मनाली से 25 किलोमीटर दूर इस गांव में बस्ता है जन्नत, आज भी है एक सीक्रेट हिल स्टेशन
मनाली भारत के सबसे टॉप हिल स्टेशन में गिना जाता है और यही वजह है कि पूरे साल आपको मनाली में टूरिस्ट देखने को मिल जाता है और खासतौर से जैसे ही ठण्ड का मौसम आता है बर्फ के मजे लेने के लिए यहाँ टूरिस्ट की भीड़ लग जाती है।
अब पहली बार के लिए तो आपको यह जगह बहुत अच्छी लग सकती है लेकिन बार बार वही टूरिस्ट के भीड़ से आप ऊब सकते है, ऐसे आज हम आपको एक ऐसे जगह के बारे में बताने जा रहे है जहाँ आपको मनाली के ट्रिप में जरूर जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें: जून में बना रहे है घूमने का प्लान, भारत के इन 6 जगहों से बेहतर कुछ नहीं!
हम बात कर रहे है मनाली से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक छोटे से गांव के बारे में जो कि अपने खूबसूरत नजरों के लिए जन्नत माना जाता है। इस जगह का नाम गुलाबा है।
बता दे कि गुलाबा लेह-मनाली नेशनल हाइवे पर रोहतांग पास के रास्ते में स्थित है जो कि कश्मीर के राजा गुलाब सिंह के नाम पर रखा गया है। गुलाबा गांव का प्राकृतिक नजारा हर साल बड़ी संख्या में पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है।
View this post on Instagram
यह जगह इतनी खूबसूरत है कि यहाँ फ़िल्में भी शूट हो चुकी है, यहाँ “ये जवानी है दीवानी” फिल्म शूट हुई थी जिसके बाद से यह गाँव और भी ज्यादा फेमस हो गया है।
गांव खूबसूरत बर्फ से ढके पहाड़ों और हरे-भरे घास के मैदानों के बीच बसा हुआ है और यहाँ से ब्यास नदी भी गुजरती है जिस वजह से यहाँ की सुंदरता और भी बढ़ जाती है।
अगर आप कुछ एक्टिविटीज का आनंद उठाना चाहते है तो वह भी यहाँ कर सकते है, यहां स्कीइंग, ट्रेकिंग और हाइकिंग के साथ-साथ पैराग्लाइडिंग और स्नो-स्कूटर राइडिंग जैसी कुछ प्रमुख एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं।
आप गुलाबा में पहुंचकर वहाँ के लोकल कम्युनिटी के साथ भी बातचीत कर सकते है और उनके रहन सेहन और यहाँ के संस्कृति को करीब से जान और समझ सकते है। आप निश्चित ही अपने आप को किसी अन्य दुनिया में अपने आप को महसूस करेंगे।
View this post on Instagram
कैंपिंग लवर्स के बीच भी यह जगह काफी लोक्रपिय है, गुलाबा गांव में ऐसे कई इलाके हैं जहां आप कैंपिंग का मजा ले सकते हैं। कुल मिलकर गुलाबा आपको प्रकृति के करीब होने का एहसास दिलाता है।
मनाली से गुलाबा मात्र 25 किलोमीटर दूरी पर ही स्थित है, यहां जीप कार बहुत चलती हैं जिसको हायर कर आप आसानी से गुलाबा पहुंच सकते है। आप चाहे तो शेयरिंग टैक्सी से भी यहाँ तक सस्ते में पहुंच सकते है।