कैसे और कब होगी केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग, जानिए पूरी डिटेल्स

हर साल लाखों दर्शनार्थी बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने केदारनाथ टेम्पल जरूर जाते हैं। यहाँ की यात्रा सबसे कठिन यात्रा में से एक मानी जाती हैं। केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है, जो कि समुद्र तल से 3584 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

यहाँ के गौरीकुंड से केदारनाथ तक 16 किमी की पैदल यात्रा करनी पड़ती हैं जो कि हर किसी के लिए मुमकिन नहीं होता हैं इसलिए बहुत से लोग इस यात्रा को पूरी करने के लिए घोड़े, पालकी या हेलीकाप्टर की बुकिंग करते हैं।

यदि आपके पास ज्यादा बजट है और आप हेलीकाप्टर सुविधा का लाभ उठाना चाहते है तो इसकी बुकिंग पहले ही करा लेनी चाहिए।

कब खुलते हैं मंदिर के कपाट

12 ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ मंदिर के कपाट हर साल गर्मी के समय में खुलते हैं और इस साल 2024 में केदारनाथ के कपाट 10 मई 2024 को खुल रहे हैं जिसकी बुकिंग 15 मार्च 2024 से शुरू हो रहीं हैं। यात्री उत्तराखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट या केदारनाथ धाम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

केदारनाथ जाने के लिए हेलीकाप्टर सुविधा का लाभ उठाने के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग करने से पहले सभी पर्यटक को उत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर यात्रा के लिए रजिस्टर करना होता है।

कैसे करें हेलीकाप्टर बुकिंग

आपको बता दें कि केदारनाथ धाम यात्रा के लिए हेलीकाप्टर बुकिंग सुविधा 20 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुकी हैं। जिसमे आप10 मई से 20 जून तक हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग करा सकते हैं। इसके अलावा आप 15 सितंबर से 31 अक्तूबर तक केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर बुक कर सकते हैं।

क्या है रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस

  • जैसे कि आपको ऊपर बताया गया की हेलीकाप्टर बुकिंग सुविधा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी हैली यात्रा वेबसाइट (www.heliyatra.irctc.co.in) पर जाकर रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पर क्लिक करें और साइन अप बटन के जरिए रजिस्ट्रेशन करें।
  • यहाँ पर आपको आपकी पर्सनल इनफार्मेशन जैसे अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई मेल आईडी, राज्य का नाम भरकर पासवर्ड बनाकर अकाउंट क्रिएट करना होगा।
  • फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड के जरिए लाॅग इन करके रजिस्ट्रेशन से जुड़ी इनफार्मेशन को डाले।
  • इसके बाद अपने समय के हिसाब से हेलीकॉप्टर ऑपरेटर और यात्रा की तारीख व स्लॉट टाइम भरें।
  • इसके बाद सभी यात्रियों की जानकारी, जिसमें उनका आईडी कार्ड नंबर डालना होगा।
  • फिर आपको वेरिफिकेशन के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आएगा, उसे वेरीफाई करें।
  • इसके बाद बुकिंग कन्फर्म करके ऑनलाइन पेमेंट कर टिकट को बुक करके टिकट को डाउनलोड कर लें।

इस तरह आप केदारनाथ जाने के लिए हेलीकाप्टर सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़े

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *