एक्सप्लोर करना है पसंद! तो अभी बुक करें IRCTC का ये शानदार पैकेज, किफायती दामों में होगी साउथ इंडिया की सैर

IRCTC Tour Package : आपको बता दे की अगर आप भी अगर नयी जगह देखना चाहते है तो IRCTC आपके लिए दक्षिण भारत यात्रा करने के लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है।

इस दक्षिण भारत के टूर नई जगह एक्सप्लोर करने के लिए आपको केवल 38,000 रुपये में इस पैकेज को बुक करना होगा। इस टूर पैकेज की शुरुआत 16 जनवरी 2024 से होगी ऐसे में अगर आप नए साल पर घूमने का प्लान कर रहें हैं तो जल्द ही इस पैकेज को बुक करा लें।

Credit : kedartourism.com

जाने इस पैकेज का टाइम और डेट

IRCTC का ये साउथ टूर पैकेज 16 जनवरी 2024 से शुरू होने वाला है और इस पैकेज में यात्रियों को 5 रात और 6 दिनों के लिए दक्षिण भारत की सैर कराई जाएगी। इसमें यात्रियों को दक्षिण भारत में कन्याकुमारी, कोवलम, मदुरै, रामेश्वरम, त्रिवेंद्रम की सैर करवाई जाएगी।

Credit : navbharattimes.indiatimes.com

जाने क्या होगा इस पैकेज का चार्ज 

कम्फर्ट क्लास के लिए अडल्ट की सिंगल, डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 51,100 रु , 39,600 रु और 38,000 रु देने होंगे। इसमें बच्चों के लिए with bed और without bed के लिए 33,600 रुपये और 29,300 रुपये चार्ज देना होगा।

Cradit : hindi.nativeplanet.com

इस पैकेज में यात्रियों को मिलेंगे ये लाभ

बता दे की IRCTC के इस टूर पैकेज में यात्रियों को सभी स्थानान्तरण एवं दर्शनीय स्थल AC कोचों द्वारा कराया जाएगा। 3 स्टार होटल सभी का स्टे साथ ही नाश्ता+रात का खाना पैकेज में ही होगा शामिल होगा।

इस पैकैज में जाने वाले सभी यात्रियों को प्रवेश टिकट यात्रा कार्यक्रम के अनुसार दिया जाएगा इतना ही नहीं यात्रियों को इस पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस भी दिया जाएगा।

Credit : indiareviews.com/

इन जगहों पर कर सकेंगे सैर

आपको बता दे की इस टूर पैकैज में मीनाक्षी मंदिर, रामनाथस्वामी मंदिर दर्शन, धनुष कौड़ी और डॉ. ABJ. अब्दुल कलाम मेमोरियल, कुमारी अम्मन मंदिर, विवेकानन्द रॉक मेमोरियल और गांधी मंडपम जाएं, सुचिन्द्रम मंदिर और पद्मनाभपुरम पैलेस, पद्मनाभस्वामी मंदिर, नेपियर संग्रहालय, कोवलम बीच आपको देखने को मिलेंगे।

Credit : tamilnadutourism.tn.gov.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *