जून की गर्मी में राहत पाने के लिए घूम आइए ये तीन ठिकाने, 10 हजार से कम का आएगा खर्च

गर्मियां पड़ते ही शहरी लोग ठन्डे इलाके में जाने का प्लान बना लेते हैं लेकिन हर कोई बजट में रह कर ही करना चाहता हैं तो आइए आज आइए आपको ऐसे तीन ठिकानों से रूबरू कराते हैं, जहां आप महज 10 हजार रुपये खर्च करके पहुंच सकते हैं, और इस कड़ाके की पड़ने वाली भीषण गर्मी से दूर किसी ठन्डे इलाके का मजा उठा सकते हैं।

 दार्जिलिंग है सबसे अच्छी जगह

जून की गर्मी यदि आप कही घुमंने जाने का प्लान बना रहे हैं तो दार्जिलिंग सबसे बेस्ट जगह  हैं, इसके साथ ही आप महज 10 हजार रुपये खर्च करके यहां तीन से चार दिन बिता सकते हैं।

यदि आप दिल्ली से दार्जलिंग आने का प्लान कर रहे हैं तो ट्रेन से यह आने के लिए आप करीब तीन हजार रुपये में आने-जाने का टिकट बुक कर सकते हैं। वही रहने के लिए होटल का खर्चा 2000-3000 और खाने- पीने और घूमने का खर्चा 4000 के बीच में हो जाएगा।

 

दार्जलिंग में घूमने की जगह

यदि आप यहाँ आने का प्लान कर रहे है तो सबसे पहले आप मिरिक और पशुपति घूमने के लिए जा सकते हैं, जो नेपाल के बॉर्डर पर स्थित है। इसके साथ ही  बतासिया लूप, टाइगर हिल और यिगा चोलंग बौद्ध मठ जैसी जगह का भी मजा ले सकते हैं। राफ्टिंग जैसी एक्टिविटीज के लिए आप तीस्ता नदी में रिवर राफ्टिंग कर सकते हैं।

मुन्नार

केरला में स्थित मुन्नार बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन  हैं यहाँ पर चारों और हरियाली बड़े बड़े पहाड़ आपके मन को मोह लेंगी। मुन्नार में घूमने का सही समय जून से सितंबर का वक्त बेहद शानदार माना जाता है, इस समय यहाँ का मानसून की बात ही अलग होती हैं।

दिल्ली से मुन्नार जाने के लिए आपको एर्नाकुलम जंक्शन का टिकट लेना होगा। उसके बाद आप एर्नाकुलम से बस लेकर मुन्नार पहुंच सकते हैं. यह सफर करीब दो से ढाई घंटे में पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही रहने के लिए  मुन्नार में आपको बजट होटल मिल जाता है। इस तरह तीन-चार दिन के ट्रिप के लिए आपको करीब 10 हजार रुपये खर्च करने होंगे।

मुन्नार में घूमने की जगह

यदि आप मुन्नार घूमने जा रहे है तो मत्तुपेट्टी डैम, लॉकहार्ट टी पार्क, मीसापुलिमाला, चीयाप्पारा वॉटरफॉल्स आदि घूम सकते हैं।

धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश में स्थित धर्मशाला बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक हैं। यह टेड़े- मेढे रास्ते और पहाड़ बेहद ही खूबसूरत होते हैं। दिल्ली से धर्मशाला जाने के लिए आप बस से इसका सफर कर सकते हैं। धर्मशाला में आपकप अपने बजट के हिसाब से आसानी से होटल्स मिल जाते हैं। यहाँ पर रहने खाने घूमने का खर्चा 10 हजार के अंदर में ही हो जाता हैं।

ये भी पढ़ें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *