Patna Metro Map: इन 26 स्टेशनों पर रुकेगी पटना मेट्रो, देखिए पूरा रूट; इस तारीख से होगी शुरुआत

बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो का काम काफी तेजी से चल रहा है, कई स्टेशन बनकर भी तैयार हो गए है। रूट के साथ साथ अब मेट्रो के स्टेशनों की रूप-रेखा कैसे होगी इस दिशा में काम चल रहा है।

ऐसे में बहुत से लोगों को नहीं पता है कि आखिर पटना मेट्रो का रूट है क्या और पटना मेट्रो में कितने और कौन कौन से स्टेशन होंगे। तो चलिए आज हम आपको इसी के बारे में बताते है विस्तार से –

ये भी पढ़ें: चीन में नहीं बिहार में है दुनिया का सबसे खूबसूरत गिलास ब्रिज, खड़े होते ही थम जाती हैं लोगों की सांसें

कुल 26 स्टेशन होंगे

पटना मेट्रो में दोनों तरह से मेट्रो का सञ्चालन होगा जिसमें कुछ रोड एलिवेटेड तो कुछ भूमिगत होंगे। स्टेशन भी कुछ इसी तरह से होगा जहाँ 13 अंडरग्राउंड और 13 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन होंगे।

पटना मेट्रो के लिए कुल 26 स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है, ये सभी स्टेशन फेज 1 तहत बनाए जा रहे है। पहले फेज में कुल कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं। पहला कॉरिडोर दानापुर से खेमणिचक तक जाएगा, जिसकी लंबाई करीब 18 किलोमीटर होगी जबकि दूसरा कॉरिडोर पटना जंक्शन से पाटलीपुत्र बस टर्मिनल तक का होगा जो 14 किलोमीटर का होगा।

कॉरिडोर-1 में कुल 14 मेट्रो स्टेशन होंगे, जिसमें से 8 एलिवेटेड और 6 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन होंगे। वहीं दूसरे कॉरिडोर में कुल 12 मेट्रो स्टेशन तैयार किए जाएंगे, जिसमें पांच एलिवेटेड और 6 अंडरग्राउंड होंगे।

पटना मेट्रो स्टेशन लिस्ट

कॉरिडोर – 1

  1. Danapur Cantonment
  2. Saguna More
  3. RPS More
  4. Patliputra (formerly IAS Colony)
  5. Rukanpura
  6. Raja Bazar
  7. Patna Zoo
  8. Vikas Bhawan
  9. Vidyut Bhawan
  10. Patna Junction (Interchange)
  11. Mithapur
  12. Ramkrishna Nagar
  13. Jaganpur
  14. Khemni Chak

कॉरिडोर – 2

  1. Patna Junction (Interchange)
  2. Akashvani
  3. Gandhi Maidan,
  4. PMCH,
  5. Patna University,
  6. Moin Ul Haq Stadium,
  7. Rajendra Nagar,
  8. Malahi Pakri,
  9. Khemni Chak (interchange),
  10. Bhoothnath,
  11. Zero Mile
  12. New ISBT

पटना मेट्रो रूट मैप

सामने आया डेट

डीएमआरसी के अधिकारियों के मुताबिक पहले कॉरिडोर-2 की शुरुआत होगी, जो कि 2027 के जनवरी महीने तक शुरू हो जाएगी। इस वक्त अंडरग्राउंड टनल तैयार किये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *