कुछ ही घंटे की ड्राइव में पहुंच जाएंगे जन्नत के बीच, दिल्ली के पास हैं ये परफेक्ट डेस्टिनेशन
गर्मी का मौसम लगभग खत्म होने को ही हैं। बहुत सी जगह में मानसून की शुरुआत हो चुकी हैं लेकिन दिल्ली में अभी भी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा हैं। ऐसे में इस तपती गर्मी से बचने के लिए आप इस गर्मी के आखरी मौसम में दिल्ली के पास की कुछ ऐसी जगह घूमने जा सकते हैं जहाँ आपको ठंडक और ताजगी का एहसास होगा।
तो आज हम आपको ऐसे 5 हिल स्टेशन के बारें में बताएंगे जो दिल्ली से बहुत ही नजदीक हैं। आप इन जगहों में परिवार संग अपना वेकेशन बना कर वापस ऑफिस की काम काजी दुनिया में लग सकते हैं।
कसोल
उत्तराखंड में स्थित कसोल शांत और शुद्ध वातावरण में से एक हैं। यहाँ सबसे फेमस हिल स्टेशन में से एक हैं जो दिल्ली से कुछ किमी की दूरी में स्थित हैं। हर साल यहाँ हजारों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं।
मसूरी
उत्तरखंड का ही मशहूर पर्यटक स्थल जो पहाड़ों की रानी के नाम से जाना जाता हैं। यह दिल्ली से सिर्फ 300 किलोमीटर की दूरी में स्थित हैं। इस शांत और सूंदर जगह में आपको ऊंचे- ऊंचे पहाड़, झीले देखने को मिलेगी जहाँ बैठ कर सुकुन के दो पल खुद के साथ बीता सकते हैं।
मनाली
हिमाचल प्रदेश का सबसे जाना माना प्रसिद्ध हिल स्टेशन मनाली जहाँ हर साल लाखों लोगो की भीड़ लगी ही रहती हैं। यह हिल स्टेशन दिल्ली से सिर्फ 10 घंटे की दुरी पर पड़ता हैं। हिमालय की गोद में बसा यह मनाली में आपको सूंदर सूंदर नज़ारे, बर्फीली वादियां, स्नो फॉल देखने को मिलेंगे।
ऋषिकेश
ऋषिकेश जिसे योग की नगरी भी कहाँ जाता हैं। उत्तराखंड में स्थित यह शहर आपके मन को शांति देने के साथ साथ यहाँ की पॉजिटिव एनर्जी आपको सुकून भी देंगी। यहाँ आप ऋषिकेश में बहुत सारी जगह में घूमने के साथ साथ, ध्यान और योग का मजा भी ले सकते हैं।
शिमला
मनाली के बाद शिमला पर्यटक के बीच बेहद ही फेमस हिल स्टेशन में से एक हैं। दिल्ली से सिर्फ 400 किमी की दूरी में स्थित यह हिल स्टेशन कपल के लिए परफेक्ट टूरिस्ट प्लेस हैं। यदि आप नई मैरिड कपल हैं तो इस जगह में अपना हनीमून मनाने जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें