मसूरी, नैनीताल नहीं बल्कि भीड़ से दूर ये शहर है उत्तराखंड का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन!

उत्तराखंड के फेमस हिल स्टेशन में घूमने की बात करें तो सबसे पहले नैनीताल, मसूरी का नाम आता हैं। इन हिल स्टेशन में आपको हर समय भीड़ देखने को ही मिलती हैं।

इन टूरिस्ट प्लेसिस पर लोगों की बढ़ती हुई संख्या और भीड़-भाड़ में कहीं ना कहीं घुम्मकड़ों के मजे को प्रभावित करता हैं। इसलिए लोग किसी शांत और सुकून वाली जगह की हमेशा तलाश में रहते हैं।

ऐसे मैं आज आपको बेहद खूबसूरत शहर के बारे में के बारे में बताने जा रहा हूं जो कि उत्तराखंड में है जहां पहुंच कर अपनी लाइफ की सारी टेंशन को भूल जाओगे तो हम बात कर रहे हैं लेंसडाउन के बारे में।

ये भी पढ़ें :  जून में बना रहे है घूमने का प्लान, भारत के इन 6 जगहों से बेहतर कुछ नहीं!

लैंसडाउन जाने का सही समय

आपको बता दें कि जाने के लिए पूरा साल ही बेस्ट सीजन होता है नवंबर से फरवरी तक यह बहुत ठंड होती है इस समय यहाँ का टेंप्रेचर जीरो डिग्री के नीचे चला जाता है।

गर्मियों में यह मौसम सुहाना होता है और टेंप्रेचर 25 जग़ह तक जाता है। इसके साथ ही बारिशों के मौसम में यहां की खूबसूरती का नजारा बेहद ही अद्भुत होता हैं। लेकिन इस टाइम यह भूस्खलन का खतरा ज्यादा होता है।

लैंसडाउन कैसे पहुंचे

ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों के लिए लैंसडाउन का निकटतम रेलवे स्टेशन कोटद्वार है जिसकी यहां से दूरी 40 किलोमीटर है कोटद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद आप लेंसडाउन के लिए कैब या टैक्सी ले सकते हो।

अगर फ्लाइट से जाना चाहते हो तो यहां का निकटतम हवाई अड्डा देहरादून है जिसकी यहां से दूरी डेढ़ सौ किलोमीटर है। देहरादून हवाई अड्डे पहुंचने के बाद पब्लिक ट्रांसपोर्ट या टैक्सी के माध्यम से लेंसडाउन पहुंच सकते हो।

इसके अलावा आप बस से जाना चाहते है तो लेंसडाउन पहुंचने का बेस्ट तरीका बाय रोड है। दिल्ली से लेंसडाउन का डिस्टेंस सिर्फ 280 किलोमीटर हैं। जो कि 6 से 7 घंटे के सफर में आसानी से यहाँ पहुंच सकते हैं। 

रुकने के लिए होटल

लैंसडौन में ठहरने के लिए होटल, रिसोर्ट और गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस भी उपलब्ध है।आप अपनी सुविधा और बजट के हिसाब से इनमें से चयन कर सकते हो। यहां का प्राइवेट होटल 2000 से 4000 में मिल जाएगा।

लेंस डाउन में घूमने की जग़ह

लेंस डाउन में आपको घूमने के लिए ढेर सारी जगह देखने को मिल जाएगी। आइए देखते हैं इन जग़ह के बारें में-

टिप इन टॉप पॉइंट

टिप-इन-टॉप पॉइंट से  पूरा लेंसडाउन  की मनमोहक दृश्य देखने को मिलता है यहां से आपको चुकंबरा और त्रिशूल के बर्फ से ढके हुए पर्वतों को भी देखा जा सकता है। इसके साथ ही यहाँ से सनराइज और सनसेट के खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं। इसका एंट्री टिकट 20 रूपए का है और यहाँ आप आराम से 1-2 घंटे सामने के शानदार नज़ारे के साथ बिता सकते हैं।

ताड़केश्वर महादेव मंदिर

यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है जो कि लेंस डाउन से 38 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पहाड़ी रास्तों से होते हुए इस मंदिर तक जाने का रास्ता बहुत ही सुंदर है। यह मंदिर हिंदू आस्था का बड़ा केंद्र है और इसे प्राचीन सिद्ध पीठों में गिना जाता है।

भुल्ला ताल

भुल्ला ताल एक छोटी सी खूबसूरत झील है यहां पर आप वोटिंग के मजे भी ले सकते हैं भुल्लाताल लेंसडाउन शहर के केंद्र से सिर्फ एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। भुल्ला ताल का रख रखाव भी भारतीय सेना द्वारा किया जाता है।

सेंट मैरी चर्च

यह चर्च टिप एंड टॉप पॉइंट से छह सौ मीटर की दूरी पर है। यह अपने खूबसूरत दीवारों और रंगीन ग्लास की खिड़कियों के लिए टूरिस्ट के बीच में काफी प्रसिद्ध है चीड़ और देवदार के पेड़ों से घिरा हुआ है चर्च बहुत सुंदर दृश्य प्रदान करता है।

भीम पकोड़ा

भीम पकोड़ा लैंसडाउन की आश्चर्यजनक जगह है इस जगह पर टूरिस्ट दो पत्थरो को एक दूसरे के ऊपर संतुलन में रखे देख सकते हैं ऊपर वाले पत्थर को एक उंगली से हिलाया जा सकता है। लेकिन दोनों हाथों से धक्का देने के बाद भी कभी नीचे नहीं गिराया जा सकता है।

और इन सभी जगहों के बाद भी , लैंसडाउन में प्रकृति की वादियों के बीच सैर करना एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है।

ये भी पढ़ें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *