जिंदगी में एक बार जरूर करें भारत के इन 5 ट्रेनों का सफर, खूबसूरती और नजारे मन मोह लेगी

अक्सर हम कही आने जाने या दूर के सफर में ट्रेन से जरूर सफर करते हैं। दूर की यात्रा में ट्रेन सही यातायात का साधन होता हैं क्योकि यह कम खर्चा के साथ साथ आरामदायक भी होता हैं।

पर्यटक के लिए भी कोई भी ट्रिप या घूमने के प्लान बन जाए तो वो भी ट्रेन से ही सफर करने में कम्फर्टेबल रहते हैं। यदि आप भी घूमने के शौकीन हैं तो ऐसे में आज में आपको ऐसी 5 ट्रेन के बारें में बताउंगी जिसमे आपको जिंदगी में एक बार तो जरूर बैठना चाहिए।

ये भी पढ़ें :  जून में बना रहे है घूमने का प्लान, भारत के इन 6 जगहों से बेहतर कुछ नहीं!

मुंबई से गोवा ट्रेन

यदि आप मुंबई से गोवा घूमने का प्लान बनाते हैं तो आपको कोकण रेलवे एक्सप्रेस से यात्रा करना चाहिए। क्योकि मुंबई से गोवा जाने के रस्ते के बीच आपको रास्ते में दूध सागर वॉटरफॉल देखने को मिलेगा। जिसे देखना किसी स्वर्ग जैसे नज़ारे से कम नहीं हैं क्योकि यहाँ का नजारा इतना ज्यादा खूबसूरत होता है, जिसे आप ताउम्र नहीं भूल पाएंगे।

इस दूध सागर को देखने के लिए बहुत से लोग मुंबई से गोवा का सफर करते हैं।

बनिहाल से बारामुला ट्रेन

यदि आप स्विजरलैंड जैसी वादियों को देखना चाहते हैं तो आपको बनिहाल से बारामूला तक ट्रेन का सफर जरूर करना चाहिए। ठंडी के समय यहाँ ठण्ड के कारण बर्फ गिरती हैं तो ट्रेन से सफर करते समय आपको स्विजरलैंड जैसा नजारा देखने को मिलता हैं। इस रूट पर सफर करने के लिए हजारों टूरिस्ट पहुंचते हैं।

जैसलमेर टू जोधपुर ट्रेन

यदि आप दुबई जैसी फीलिंग का मजा लेना चाहते हैं तो जैसलमेर से जोधपुर ट्रेन की यात्रा करे। इस ट्रेन के सफर में आपको चारो तरफ रेगिस्तान नजर आएगा। जिसे देखकर आपको लगेगा की आप दुबई की सैर कर रहे हो।

ऊटी टॉय ट्रेन

यदि आप ऊंचे ऊंचे पहाड़ और हरियाली देखने के शौकीन हैं तो आपको ऊटी टॉय ट्रेन में सफर जरूर करना चाहिए। इस ट्रेन में सफर करते दौरान आपको चाय के बागान की हरियाली के साथ साथ आसमान को छूटे पहाड़ देखने को मिलेंगे।

मंडपम से श्रीरामेश्वरम ट्रेन

यदि आप समुन्द्र का नजारा देखना चाहते है तो आपको मंडप्पन से श्रीरामेश्वरम ट्रेन का सफर जरूर करना चाहिए। मंडप्पन से श्रीरामेश्वर जाने वाली ट्रेन के रेलवे ट्रैक का काफी हिस्सा समंदर के ऊपर से होकर गुजरता है। ऊपर से देखने पर इसका नजारा बेहद ही सूंदर दिखाई देता हैं।

ये भी पढ़ें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *