7 दिन का बिहार से लेह-लद्दाख की यात्रा! टूर पैकेज में आना-जाना, रहना-खाना सब FREE; जाने डिटेल्स
IRCTC Leh and Ladakh Tour Package: पर्यटकों के घूमने के लिए आईआरसीटीसी आए दिन टूर पैकेज लॉन्च करते रहता हैं। ताकि पर्यटक आसानी से कही भी घूमने जा सके, और इन टूर पैकेज के जरिए आप बहुत ही कम खर्चे में आसानी से घूम सकते हैं।
इसके साथ ही आईआरसीटीसी पर्यटकों को खाने पीने, रहने की व्यवस्था भी देता हैं, और आज में आपको ऐसे ही एक टूर के बारे में बता रही हूँ जो लेह और लद्दाख का टूर लेकर आए हैं। आइए जानते हैं इस टूर के बारें में विस्तार से-
आईआरसीटीसी इस पैकेज टूर के तहत लेह और लद्दाख टूर पैकेज की शुरुआत पटना से होंगी। यह टूर 6 रात और 7 दिन का होने वाला हैं। इस टूर पैकेज में टूरिस्ट लेह, श्याम वैली, नुब्रा, पैंगोंग और तुरतुक की सैर कर सकते हैं।
क्या है टूर पैकेज में शामिल
टूर पैकेज का नाम (Tour Package Name) | Thrilling Leh Ladakh Tour with Pangong Lake |
यात्रा अवधि (Tour Duration) | 6 Nights/7 Days |
यात्रा मोड (Travel Mode) | Flight |
यात्रा डेट (Tour Date) | 28.06.2024 – 04.07.2024 |
प्रारम्भ स्थल (Departure) | Patna |
गंतव्य स्थल (Destinations) | Leh Ladakh |
Capacity | 14 pax |
Meal Plans | AP (6 Breakfast, 6 Lunch & 6 Dinner) |
कब शुरू होंगी यात्रा
इस टूर की शुरुआत 28 जून से 4 जुलाई 2024 से हो रही हैं। यह टूर कुल 5 दिन और 7 रात का होने वाला हैं। इस टूर के तहत आप घूमने, खाने- पीने और रहने की व्यवस्था की जाएगी।
इसके साथ ही इस टूर पैकेज की कैपिसिटी 14 पैक्स है। इस टूर की बुकिंग और अधिक जानकारी के लिए पर्यटक इसकी ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकते हैं।
किन देशों में कराई जाएगी सैर
आईआरसीटीसी के लेह लद्दाख टूर पैकेज की शुरुआत पटना से होने वाली हैं। जहाँ आपका 28 जून को फ्लाइट से दिल्ली और दिल्ली से लेह जाने का सफर शुरू हो जाएगा। इस टूर में पर्यटकों को लेह, श्याम वैली, नुब्रा, पैंगोंग और तुरतुक की सैर कराई जाएगी।
क्या है किराया
- इस टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति ₹67600/-
- दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति ₹62650/-
- तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति ₹62100/-
- बच्चों के लिए ₹ 60,800/-(बेड सहित) और ₹55900/- (बिना बेड के) होगा
ऐसे करे बुकिंग
IRCTC के इस पटना से लेह टूर पैकेज की बुकिंग करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर बुकिंग करनी पड़ेगी।
ये भी पढ़ें: