गर्लफ्रेंड के साथ होगा विदेश यात्रा का सपना पूरा, सस्ते में आया IRCTC का 10 दिन का इंटरनेशनल पैकेज
IRCTC Tour Package: अगर आप अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ किसी इंटरनेशनल ट्रिप का सपना पूरा करना चाहते है तो आपके लिए एक बड़ी गुड़ न्यूज़ है, आईआरसीटीसी ने एक बेहतरीन टूर पैकेज लांच किया है जिसमें आप अपने विदेश यात्रा का सपना पूरा कर पाएंगे।
इस टूर पैकेज में आपको भारत के परोसी देश भूटान घूमने का मौका मिलेगा, तो चलिए आपको बताते है इस टूर पैकेज में आपको क्या क्या मिलने वाला है और इसको बुक करने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे
ये भी पढ़ें: मई के महीने में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, फैमिली के साथ कीजिए यादगार ट्रिप
आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम BEAUTIFUL BHUTAN (EHO040B) है जिसमें आपको फ़ुएंत्शोलिंग, पारो, पुनाखा और थिंपू घूम सकेंगे, यह टूर कुल 9 रात और 10 दिन का जिसमें आप फ़ुएंत्शोलिंग में 2 रात, पारो में 2 रात, पुनाखा में 1 रात और थिंपू में 2 रात रहेंगे।
पैकेज इसी महीने की 23 तारीख, यानी 23 मई को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड ट्रेन का रहेगा, जिसमें कंचनकन्या एक्सप्रेस से सियालदह से हासीमारा आना-जाना आईआरसीटीसी की स्पेशल चार्टर्ड थर्ड एसी कोच से होगा।
मिलेगी ये सुविधाएँ
इस टूर पैकेज में आपको कई अच्छी अच्छी सुविधाएँ मिलने वाली है, आने जाने के लिए ट्रेन टिकट, फिर घूमने के लिए डीलक्स बस की व्यवस्था, रुकने के लिए बेहतरीन होटल और पूरे ट्रिप के दौरान आपको लोकल रेस्टोरेंट से ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा। साथ ही पानी की एक बोतल रोज मिलेगी।
इसके अलावा भूटान से अंग्रेजी और हिंदी बोलने वाला एक लोकल गाइड साथ में रहेगा। साथ ही पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस भी शामिल है। 5 फीसदी जीएसटी भी इस पैकेज की प्राइस में शामिल है।
जानिए कितनी है कीमत
बात अगर इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज के प्राइस की करें तो सिंगल बुक करने पर आपको 66,900 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल शेयरिंग में 53,700 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 49,300 रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा बच्चे के लिए बेड लेने पर 49,300 रुपए और बच्चे के लिए बेड नहीं लेने पर 39,100 रुपए खर्च करने होंगे।
अगर आप भी इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद भी बुक कर सकते हैं। ध्याना रहें कि भूटान में घुसते समय भारत की आईडी प्रूफ जरूर होनी चाहिए।