7000 रुपये लीजिए और घूम आइए भारत का मिनी स्विट्जरलैंड, गर्मियों की छुट्टियां बन जाएंगी यादगार

हिमाचल प्रदेश एक ऐसा स्टेट जो कि अभी नेचुरल ब्यूटी के कारण हर साल लाखों टूरिस्ट का केंद्र बना हुआ रहता हैं ।यहां की बर्फीली पहाड़ियां, ऊंचे- ऊंचे माउंटेन, नदी, झरना, मोनेस्ट्री और एडवेंचर एक्टिविटीज किसी भी तरह के टूरिस्ट के लिए एक परफेक्ट होलीडे डेस्टिनेशन है।

इस कारण गर्मियों में पर्यटकों की भीड़ हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय हिल स्टेशनों जैसे शिमला-मनाली पहुंचती है। लेकिन यदि आप भीड़-भाड़ वाले इलाके से दूर कही शांत जगह में जाना चाहते हैं तो धर्मशाला जैसे हिल स्टेशन को चुन सकते हैं। तो चलिए जानते हैं की आप धर्मशाला की सेर सिर्फ 7000 रुपए में कैसे कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : हिमाचल की 5 ऑफबीट जगहें जहाँ भीड़ नहीं सुकून है, शिमला-मनाली छोड़ यहाँ का बनाए प्लान

धर्मशाला

धर्मशाला हिमाचल प्रदेश का एक ऐसा हिल स्टेशन है जो कि अपने बुद्धिस कल्चर और सिनिक लैंडस्केप के वजह से फेमस है। 4800 फीट की ऊंचाई में स्थित धर्मशाला में आपको नेचुरल ब्यूटी और कल्चरल हेरिटेज का बहुत ही बढ़िया मिक्सर देखने को मिलता हैं। यहां पर आपको बहुत सारे तिब्बतन मॉन्क्स देखने के मिल जाते हैं।

दिल्ली से धर्मशाला का सफर

हिमाचल प्रदेश में स्थित धर्मशाला दिल्ली से मात्र 480 किमी की दूरी में  है, जहाँ जाने के लिए सड़क मार्ग से लगभग 9-10 घंटे का समय लग सकता है। और यदि आप ट्रेन से जाते हैं तो 12 घंटे का समय लगेगा।

ट्रेन से करें सफर

यदि आप कम बजट में धर्मशाला की सैर करना चाहते हैं तो ट्रेन से ही सफर करें।लेकिन आपको बता दें कि धर्मशाला में रेलवे स्टेशन नहीं हैं इसलिए आपको यहाँ के सबसे पास के रेलवे स्टेशन पंजाब का पठानकोट स्टेशन में आना होगा। पठानकोट पहुंच कर आप धर्मशाला के लिए आप में टेक्सी या बस से आगे की यात्रा कर सकते हैं।

कितना खर्चा आएगा

दिल्ली से पठानकोट आने के लिए आपको ट्रेन से स्लीपर कोच की टिकट 300 रुपए की मिल जाएगी। पठानकोट रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद धर्मशाला के लिए 600 रुपए में टेक्सी या बस का किराया लगेगा।

इसके बाद  यहाँ रुकने के लिए अच्छा होटल 1000 से 3000 रुपए के बीच में मिल जाएगा। इसके बाद खाने पिने का खर्चा 500 से 1000 रुपए के बीच में आएगा। इसके अलावा यदि आप धर्मशाला में घूमने के लिए बाइक या स्कूटी लेते हैं तो इसका किराया भी 500 से 1000 के बीच आएगा।

धर्मशाला के पर्यटन स्थल

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला पर्यटन स्थल में आप त्रियुंड हिल,सेंट जॉन इन द वाइल्डरनेस चर्च,युद्ध स्मारक,भागसूनाग ,मंदिर,ग्योतोमठ,करेली डल झील,कांगड़ा किला,भागसू झरना,दलाई लामा मंदिर,मसरूर रॉक कट मंदिर,कांगड़ा कला संग्रहालय,ज्वाला देवी मंदिर,कालचक्र मंदिर आदि स्थान की सैर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *