और अलग-अलग राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं।

दिल्ली हाट

दिल्ली हाट एक परफेक्ट जगह है, जहां आपको भारतीय संस्कृति की झलक मिलेगी। यहां की हैंडीक्राफ्ट शॉप्स और फूड स्टॉल्स को आप अपनी बहन के साथ एक्स्प्लोर कर सकते हैं। शाम के समय यहां घूमना और लोकल खाने का आनंद लेना आपके भाई दूज को और भी मजेदार बना देगा।

सफदरजंग मकबरा

सफदरजंग का मकबरा एक ऐतिहासिक स्थल है, जहां शाम के समय का अनुभव बहुत ही खूबसूरत होता है। आप और आपकी बहन यहां की शांति और खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं और साथ ही कुछ अच्छी तस्वीरें भी खींच सकते हैं।

रजौरी गार्डन

शॉपिंग लवर्स के लिए रजौरी गार्डन एक शानदार जगह है। यहां आपको हर तरह की चीजें मिलेंगी, और शाम के समय यहां का माहौल बहुत ही जोश और मस्ती से भरा होता है। आप यहां शॉपिंग कर सकते हैं और अपनी बहन के साथ कुछ नए और ट्रेंडी कपड़े या एक्सेसरीज खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *