मैकलोडगंज या धर्मशाला, जानिए घूमने-फिरने के लिए कौन सी जगह है बेहतर?
हिमाचल प्रदेश के सबसे ज्यादा चर्चित पर्यटक स्थलों में मैकलोडगंज और धर्मशाला जैसी जगहों का नाम ध्यान में जरूर आता है। ये दोनों ही हिल स्टेशन पर्यटकों के बीच बहुत फेमस हैं।
हर साल यहां पर घूमने के लिए ढेर सारे पर्यटक आते हैं और अपने वीकेंड को एन्जॉय करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों में से बेस्ट जगह कौन सी है? तो आज हम आपको इन दोनों हिल स्टेशन में से बेस्ट हिल स्टेशन कोनसा हैं उसके बारे में बताएंगे-
ये भी पढ़ें: हिमाचल की 5 ऑफबीट जगहें जहाँ भीड़ नहीं सुकून है, शिमला-मनाली छोड़ यहाँ का बनाए प्लान
धर्मशाला हिल स्टेशन
धर्मशाला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित है। धर्मशाला शब्द सुनने के बाद ऐसा लगता है कि यह कोई तीर्थयात्री के लिए
ठहरने की जगह है लेकिन आपको बता दें कि धर्मशाला बहुत ही फेमस हिल स्टेशन हैं।
यहाँ पर कई फेमस टेंपल्स भी हैं औरये जगह दलाई लामा के पवित्र निवास के रूप में दुनिया भर में काफी पॉपुलर है। ये शहर अलग-अलग ऊंचाई के साथ ऊपरी और निचले डिवीजन में बटा हुआ है। निचला डिवीजन धर्मशाला कहलाता है, और ऊपरी डिवीजन मैक्लोडगंज के नाम से जाना जाता है।
यहां पर आपको कई सारे टेंपल्स देखने को मिलेंगे और अगर आप ट्रैकिंग और कैंपिंग के शौकीन हैं तो आपको यहां पर जरूर आना चाहिए क्योंकि यहां पर ट्रैकिंग और कैंपिंग भी होती है। यहाँ का दलाई लामा मंदिर और भागसुनाग मंदिर भी यहां के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है।
मैक्लोडगंज
जैसा की ऊपर बताया की ऊपरी डिवीजन को मैक्लोडगंज के नाम से जाना जाता हैं जो धर्मशाला से महज 10 किलोमीटर दूर पर है। यह समुद्र तल से लगभग 6,831 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
मैक्लोडगंज में भी आपको ढेर सारे मंदिर और घूमने की जगह देखने को मिलेगी। यहाँ मठों, मंदिरों और तिब्बती बाजारों से भरा हुआ है।
ये जगह एडवेंचर एक्टिविटीज जैसे ट्रैकिंग और लंबी पैदल यात्रा के लिए बहुत फेमस हैं। यदि आप तिब्बती संस्कृति और बौद्ध धर्म एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो यह जरूर जाए।
कौन सी जगह है बेहतर?
ऐसा माना जाता हैं की धर्मशाला के मुकाबले मैक्लोडगंज पर्यटक स्थल ज्यादा फेमस हैं। यहाँ का मौसम और एक्टिविटीज के कारन यह दुनिया भर में फेमस हैं। ऐसे में अगर आप ट्रैवल की प्लानिंग कर रहे हैं और घूमना-फिरना चाहते हैं तो मैकलेडोगंज जाएं। वहीं शांति में समय बिताने के लिए धर्मशाला अच्छी जगह है।
ये भी पढ़ें