आपके सोच से भी ज्यादा खूबसूरत है “भारत का स्कॉटलैंड”, एक बार तो जरूर कीजिए घूमने की प्लानिंग; देखें खूबसूरती

रोजाना काम काज की दुनिया से थक कर हर व्यक्ति का मन करता हैं कि वह अपने फैमिली के साथ समय बिताए। और इन दिनों भीषण गर्मी पड़ने के कारण सभी काम काजी व्यक्ति की तो हालत ही ख़राब हो जाती हैं।

ऐसी स्थिति में हर कोई कही न कही घूमने की प्लानिंग करता है और अगर आप भी कही जाने की प्लानिंग कर रहे तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आपको भारत के स्कॉटलैंड की यात्रा पर लेकर जाने वाले है जहाँ आप अपने गर्मी की छुट्टी को एन्जॉय कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:आइए घूमते है भारत का मिनी अमेरिका! प्राकृतिक अजूबा देखने देश-विदेश से आते है पर्यटक 

कूर्ग हिल स्टेशन

हम बात कर रहे हैं कुर्ग हिल स्टेशन की जो साउथ इंडिया में स्थित  इंडिया का सबसे बेहतरीन और खूबसूरत हिल स्टेशनों में से हैं। यह हिल स्टेशन अपने खूबसूरत मौसम, हरे- भरे पहाड़, सुगंधित मसालों और कॉफी के बागानों के लिए भी मशहूर है। यह हिल स्टेशन भारत का सबसे ज्यादा कॉफ़ी बनाने वाला शहर भी हैं।

एक्टिविटीज का भी लें सकते मजा

यहां पर आप एडवेंचर एक्टिविटीज जैसे ग्राफ्टिंग और ट्रैकिंग का भी मजा ले सकते हैं। इस हिल स्टेशन में पर्यटक दूर दूर से यहाँ की प्रकृति का आनंद लेने आते हैं। यदि आप शहर की भीड़ भाड़ वाली दुनिया से कही दूर शांत माहौल में रहना चाहते हैं। इस हिल स्टेशन में जरूर आए।

यहां सुबह की ओस से ढके जंगल, धुंध से घिरी घाटियां, दूर तक फैले कॉफी के बागान और कावेरी नदी का तट आपको भीतर से तरोताजगी से भर देगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by coorg updates (@coorg_updates)

घूमने के लिए हैं ढेर सारी जगह

कूर्ग हिल स्टेशन में आप भगवान् शिव जी का 1820 में निर्मित  यहाँ का सबसे पुराना ओंकारेश्वर मंदिर में घूम सकते हैं इसके साथ ही आप ब्रह्मगिरी वन्यजीव अभयारण्य की सैर कर सकते हैं। जहाँ आप विभिन्न प्रकार के जीव और जंतुओं को देख सकते हैं। कूर्ग में सैलानी पडी इग्गुथप्पा मंदिर और भांगंडेश्वर मंदिर के दर्शन कर सकते हैं।

इसके अलावा आप भगमंदला, तालकावेरी, निसर्ग धाम, दुबेरे, अब्बे वॉटर फॉल, इरुप्पू वॉटर फॉल और नागरहोल नेशनल पार्क घूम सकते हैं। पुष्पगिरि और ब्रह्मगिरी ट्रैकिंग के लिए फेमस हैं। यहाँ मौजूद एलीफैंट कैंप में भी जाकर आप कुछ वक्त बिता सकते है।

कैसे पहुंचे कुर्ग

क्रूज जाने के लिए सबसे नजदीकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंगलुरु हैं। जो कि कुर्ग से 265 किमी दूर हैं। इसके साथ ही यदि आप ट्रेन से जाना चाहते हैं तो आप मैसूर तक ट्रेन से जा सकते हैं। यहाँ से कुर्ग सिर्फ 95 किमी दूर हैं।

ये भी पढ़ें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *