एक साथ कीजिए बनारस, अयोध्या, प्रयागराज और बोधगया का ट्रिप, बजट में बुक करें IRCTC का पैकेज
IRCTC New Tour Package : अगर आप इस सर्दी के मौसम में कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो रेलवे लेकर आया है आपके लिए एक बहुत ही शानदार टूर पैकेज। आप अपनी ट्रिप के लिए इसे बुक कर सकते हैं जिसमें आपको काफी शानदार जगह जाने का मौका मिलेगा।
आपको बता दे इस टूर पैकेज में आप एक साथ अयोध्या, काशी के साथ प्रयागराज और सारनाथ जा सकते है। इस पैकेज की जानकारी ने खुद IRCTC ने ट्वीट कर दी है इसकी शुरुआत 21 जनवरी, 2024 को होगी।
कहां-कहां मिलेगा घूमने का मौका
- वाराणसी
- बोधगया
- सारनाथ
- प्रयागराज
- अयोध्या
- लखनऊ
ये भी पढ़े : बैंगलोर, मैसूर और ऊटी के लिए IRCTC का खास टूर पैकेज, 7 दिनों के ट्रिप में रहना-खाना सब FREE
कितने दिन का होगा टूर
आपको बता दे IRCTC के इस पैकेज में आपको काफी दिन लग जायेंगे यह टूर 6 रात और 7 दिन का होगा और इसकी अधिक जानकारी आप 827931660 इस नंबर से ले सकते हैं।
जानिए पैकेज की पूरी जानकारी
आपको बता दे की इस पैकेज की शुरुआत मुंबई से होगी इसके लिए आपको मुंबई एयरपोर्ट पहुंचना होगा। आप इस टूर पैकेज को IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पैकेज बुक कर सकते हैं।
साथ ही इस टूर पैकेज के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जा सकते है और वहां से प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़े : Car से Jim Corbett Park जाना है? जान लें Petrol खर्च से लेकर ठहरने और घूमने तक की जरूरी बातें
इस टूर में आएगा कितना खर्च
आपको बता दे की इस टूर पैकेज की शुरुआत 34,700 रुपये से हो रही है इसमें तीन लोगों के साथ रहने के लिए प्रति व्यक्ति पैकेज की कीमत 34,700 रुपये तय की गई है। ऐसे में अगर दो व्यक्तियों के साथ सफर कर रहे हैं तो आपको इस पैकेज के लिए 40,200 रुपये देने होंगे।
अगर आप इस ट्रिप पर अकेले ट्रिप करना चाहते हैं तो 68,100 देने होंगे वहीं इस पैकेज में अगर पेरेंट्स के साथ कोई बच्चा जाता है तो बच्चों के लिए 27400 रुपये देने होंगे साथ ही अगर बच्चों के लिए अलग बेड लेना चाहते हैं तो 27,400 रुपये देने होंगे।
ये भी पढ़े : अनोखा गांव! नहीं बनते पक्के घर, दरवाजे पर नहीं लगाया जाता ताला