अब केरला में लें मानसून का मजा, आईआरसीटीसी लाया है स्पेशल टूर पैकेज
भारत में लगभग हर जगह में मानसून में अपनी दस्तक दे चूका हैं। ऐसे में घूमने के शौकीन वाले लोग मानसून में कही न कहीं प्रकृति के सूंदर नज़ारे को देखने के लिए निकल पड़ते हैं। हमारे भारत में सबसे सूंदर राज्य जिसे भगवान का देश भी कहते हैं, मानसून के समय इस राज्य की सुंदरता अपनी चरम सीमा में होती हैं।
हम बात कर रहे हैं केरल की, मानसून के समय बाकि मौसम के मुकाबले और भी खूबसूरत हो जाता हैं, और इसकी सुंदरता को देखने दूर- दूर से पर्यटक आते हैं। इसी को देखते हुए आईआरसीटीसी ने अपना एक स्पेशल टूर पैकेज लांच किया हैं जिसमे आपको केरला की सैर कराई जाएगी आइए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारें में।
यात्रा की जानकारी
Package Name | Cultural Kerala-Monsoon Magic |
Package Code | SHA49 |
Travelling Mode | Flight |
Station | Hyderabad Airport |
Class | Comfort |
Tour Date | 13.08.2024 |
इस स्पेशल टूर पैकेज में फ्लाइट सुविधा के साथ- साथ एसी बस में घूमने की भी सुविधा दी जाएगी , जिसमें आप केरल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की सैर कर सकेंगे। यह यात्रा 13 अगस्त से शुरू होगी और एक सप्ताह तक चलेगी।
पैकेज में मिलने वाली सुविधा
फ्लाइट फैसिलिटी
केरला के इस स्पेशल पैकेज टूर में हैदराबाद से कोच्चि और त्रिवेंद्रम से हैदराबाद वापसी की फ्लाइट सुविधा भी शामिल है, जिससे आपकी यात्रा और भी आरामदायक हो जाएगी।
रहने की व्यवस्था
आपको 1 रात कोच्चि में, 2 रातें मुन्नार में, 1 रात कुमारकोम में और 1 रात त्रिवेंद्रम में ठहरने की सुविधा मिलेगी। पैकेज में 5 ब्रेकफास्ट, 5 डिनर और 1 लंच भी शामिल है, जिससे आप हर दिन ताजा खाने का आनंद उठा सकेंगे।
ट्रैवल इंश्योरेंस
इस पैकेज में यात्रा बीमा भी शामिल है, जिससे आपकी यात्रा सुरक्षित हो जाएगी। साथ ही, IRCTC के टूर मैनेजर की सेवाएं भी मिलेंगी, जो आपकी यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाएंगी।
पैकेज की कीमतें
- सिंगल ऑक्यूपेंसी: प्रति व्यक्ति 47,700 रुपये
- डबल ऑक्यूपेंसी: प्रति व्यक्ति 33,800 रुपये
- ट्रिपल ऑक्यूपेंसी: प्रति व्यक्ति 32,700 रुपये
कैसे करें बुकिंग
IRCTC के इस विशेष टूर पैकेज को बुक करने के लिए आप IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं या नजदीकी IRCTC कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। जल्दी बुकिंग करने पर आपको विशेष ऑफर और सुविधाएं मिल सकती हैं।
ये भी पढ़ें
- मानसून में जन्नत देखना है! निकल जाइए इन 8 कमाल के रोड ट्रिप्स पर, नजारे है कमाल
- टूरिस्ट की भीड़ से दूर ये है उत्तराखंड के जन्नत जैसे हिल स्टेशन, इन वादियों में खो जाएंगे आप