माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए IRCTC का बेहतरीन टूर पैकेज, कम कीमत पर मिल रही है जबरदस्त सुविधाएँ
माता वैष्णो देवी का टेम्पल घूमने जाने का सपना तो लगभग हर भारतीय जरूर देखता होगा, लेकिन ये सपने को सच करने में उन्हें वर्षो लग जाते हैं। क्योकि कम बजट और सही समय में घूमने जाने की प्लानिंग हर किसी से नहीं हो पाती हैं।
वैसे इस समय गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं और यदि आप माँ वैष्णो देवी टेम्पल के धाम जाने का सोच रहे हैं तो IRCTC आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया हैं। जिसमे आपको रहने खाने पीने से लेकर आने तक सब चीज की फैसिलिटी दी जा रही हैं। तो आइए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारें में विस्तार से।
ये हैं टूर पैकेज में शामिल
टूर पैकेज का नाम (Tour Package Name) | MATA VAISHNODEVI EX DELHI |
यात्रा अवधि (Tour Duration) | 3 Nights/4 Days |
यात्रा मोड (Travel Mode) | Train |
Class | 3AC |
यात्रा डेट (Tour Date) | 06.05.2024 |
प्रारम्भ स्थल (Departure) | नई दिल्ली |
गंतव्य स्थल (Destinations) | New Delhi – Jammu – Katra – Banganga – Katra – Jammu – New Delhi |
Meal Plan | APAI + One breakfast |
इस डेट से शुरू होगा टूर
आपको बता दें कि आईआरसीटीसी इस टूर कि शुरुआत 6 मई 2024 से कर रहा हैं। जो कि तीन रात और 4 दिन का होने वाला हैं। तो यदि आप इस टूर में जाने का सोच रहे है तो अभी से बुकिंग करना स्टार्ट कर दीजिए।
इसके लिए आप आईआरसीटीसी की अधिकारित वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इस टूर के तहत राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन रात के 8:40 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होंगी।
क्या सुविधाएं मिलेगी
आईआरसीटीसी माँ वैष्णो देवी के इस टूर पैकेज के तहत आपको नई दिल्ली से माँ वैष्णो देवी जाने तक ट्रेन सुविधा उपलब्ध होंगी। जहां आपका सफर एसी 3-टियर कोच में 02 रातें ट्रेन में, 01 रात कटरा में होटल में स्टे कराया जाएगा। इसके साथ ही बस फैसिलिटी भी उपलब्ध कराई जाएगी।
पर्यटकों के लिए रेलवे द्वारा ऑन-बोर्ड खाना-पीना और यात्रा कार्यक्रम के अनुसार मेनू के आधार पर ऑफ-बोर्ड खानपान होगा। इसके साथ ही रास्ते में कांड कंडोली मंदिर, रघुनाथजी मंदिर, बाग-ए-बहू गार्डन भी देखने को मिलेगा।
कितना होगा किराया
इस टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति Rs. 10395/-
दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति Rs. 7855/-
तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति Rs. 6795/-
बच्चों के लिए Rs. 6160/- (बेड सहित) और Rs. 5145/- (बिना बेड के) होगा
इस तरह करें बुकिंग
IRCTC का दिल्ली से वैष्णो देवी का टूर बुक करने के लिए आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट या इनके रीजनल सेंटर में जाकर संपर्क करना होगा। आप इस टूर से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए भी नीचे दी हुए नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं।
नई दिल्ली – 9717641764,9717648888,8287930712,
8287930620, 8287930751,8287930715,8287930718
चंडीगढ़ – 9779240611, 8595930955, 0172-4645795
जयपुर – 0141-4039192/4020191/192/193/194
लखनऊ -8287930908, 8287930909, 8287930912
ये भी पढ़े
- रहने-खाने की चिंता छोड़ घूम आइए कश्मीर, MP वालों के लिए IRCTC का तोहफा, लांच हुआ सबसे सस्ता टूर पैकेज
- भीड़ भाड़ और प्रदूषण से दूर लेना चाहते हैं खुली हवा में सांस, तो यह टूरिस्ट डेस्टिनेशन कर रहे हैं आपका इंतजार