ठंड और कोहरे के बीच New Year पर कहीं नहीं है जाने का प्लान तो, दिल्ली में ही घूम आएं ये जगहें

New Year Plans In Delhi : New Year की Party के लिए कई लोग अपने घर और शहर से बहार जाते है लेकिन वही कुछ लोगो के लिए इस ठंड और कोहरे के बीच कही बहार जाना थोड़ा मुश्किल होता है।

कई लोग बहार नहीं जाते क्योंकि पहाड़ों पर लोगों की भीड़ है और साथ ही सभी रास्ते और होटल भी इस समय लोगों से काफी भरे हुए होते हैं। तो ऐसे में आप यहां दिल्ली में रहते हुए कुछ जगहों पर घूमकर आ सकते हैं।

अगर आप भी दिल्ली में या दिल्ली के आस पास रहते है तो आपको बता दे की यहां के लिए आपको बहुत कुछ प्लानिंग की भी जरूरत नहीं होगी। तो चलिए जानते हैं की इस ठंड और कोहरे के बीच आप दिल्ली शहर में में कहां घूम सकते है।

ये भी पढ़े : दिल्ली-NCR के इन 6 जगहों पर सेलिब्रेट करें नए साल का जश्न, फेमिली संग उठाएं लुत्फ

इस New Year दिल्ली में इन जगहें जरूर जाए घूमने

1. बहुत ही खूबसूरत है दिल्ली का बिड़ला मंदिर

आप चाहे कही भी रहते हो आपने बिड़ला मंदिर का नाम तो सुना ही होगा इस New Year आप दिल्ली के बिड़ला मंदिर घूमने जा सकते हैं। बता दे की यह मंदिर लक्ष्मी नारायण यानि की भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी को समर्पित है।

साथ ही यह भी जान ले की यह मंदिर दिल्ली के प्रमुख मंदिरों में से एक है ऐसे में अगर आप अपने नए साल की खूबसूरत शुरुआत शांत मन से करना चाहते हैं तो इस मंदिर जा सकते हैं। यह ब्लू लाइन पर RK आश्रम मार्ग पर है जहां आप आराम से घूम सकते हैं।

2. दिल्ली हाट से कर ले अपने लिए शॉपिंग 

दिल्ली का हाट तो पूरी भारत में काफी फेमस है ही ऐसे में में आप और कुछ भी नहीं तो दिल्ली के हाट भी घूमकर आ सकते हैं। यहाँ IMA मेट्रो स्टेशन से निकलकर आप आसानी से जा सकते हैं।

इस हाट में आप कुछ सजावटी समान और कपड़े भी खरीद सकते हैं इसके अलावा आप सरोजनी मार्केट के आस-पास के इलाकों में भी घूमकर आ सकते हैं। साथ ही यहाँ आपको दिल्ली की चाट भी मिल जाएगी साथ ही आपकी शॉपिंग भी हो जाएगी।

3. परिवार के साथ जाए अक्षरधाम मंदिर 

गुजरात के अक्षरधाम मंदिर के आधार पर बना दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर भी दिखने काफी खूबसूरत है ऐसे में आप 2024 के पहले दिन यानी 1 जनवरी के अक्षरधाम मंदिर घूमकर आ सकते हैं।

यहां आपको थोड़ा ज्यादा समय की जरूरत है क्युकी इसमें काफी चीज़े देखने लायक है जिससे यह जगह आपको खुश कर देगी। साथ ही अगर आपको यहां भीड़ भी होगी तब भी शांति ही महसूस होगी।

ये भी पढ़े : बर्फबारी देखने न्यू ईयर मनाने के लिए भारत के 4 हिल स्टेशन है परफेक्ट! देखिए पूरी लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *