IRCTC TOUR: 1178 रुपये में 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, स्पेशल ट्रेन का ऐलान; रहना-खाना सब फ्री, जानें डिटेल्स
Indian Railways: अगर आप गर्मी की छुट्टियों में ज्योतिर्लिंगों के दर्शन की योजना बना रहे हैं, तो IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है। इस टूर में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे।
यह टूर पैकेज 26 जून से 8 जुलाई 2024 तक चलेगा। जिसमें विभिन्न श्रेणियों में कुल 767 बर्थ हैं, जिनमें सेकेंड एसी में 49 सीटें, थर्ड एसी70 सीटें और स्लीपर क्लास 648 सीटें शामिल हैं, आइए जानते है इस टूर पैकेज के बारें में।
टूर पैकेज डिटेल्स
इस टूर पैकेज में यात्रियों को गोरखपुर, कप्तानगंज, थावे, सिवान, छपरा, बनारस, प्रयागराज, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी, ललितपुर और बीना जैसे स्टेशनों से चढ़ने और उतरने की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही इस यात्रा में नाश्ता, दोपहर और रात का खाना, तथा लोकल ट्रैवल के लिए बसों की सुविधा शामिल है।
क्या होगा किराया
इस टूर पैकेज में विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग किराया है। इकोनॉमी क्लास (स्लीपर क्लास) का किराया प्रति व्यक्ति ₹24300 और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) के लिए ₹22850 है। इसमें स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, नॉन एसी होटलों में ठहरने और नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा शामिल है।
स्टैंडर्ड क्लास (थर्ड एसी) का किराया प्रति व्यक्ति ₹40600 और प्रति बच्चे के लिए ₹38900 है। इसमें थर्ड एसी ट्रेन यात्रा, एसी होटलों में ठहरने और नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा दी जाती है। कम्फर्ट क्लास (सेकेंड एसी) का किराया प्रति व्यक्ति ₹53800 और प्रति बच्चे के लिए ₹51730 है, जिसमें सेकेंड एसी ट्रेन यात्रा, एसी होटलों में ठहरने और एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा शामिल है।
बुकिंग प्रक्रिया
IRCTC के उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा के अनुसार, इस टूर पैकेज के लिए LTC और EMI की सुविधा भी उपलब्ध है, जो ₹1178 प्रतिमाह से शुरू होती है। बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी और IRCTC की वेबसाइट या पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित कार्यालय से की जा सकती है।
अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए गोरखपुर, लखनऊ, प्रयागराज जं, कानपुर, ग्वालियर, झांसी, वाराणसी, आगरा और मथुरा के मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। EMI की सुविधा IRCTC पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी और गैर सरकारी बैंकों से ली जा सकती है।
बुकिंग के लिए IRCTC की वेबसाइट या निम्नलिखित मोबाइल नंबरों पर संपर्क करें-
- गोरखपुर: 8595924273, 8294814463, 8874982530
- लखनऊ: 9506890926, 8708785824, 8287930913
- प्रयागराज जं: 8287930935, 8595924294
- कानपुर: 8595924298, 8287930930
- ग्वालियर: 8595924299
- झांसी: 8595924291, 8595924300
- वाराणसी: 8595924274, 8287930937
- आगरा: 8287930916, 7906870378
- मथुरा: 8171606123