MP वालों की हो गई मौज! भोपाल से इन 3 नए रूट पर वंदे भारत की सौगात; जानें स्टॉपेज और किराया
Vande Bharat Train: केंद्र सरकार एक बार फिर से मध्य प्रदेश के लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रही है, प्रदेश की राजधानी भोपाल को रेल मंत्रालय की ओर से एक साथ कई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है।
भोपाल को आसपास के कई बड़े शहरों से वंदे भारत ट्रेन की मदद से जोड़ा जा रहा है, तो आइए जानते है आखिर नए वंदे भारत ट्रेनों का रूट, स्टॉपेज और किराया क्या होने वाला है।
जानिए क्या होगा रूट
बता दे कि सबसे पहले भोपाल को आसपास के 200 किलोमीटर तक के तीन शहरों को जोड़ा जायेगा, ट्रेन के संभावित रूट कुछ इस प्रकार हो सकते है –
- पहले चरण में होशंगाबाद से इटारसी होते हुए बैतूल तक वंदे भारत ट्रेन जायेगी
- दूसरे चरण में भोपाल से बीना होते हुए ट्रेन सागर तक जायेगी
- तीसरे चरण में ट्रेन सीहोर से शुजालपुर होते हुए शाजापुर तक जाएगी
कहा होगा स्टॉपेज
बता दे कि ट्रेन का पूरा शेड्यूल अगले महीने यानी जून में आने की संभावना है, इसके बाद जुलाई से यात्री इस ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में सिटिंग वाली सीटें होंगी और कुल 12 डब्बे होंगे।
बता दे कि इस ट्रेन के किराया को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं है, उम्मीद है कि रूट की पूरी जानकारी के बाद ही किराया का खुलासा हो पायेगा।
ये भी पढ़ें: मैकलोडगंज या धर्मशाला, जानिए घूमने-फिरने के लिए कौन सी जगह है बेहतर?