जून में बना रहे है घूमने का प्लान, भारत के इन 6 जगहों से बेहतर कुछ नहीं!

Best Places To Visit In June: जून का महीना भारत के अधिकांश हिस्सों में गर्मियों का होता है, और स्कूलों में भी छुट्टियां रहती है। ऐसे में इस मौसम में लोग छुट्टियां मनाने कही न कही घूमने के लिए जाते है।

ऐसे में अगर आप भी इस मौसम में कही जाने की प्लानिंग कर रहे है तो आज हम आपको कुछ 6 ऐसे जगहों के बारे में बताने जा रहे है जहाँ आप जून के महीने में घूमने के लिए जा सकते है –

ये भी पढ़ें: भारत में घूमने जाने का बना रहे है तो जान लें इन जगहों जरूरी है परमिट? बिना परमिशन नहीं जा सकते हैं आप

मनाली, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली भारत के सबसे पॉपुलर हिल स्टेशन में से एक है, हिमालय की गोद में बसा यह जगह अपने बेहद ही खूबसूरत वादियों के लिए जाना जाता है।

जून के मौसम में भी यहाँ का वातावरण आपको बहुत ही सुहाना मिलता है, आप यहां रोहतांग दर्रे की खूबसूरती देख सकते हैं, रिवर राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं, या फिर हिमालय की वादियों में ट्रैकिंग का आनंद उठा सकते हैं।

मुनस्यारी, उत्तरखण्ड

अगर आप किसी ऑफबीट लोकेशन पर जाना चाहते तो आपको उत्तराखंड के मुनस्यारी का ट्रिप जरूर प्लान करना चाहिए, यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है।

मुनस्यारी उत्तराखंड के पिथौरा जिले में स्थित एक छोटा सा हिल स्‍टेशन है जहाँ से आप ऊंचे पहाड़ और चोटियों के सुंदर नजारों का दीदार कर सकते है। यहाँ की खूबसूरती देखकर इसे मिनी कश्‍मीर कहा जाता है।

शिलांग, मेघालय

पूर्वोत्तर भारत में स्थित मेघालय की राजधानी शिलांग एक बेहद ही फेमस हिल्स स्टेशन है, ये देश का एक ऐसा पहला हिल स्टेशन है, जहां चारों तरफ से पहुंच सकते हैं। यहाँ की खूबसूरती देख लोग इसे भारत का स्‍कॉटलैंड भी कहते है।

कूनूर, तमिलनाडु

पहाड़ों से इतर अगर आप किसी हिल स्टेशन पर घूमना चाहते हैं तो कूनूर एक बेहतरीन विकल्प है, नीलगिरी पहाड़ियों में स्थित कूनूर हसीन चाय के बागानों और खूबसूरत झरनों के लिए जाना जाता है। जून में यहां का मौसम सुहाना होता है।

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल

नार्थ बंगाल में स्थित दार्जिलिंग एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, यह जगह अपने खूबसूरत चाय के बागानों, हिमालय के मनोरम दृश्यों और दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (टॉय ट्रेन) के लिए जाना जाता है

जून के दौरान जब मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी होती है आप यहाँ जाकर इस मौसम में भी ठंढ का एहसास कर सकते है। यहाँ आप टाइगर हिल, घुम मोनेस्ट्री, ज़ू और बतसिया लूप जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों का भी दौरा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: गर्मियों की छुट्टी पर मनाए इस मजेदार जगह पर वीकेंड, यादगार हो जाएगा सफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *