दिल्ली से मात्र एक घंटे दूर है यह पहाड़ी इलाका, पार्टनर के साथ आज ही प्लान करें वन डे ट्रिप
एकदम से बना घूमने-फिरने का प्लान कभी एक्साइटिंग होता है तो कभी सिर दर्द लेकिन अगर आप उन लोगों में शामिल है जो बहुत घुमक्कड़ है तो आज में आपको दिल्ली के पास मौजूद एक ऐसी जगह के बारें में बताने जा रही हूँ जो किसी हिल स्टेशन से कम नहीं हैं।
64 किलोमीटर हैं दूर
हम जिस शहर की बात कर रहे हैं वह हरियाणा में दिल्ली से सिर्फ 64 किमी की दुरी स्थित हैं। इस खूबसूरत शहर का नाम सोहना हैं जो एक शांत वातावरण और चहल पहल से दूर शहर हैं।
यदि आप शहर की भीड़-भाड़ भरी दुनिया से दूर अपनी थकन को मिटाना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए सबसे अच्छी जगह में से एक हैं।
खूबसूरत नजारा और झरने हैं शामिल
हरियाणा के इस खूबसूरत शहर सोहना में पहाड़ खूबसूरत झरने और यहाँ की वादियां आपको एक अलग ही सुकून ही मिलेगा। दिल्ली से पास होने के कारण अक्सर लोग यहां अपना वीकेंड मनाने आ जाया करें।
कैसे पहुंचे सोहना
सोहना शहर दिल्ली के बेहद ही करीब हैं जो गुड़गांव-अलवर राजमार्ग पर स्थित हैं। यहाँ पर जाने के लिए आप दिल्ली से किराए की टेक्सी लेकर जा सकते हैं या फिर खुद की बाइक से भी जा सकते हैं।
कोनसा समय हैं बेस्ट
सोहना में घूमने जाने के लिए सबसे बेस्ट समय सितम्बर से मई के बीच होता हैं। यदि आप यहाँ पर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इसी समय में जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें