5000 रुपये लेकर निकल जाइए 5 जगहों की शानदार ट्रिप पर, खूबसूरती ऐसी कि आने का मन नहीं करेगा

गर्मी का मौसम आते ही बच्चों की स्कूल छुट्टियां शुरू हो जाती हैं। इस समय बच्चे अपने माता- पिता से घूमने जाने की जिद करते हैं। ऐसे में बात आ जाती हैं बजट की। वैसे तो ज्यादातर लोग घूमने के शौकीन होते हैं लेकिन महंगी ट्रिप होने की वजह से उन्हें मन को मारना पड़ता पड़ता हैं।

पर बच्चे तो बच्चें हैं उनकी ज़िद के आगे माता- पिता को उनकी डिमांड्स को पूरी ही करना पड़ता हैं। ऐसे में आप हमारी बताई हुई जगह में जाकर कम खर्चे में भी अपने परिवार के साथ मजेदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: जून में कर रहे है घूमने की प्लानिंग, ये 7 जगहों को जरूर कर लें शामिल; खूबसूरती मन मोह लेगी

ऋषिकेश

यह अपने राफ्टिंग जैसी एक्टिविटीज से लेकर पवित्र गंगा नदी के लिए ऋषिकेश एडवेंचर्स लवर्स के लिए एक परफेक्ट प्लेस में से एक हैं। यह दिल्ली से सिर्फ 229 किमी की दूरी पर है। यहां के लिए बस बहुत आसानी से मिल जाती हैं।

इसके अलावा अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं तो यहां से लेकर 200 से लेकर 1400 रुपए तक ट्रेन की टिकट मिल जाती हैं। इसके साथ ही यह पर्यटकों के रुकने के लिए बहुत सारे आश्रम की सुविधा हैं जो आपको 1000 रुपए में मिल जाएंगे।

कसौली

अगर आप वीकेंड के लिए किसी खूबसूरत हिल स्टेशन का आनंद लेना चाहते हैं तो आप कसौली जा सकते हैं।  यहां ठहरने के लिए कई सस्ते होटल मिल जाएंगे जिसका किराया 1000 रुपए से शुरू होगा। यहाँ पर घूमने का खर्चा आपको 5000 रुपए से भी कम का आएगा।

लैंसडाउन 

लेंस डाउन एक छोटा सा शांत और खूबसूरत शहर हैं। यह दिल्ली से सिर्फ 250 किमी की दूरी पर स्थित हैं। यह पर पहुंचने सबसे अच्छा तरीका हैं की आप कोटद्वार से बस से इसका सफर करें। कोटद्वार से लेंस डाउन की दूरी 50 किमी हैं। यहाँ से आप लोकल  बस पकड़कर लेंस डाउन पहुंच सकते हैं।

यहाँ रुकने के लिए आपको 1500 रुपए में कमरे मिल जाते हैं। यहाँ पर भी आपको घूमने के लिए आपको 5000 रुपए से भी कम में आएगा।

वृन्दावन

भगवान् कृष्णा की नगरी वृन्दावन भी घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक हैं। यह पर मंदिर घूमने के अलावा भी देखने के लिए बहुत कुछ हैं। यदि आपको इतिहाल में रूचि हैं तो यहाँ आपको कई आकर्षक जगह देखने को मिलेगी।

इस पावन जगह में देश- विदेश से यात्री भगवान् के दर्शन करने और उनकी नगरी घूमने के लिए आते हैं। यहाँ पर होटल में रुकने का किराया 600 रुपए के आसपास मिल जाता हैं।

बिनसर

यह खूबसूरत जगह दिल्ली से कम से कम 9 घंटे की दूरी में स्थित हैं। बिनसर अपनी वाइल्ड लाइफ सेन्टुअरी के लिए जाना जाता हैं। यहाँ से पहुंचने के लिए आप दिल्ली से काठगोदाम के लिए ट्रेन ले सकते हैं। जिसका खर्च 2000 रुपए से कम का आएगा।

कसोल

कसोल अपनी प्राकृतिक सुन्दर और ट्रेकिंग के लिए जाना जाता हैं। इस शानदार हिल स्टेशन का लुफ्त लेने दूर-दूर से पर्यटक यहाँ आते हैं। यहाँ के बार और रेस्ट्रोरेन्ट आपको गोवा की याद दिलाएंगे। यहाँ पर भी घूमने का खर्च 5000 रुपए से कम में आ जाता हैं।

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *