दिल्ली से मात्र 5 हजार के बजट में केदारनाथ की यात्रा, इस तरह से प्लान कीजिए अपना ट्रिप

Delhi to Kedarnath Yatra Plan: हर हर महादेव दोस्तों! इस साल हम सबके प्रिय शिवजी के 12 ज्योतिर्लिंगों में से केदारनाथ की यात्रा 10 मई से शुरू हो चुकी है, हर साल लाखों श्रद्धालु इस यात्रा पर जाते है और भोलेनाथ के दर्शन करते है। 

ऐसे में अगर आप दिल्ली से केदारनाथ की यात्रा का सोच रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली से केदारनाथ यात्रा (Delhi to Kedarnath Trip) की पूरी जानकारी देने जा रहा है। इसमें आपको यात्रा पर जाने, रहने-खाने आदि से लेकर सब कुछ की जानकारी विस्तार से दी है। तो चलिए जानते है –

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड-हिमाचल नहीं मध्यप्रदेश के इस हिल स्टेशन पर बिताए छुटियाँ, यादगार होगी ट्रिप

यात्रा की प्लानिंग

यात्रा को प्लान करने से पहले आपको चारधाम यात्रा उत्तराखंड की वेबसाइट पर जाकर अपनी यात्रा का रजिस्ट्रेशन करा लेना है, यात्रा के लिए यह रजिस्ट्रेशन बेहद ही जरूरी होता है।

जब आपका रजिस्ट्रेशन हो जाए तो आपको यात्रा के लिए कुछ तैयारी करनी है। यात्रा के कुछ दिन पहले से आप हर दिन रनिंग या वाकिंग को अपने एक्सरसाइज में जोड़ लीजियेगा। ऐसा करने से आपको एक हलकी प्रैक्टिस हो जाएगी यात्रा की लम्बी चढ़ाई के लिए।

साथ ही आपको अपना बैग पैक अच्छे से करना है जिसमें आपको अच्छा जैकट, वाटरप्रूफ जूते, कुछ खाने के ड्राई आइटम और फिर जरूरी मेडिसिन रख लेना है। तो चलिए आप जानते है आगे की कहानी।

ऐसे पहुंचे केदारनाथ

अगर आप दिल्ली से केदारनाथ की यात्रा प्लान रहे है तो सबसे पहले तो आपको हरिद्वार पहुंचना होगा। दिल्ली से हरिद्वार के लिए कई ट्रेनें है जो आपको लगभग 5 घंटे में पंहुचा देगी और इसमें आपको लगभग 500 रूपए का खर्चा आएगा।

हरिद्वार पहुंचने के बाद आपको केदारनाथ जाने का सफर बस से करना होगा। हरिद्वार से सोनप्रयाग जाने के लिए आपको 600 रुपए लगेंगे। सोनप्रयाग जाने के लिए आपको 7 घंटे बस में बिताने होंगे। यह सफर प्राइवेट टैक्सी से आपको 1200 से 1500 रूपए में होगा।

सोनप्रयाग में आपको रात्रि में विश्राम करना होगा जिसमे आपको 500 से 1000 रूपए में अलग अलग तरह के रूम और डोरमेटरी मिल जाता है। रात्रि में आप वहाँ चल रहे लंगर में खाना भी खा सकते है।

सोनप्रयाग से टेक्सी लेकर आप गौरीकुंड का सफर करेंगे जिसकी टिकट 50 रुपए प्रति व्यक्ति होगा। यह से शुरू होती हैं आपकी केदारनाथ जाने की यात्रा, यह से आप पैदल यात्रा, खच्चर यात्रा और पालकी यात्रा कर सकते हैं।

यहाँ से यात्रा प्रारम्भ

गौरीकुंड से केदारनाथ जाने का मार्ग 16 किलोमीटर लम्बा हैं और इसे आप कई तरह से पूरा कर सकते है, अधिकतर लोग इस यात्रा को पैदल चलकर ही पूरा करते है। इस ट्रेक को पूरा करने में आपको 8 से 10 घंटे का समय लगेगा।

यदि आप खच्चर सुविधा लेना चाहते है तो इसके लिए आपको 1700 रुपए प्रति व्यक्ति देना होगा, साथ ही आप पालकी सुविधा भी ले सकते है जिसके लिए आपको करीब 5000 रुपए देना होता हैं।

केदारनाथ धाम पहुंचकर आपको एक रूम लेना है, रूम कई बार बहोत महंगे मिलते है इसलिए आप शेयरिंग टेंट बुक कर सकते है जो आपको 1000 रूपए में मिल जायेगा।

शंध्या में आप केदारनाथ धाम में आरती में भाग लीजिए और फिर वही भंडारे में भोजन कर लीजिए, सुबह में आप बाबा के दर्शन करने जाइए। यहाँ दर्शन के बाद आप भैरोनाथ मंदिर और शंकराचार्य मंदिर भी जरूर जाए।

यहाँ के बाद उसी तरह से आपको सोनप्रयाग आना है ट्रेक करके फिर वहाँ से हरिद्वार और फिर अपने घर दिल्ली। इस तरह आप इन जरुरी बातों को ध्यान रख अपनी केदारनाथ यात्रा को बजट में कर सकते हैं।

ये भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *