लेह-लद्दाख के लिए IRCTC ने पेश किया जबरदस्त पैकेज, मिल रही है ये सुविधाएँ
Leh Ladakh Tour Package: अप्रैल का महीना शुरू होते ही लेह लद्दाख में घूमने का सफर शुरू हो जाता हैं। हिमालय की गोद में समुद्र तल से 3542 मीटर की उचाई पर स्थित लद्दाख चारों और प्रकृति की ख़ूबसूरती से घिरा हुआ हैं।
हर साल लाखों की संख्या में लोग लेह-लद्दाख टूर पर जाते हैं। इसी को देखते हुए हर साल आईआरसीटीसी भी लेह-लद्दाख का टूर पैकेज लॉन्च करता हैं जिससे आप बहुत आसानी से लद्दाख की सेर का मजा ले सकते हैं आइए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारें में।
ये भी पढ़ें: लाल किला और इंडिया गेट हुआ बोरिंग! फैमिली को लेकर जाए दिल्ली के इन 4 कमाल के जगहों पर
ये हैं टूर पैकेज में शामिल
Package Name | Leh with Turtuk |
Travelling Mode | Flight |
Station | Hyderabad |
Departure | Hyderabad |
Destinations | Leh |
Class | Comfort |
Tour Dates | 25.06.2024, 17.07.2024 & 01.08.2024 |
इस डेट से शुरू होगा टूर
लेह लद्दाख के इस टूर की शुरुआत 25 जून से शुरू हो रहा हैं। जो की 6 रात और 7 दिन का होने वाला हैं इस टूर में आपको फ्लाइट सेवा उपलब्ध होंगी। यदि आप तो यदि आप इस टूर में जाने का सोच रहे है तो अभी से बुकिंग करना स्टार्ट कर दीजिए।
इसके लिए आप आईआरसीटीसी की अधिकारित वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इस टूर के तहत आपको हैदराबाद से फ्लाइट का सफर करना होगा।
क्या क्या सुविधाएं हैं उपलब्ध
आईआरसीटीसी लेह-लद्दाख के इस टूर पैकेज में हैदराबाद 4 घंटे की फ्लाइट यात्रा की जाएगी जो लेह लैंड होंगी। लेह में होटल में नाईट स्टे के साथ ब्रेकफास्ट और मील फैसिलिटी उपलब्ध होंगी।। इसके बाद इस टूर पैकेज में शाम वैली, नुब्रा, तुरतुक, पांगोंग, चांगला इन स्थानों की सैर कराई जाएगी।
कितना होगा किराया
- इस टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति Rs. 65670/-
- दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति Rs. 60755/-
- तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति Rs. 60200/-
- बच्चों के लिए Rs. 58890/- (बेड सहित) और Rs. 54070/- (बिना बेड के) होगा
इस तरह करें बुकिंग
IRCTC का हैदराबाद से लेह-लदाख के इस टूर को बुक करने के लिए आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट या इनके रीजनल सेंटर में जाकर संपर्क करना होगा। आप इस टूर से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए भी साइट में दिए हुए नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें