ये हैं उत्तराखंड के 5 बेस्ट ऑफबीट टूरिस्ट डेस्टिनेशन, जून की छुट्टियों में बना सकते हैं प्लान
हिमालय की गोद में स्थित उत्तराखंड में बहुत ही सुंदर हिल स्टेशन हैं। यहाँ की शानदार वादियां, लेक, हिस्टोरिक केज, फॉरेस्ट और हर तरफ हुई नेचुरल ब्यूटी आपका मन को मोह लेती हैं। हर साल लाखों की संख्या में लोग उत्तराखंड में अपना वीकेंड मनाने के लिए आते हैं।
इसके साथ ही देवभूमि के नाम से फेमस उत्तराखंड में धार्मिक जगह भी हैं जैसे कि बद्रीनाथ,केदारनाथ, मुक्तेश्वर, हरिद्वार, ऋषिकेश और भी बहुत कुछ। गर्मी के दिनों में उत्तराखंड में बहुत से लोग अपना वीकेंड मनाने के लिए आते हैं।
इस टाइम में उत्तराखंड में बहुत ही भीड़ देखने को मिलती हैं। ऐसे में यदि आप भीड़- भाड़ वाली जगह में जाना पसंद नहीं करते हैं तो आज में आपको उत्तराखंड की कुछ ऐसी जगह के बारें में बताउंगी जहाँ भीड़ कम होने के साथ आपको शांत माहौल नेचुरल ब्यूटी महसूस करने मिलेगा।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के पास 4 कम भीड़ वाली पहाड़ी डेस्टिनेशन, शांति में बिताए अपना वेकेशन; खूबसूरती देखने लायक
धनौल्टी
धनोल्टी मसूरी के पास में स्थित बेहद ही खूबसूरत जगह है, यह शांति से अपनी हॉलीडेज बिताने के लिए ये एक बहुत अच्छी डेस्टिनेशन है। धनोल्टी अपनी नेचुरल ब्यूटी हरे भरे देवदार के पेड़ और यहां के सुहावने मौसम के लिए जाना जाता है। यहां
आने पर आप सबसे पहले धनोल्टी के इको पार्क में जा सकते हो।
यहां पर आपको एंट्री की टिकट भी लेनी होगी यहां पर आपको देवदार के पेड़ के साथ फॉरेस्ट का बहुत सुंदर व्यू देखने को मिल जाएगा आप यहां पर एक्स्ट्रा चार्जेस देकर एडवेंचर एक्टिविटीज भी एंजॉय कर सकते हो। धनोल्टी में आप पार्वती जी का फेमस सुरकंडा देवी टेंपल भी विजिट कर सकते हो, जहां तक पहुंचने के लिए आपको ट्रैक करना होगा।
यहां से नीचे आने पर आप धनोल्टी के फेमस पोटैटो गार्डन भी जा सकते हो विंटर में धनोल्टी में बर्फ होने की वजह से यहां की सुंदरता और ज्यादा निखर आती है। धनौल्टी घूमने के लिए बेस्ट मौसम दिसंबर से जून के बीच का माना जाता है।
लैंसडाउन
लैंसडाउन, उत्तराखंड में स्थित छोटा सा शहर जो बेहद ही खूबसूरत हैं यहाँ दिल्ली से मात्र 275 किलोमीटर दूर है। यह जगह कम भीड़ वाली हैं। जहा आपको चारो और हरियाली, और खूबसूरत मौसम देखने को मिलेगा।
चौकोरी
उत्तराखंड के पिछौरागढ़ जिले की बेरी नाग तहसील में स्थित, छोटा सा गांव चौकोरी हैं जहाँ के नज़ारे इतने सूंदर और खूबसूरत हैं कि यहाँ आकर ऐसा लगता हैं मानो आप किसी अलग दुनिया में आ गए हो।
यह दिल्ली से लगभग 494 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। चौकोरी मुख्य रूप से नंदा देवी और पंचाचूली जैसी हिमालय की ऊंची-ऊंची चोटियों के शानदार नजारों के लिए जाना जाता है।
कसौनी
उत्तराखंड में स्थित ये जगह बागेश्वर डिस्ट्रिक्ट में स्थित है। यहाँ आकर आपको हिमालयन नेचर के ब्यूटीफुल व्यू के साथ बहुत ही शांत वातावरण देखने को मिलेगा है। जो लोग प्रकृति को पास से महसूस करना चाहते हैं उनके लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं।
कसोनी के आसपास आपको घूमने के बहुत सारे प्लेस मिल जाते हैं जैसे कि टी गार्डन बैजनाथ मंदिर रुद्र हरी मंदिर इन प्लेसेस के साथ-साथ आप यहां पर ट्रैकिंग बायसाइकलिंग कैंपिंग रोक क्लाइंबिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हो।
दिल्ली से इस जगह की दूरी 416 किमी हैं।10 घंटे की ड्राइव में आप यहां पर पहुंच सकते हो।
चकराता
चकराता, उत्तराखंड की मोस्ट पीसफुल प्लेसेस में से एक है यहां आपको वातावरण एकदम स्वच्छ और पोल्यूशन फ्री देखने को मिल जाता है। ये जगह बहुत ही ब्यूटीफुल है और यहाँ पर आपको ज्यादा भीड़ भी देखने को नहीं मिलेगी।
यहां से आपको नेचर के बहुत अमेजिंग व्यूज दे देखने को मिल जाएंगे। यहाँ जाकर आप स्कीइंग एंड ट्रैकिंग जैसी एक्टिविटीज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
- हरियाणा की इन 5 जगहों पर बिताएं छुट्टियां, वीकेंड ट्रिप के लिए है परफेक्ट; यादगार बनेगी यात्रा
- यूं ही नहीं इस राज्य को कहते है “भगवान का घर”, इन जगहों को देख भूल जायेंगे सबकुछ
- मालदीव या बाली नहीं अपने भारत में स्थित है यह सबसे यूनिक रिसोर्ट, बन गया है रील और फोटोग्राफी का अड्डा