ग्रेटर नोएडा में रहते है तो कर लीजिए प्लानिंग, ये है पास में स्थित सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन! आपने घूमा क्या?
इन दिनों भारत के लगभग हर राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है, दिल्ली के आसपास के इलाके में तो हीटवेव ऐसी है की बिना AC रहना मुश्किल हो गया है। ऐसे में बहुत से लोग इस गर्मी से स्केप करने के लिए कही का ट्रिप प्लान करते है और खासतौर से किसी हिल स्टेशन का ट्रिप प्लान करते है।
ऐसे में अगर आप भी नॉएडा या इसके आसपास के इलाके में रहते है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है क्योंकि हम बात कर रहे है 5 ऐसे बेहतरीन जगहों की जो कि नॉएडा के पास है और यहाँ का ट्रिप आप केवल 2-3 दिन में ही पूरा कर सकते है। तो चलिए जानते है एक एक करके विस्तार से –
ये भी पढ़ें: दक्षिण के भारत के इन हिल स्टेशन के सामने फीका है मसूरी-मनाली, देखिए यहाँ की खूबसूरती
1) लैंसडाउन, उत्तराखंड
लिस्ट की शुरुआत ग्रेटर नोएडा से मात्र 260 किलोमीटर की दूरी पर स्थित उत्तराखंड के एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन के साथ जिसका नाम है लैंसडाउन, यह एक कम भीड़ भाड़ वाला जगह है जहाँ आप सुकून से अपना वक्त बिता सकते है।
यहाँ की हसीन वादियां और खुला आसमां देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। ओक और देवदार के जंगलों से घिरा हुआ लैंसडाउन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। लैंसडाउन समुद्र तल से करीब 1700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। अगर आप अभी तक लैंसडाउन घूमने नहीं गए हैं तो जरूर जाएं।
2) नैनीताल, उत्तराखंड
अगर आप कुमाऊं में घूमने की प्लानिंग कर रहे है तो ग्रेटर नोएडा से लगभग 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नैनीताल जो एक बेहद ही लोकप्रिय हिल स्टेशन है।
गर्मियों के दौरान नैनीताल में बहुत ही ज्यादा भीड़ होती है और यहाँ का मौसम गर्मियों में घूमने के लिए बिलकुल अनुकूल रहता है। आप अपने ट्रिप के दौरान खूबसूरत नैनी झील, हरी-भरी पहाड़ियों और शांत वातावरण को करीब से देख पाएंगे।
3) भीमताल, उत्तराखंड
आप उत्तराखंड के नैनीताल शहर से सिर्फ 22 किमी की दुरी पर स्थित बेहद ही खूबसूरत जगह भीमताल की भी सैर कर सकते हैं। यह ग्रेटर नोएडा से लगभग 325 किलोमीटर दूर है।
यह शहर की चकाचोंध और भीड़ से दूर ओफ्फबाट डेस्टिनेशन हैं। जहाँ आप शांत माहौल और प्रकृति के नजारो को पास से महसूस कर सकते हैं। इसके साथ ही आप झील में बोटिंग का आनंद उठा सकते हैं।
4) रानीखेत, उत्तराखंड
यदि आपको हरियाली और बर्फीली वादियां का मजा लेना हैं तो आप उत्तराखंड में स्थित रानीखेत हिल स्टेशन को जरूर विजिट करें। यह अपने हरे-भरे बाग, फूलों से भरी घाटियाँ और हिमालय की बर्फीली चोटियाँ के कारण पर्यटकों के बीच काफी फेमस हैं। ग्रेटर नोएडा से इसकी दूरी लगभग 350 किलोमीटर है।
रानीखेत का चौबटिया गार्डन और झूला देवी मंदिर ख़ास आकर्षण केंद्र हैं। यह जगह अपने प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है।
5) कसौली, हिमाचल प्रदेश
कसौली, ग्रेटर नोएडा से लगभग 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह छोटा सा हिल स्टेशन अपनी औपनिवेशिक वास्तुकला, हरे-भरे जंगलों और ठंडी जलवायु के लिए प्रसिद्ध है। कसौली का मंकी पॉइंट, क्राइस्ट चर्च और गिल्बर्ट ट्रेल प्रमुख आकर्षण हैं। यह जगह परिवार और दोस्तों के साथ आरामदायक छुट्टियाँ बिताने के लिए आदर्श है।
तो ये सभी हिल स्टेशन ग्रेटर नोएडा से बेहद ही पास पड़ते हैं। यदि आप यहाँ से घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने के बजाय ऊपर बताए गए हिल स्टेशन में जरूर जाए।
ये भी पढ़ें
- जून की गर्मी में राहत पाने के लिए घूम आइए ये तीन ठिकाने, 10 हजार से कम का आएगा खर्च
- Vande Bharat: बदल गया रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का समय, इस दिन से नए टाइम-टेबल पर चलेगी गाड़ी