भीड़ से कोसों दूर यह है उत्तराखंड में स्थित बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन, गजब है यहाँ की शांति!

गर्मियों के दौरान आमतौर पर हर हिल स्टेशन पर काफी ज्यादा टूरिस्ट पहुंचे होते है, अगर आप किसी भी बड़े हिल स्टेशन जैसे शिमला, मनाली या नैनीताल की यात्रा करते है तो आपको शांत नहीं बल्कि सिर्फ भीड़ देखने को ही मिलेगा।

ऐसे में अगर आप किसी बेहद ही शांत और प्रकीर्ति के करीब जाकर किसी हिल स्टेशन में अपनी छुट्टियां बिताना चाहते है तो आज का यह पोस्ट आपके लिए है। आज हम आपको उत्तराखंड में स्थित एक ऐसे ही जगह के बारे में बताने जा रहे है।

ये भी पढ़ें: भारत में बसा है यह “मिनी फ्रांस”, देश में रहते हुए आएगी विदेश वाली फीलिंग; देखें तस्वीरें

तो हम बात कर रहे है रानीखेत के बारे में, रानीखेत के भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित एक बहुत ही पॉपुलर हिल स्टेशन है। यहाँ के ऊंचे देवदार के पेड़ ऊंचे-ऊंचे  पेड़ों से घिरा रानीखेत के बेहद ही आकर्षक हिल स्टेशन बन चुका है। आज हम आपको  रानीखेत में स्थित बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन के बारें में बताएंगे।

झूला देवी मंदिर, रानीखेत

झूला देवी मंदिर जिसे घंटी वाला मंदिर के नाम से भी जाना जाता हैं। इस मंदिर का निर्माण जंगली जानवरों द्वारा उत्पीड़न से मुक्त कराने के लिए और मां दुर्गा की कृपा बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया था। यह मंदिर माँ दुर्गा को समर्पित है और यहाँ ऐसी मान्यता है की जो भी यहाँ घंटी बांधता है उसकी इच्छा माता जरूर पूरी करती है।

बिनसर महादेव

देवदार के घने जंगलों के बीचों बीच पानी के झरने के साथ रानीखेत से 19 किलोमीटर की दूरी पर बने भोलेनाथ को समर्पित मंदिर है जिसे रानी खेत में घूमने के लिए सबसे प्रसिद्ध स्थान माना जाता है।

ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर में वैकुंठ चतुर्दशी के एक दिन दिए जलाने बच्चे की मनोकामना पूरी हो सकती थी और निसंतान दंपत्ति रानीखेत छुट्टी के दौरान इस मंदिर में दर्शन करना नहीं भूलते हैं।

गोल्फ कोर्स, रानीखेत

गोल्फ कोर्स रानीखेत अल्मोड़ा रोड से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। यह मखमली घास से भरा गोल्फ कोर्स गुलमर्ग गोल्फ कोर्स के बाद दूसरा सबसे बड़ा गोल्फ खेलने का मैदान है

जिसकी खूबसूरती के दीवाने सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। साथ ही जब अपने वहां या फिर टैक्सी के साथ यहाँ पहुँचते हैं तो दोनों और घास के मैदानों के बीच बानी सड़क ही एक बेहतरीन नज़ारा पेश करने के लिए काफी रहती है।

रानी झील, रानीखेत 

रानीखेत में स्थित यह रानी झील बेहद ही खूबसूरत झील हैं। प्राकृतिक सुंदरता से घिरी इस मानवनिर्मित झील का निर्माण कुछ वर्षो पहले ही किया गया था। यहाँ पर आप बोटिंग कर सकते हैं। खुद के साथ समय बिता सकते हैं।

इन सब जगह के अलावा यह बहुत सारी घूमने की जगह जैसे  कालिका मंदिर, तारिखेत गांव, सनसेट पॉइंट, बिनसर महादेव मंदिर, भालू डैम आदि। तो अगर आप इस सीजन में किसी शांति भरे खूबसूरत पर जाना चाहते हैं तो रानीखेत जाने का प्लान बना ही लीजिये।

Credit: tripnight.com

ये भी पढ़ें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *