खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस को भी टक्कर देते हैं देश के लिए सबसे खूबसूरत स्कूल, देखने में लगते हैं ऐतिहासिक महल

Most beautiful Schools in India

Most beautiful Schools in India: पढ़ाई के लिए स्कूल तो आपको हर शहर गांव और कस्बे में मिल जाएंगे। लेकिन भारत में कुछ ऐसे स्कूल भी है जिन्हें देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि वह सचमुच कोई स्कूल है या कोई ऐतिहासिक टूरिस्ट स्पॉट. देश के यह सबसे खूबसूरत स्कूल अपने शानदार आर्किटेक्चर के साथ-साथ अपनी पढ़ाई के लिए भी पूरी दुनिया में जाने जाते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारत के सबसे सुंदर स्कूलों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पढ़ने वाले बच्चे पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ अन्य करिकुलर एक्टिविटीज में भी नंबर वन रहते हैं और जिनकी गिनती वर्ल्ड क्लास स्कूलों में की जाती है-

सिंधिया स्कूल, ग्वालियर

ग्वालियर का सिंधिया स्कूल देश के सबसे खूबसूरत बोर्डिंग स्कूलों में गिना जाता है। शहर की भीड भाड़  से दूर उसे स्कूल को एक पहाड़ी पर 100 एकड़ से भी ज्यादा एरिया में बनाया गया है। जहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए हर प्रकार की सुविधा दी गई है। यहां पर पढ़ने वाले स्टूडेंट को  पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट, लॉन टेनिस, स्वीमिंग पूल, हार्स राइडिंग, बॉक्सिंग अन्य कई एक्टिविटीज में ट्रेंड किया जाता है।

Credit: garhwalpost-in

इस स्कूल की स्थापना 1897 में महाराजा माधवराव जयाजीराव सिंधिया द्वारा द्वारा करवाई गई थी। अभिनेता सलमान खान, अरबाज खान, नितिन मुकेश, गायक मीत ब्रदर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, सुनील भारती मित्तल, निर्देशक अनुराग कश्यप और सूरज बड़जात्या के अलावा इस प्रतिष्ठित स्कूल के छात्र भी रहे हैं।

वेनबर्ग एलेन स्कूल मसूरी

मसूरी की खूबसूरत पहाड़ों के बीच  प्रतिष्ठित वेनबर्ग एलेन स्कूल स्कूल देश के सबसे खूबसूरत स्कूलों में माना जाता है। डेढ़ सौ साल से भी ज्यादा पुराने इस स्कूल की स्थापना 1888 में की गई थी।

Credit: वेनबर्ग एलेन स्कूल मसूरी

इस स्कूल का आर्किटेक्चर देखने में बहुत ही अद्भुत लगता है। 35 एकड़ में फैला स्कूल का कैंपस सीनियर और जूनियर दो विंग में बांटा गया है। बनावट की दृष्टि से यह स्कूल देखने में बेहद ही खूबसूरत लगता है।

दून स्कूल

दून स्कूल भारत के सबसे प्रसिद्ध स्कूलों में गिना जाता है। 1935 में स्थापित यह स्कूल अपने वर्ल्ड क्लास एजुकेशन और स्टूडेंट को सभी फील्ड में नॉलेज देने के लिए जाना जाता है। 70 एकड़ पर पहले इस स्कूल का आर्किटेक्चर बेहद ही आकर्षक है। जिसे देखकर किसी खूबसूरत ऐतिहासिक महल जैसा एहसास होता है।

Credit: oneindia.com

 

इस दून स्कूल में भारत के राजघराने के बच्चों के साथ-साथ बॉलीवुड और देश के बड़े व्यवसाईयों के बच्चे पढ़ते हैं। बात करें यहां की फीस की तो उसे स्कूल की फीस साधारण स्कूलों की तुलना में काफी ज्यादा है।

कैसिगा स्कूल, देहरादून

यूं तो देहरादून में कई लोकप्रिय स्कूल है लेकिन यहां का कसिगा स्कूल स्कूल देश के सबसे अच्छे सीबीएसई बोर्डिंग स्कूलों में से एक माना जाता है . जहां भारत के साथ-साथ दूसरे देशों के भी छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। इस स्कूल को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए। जाना जाता है

Credit: boardingschoolsofindia.com

स्कूल की बिल्डिंग देखने में बेहद ही आकर्षक लगती है जहां आउटडोर ग्राउंड के साथ-साथ स्विमिंग पूल देखने में आपको किसी आलीशान होटल का लुक देता है।

 

मसूरी इंटरनेशनल स्कूल

बात अगर देश के सबसे खूबसूरत स्कूलों की हो तो मसूरी इंटरनेशनल स्कूल का नाम इस लिस्ट में जरूर आता है। यह एक बोर्डिंग स्कूल है जो देश के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में गिना जाता है। 1984 में स्थापित यह लोकेशन मसूरी की पहाड़ियों के बीच एक बेहद ही खूबसूरत नजारा प्रस्तुत करता है।

Credit: edustoke.com

आपको बता देंगे गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल है जहां कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक की पढ़ाई करवाई जाती है . यहां के खूबसूरत कैंपस में आपको डाइनिंग हॉल मेडिकल सेंटर लाइब्रेरी के साथ-साथ खूबसूरत प्लेग्राउंड देखने को मिलता है।

 

गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल, ऊटी

गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल दक्षिण भारत मेंगुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल स्कूल देश के सबसे खूबसूरत स्कूलों की लिस्ट में आता है। ऊटी की खूबसूरत नीलगिरी पहाड़ियों के बीच बना यह स्कूल 70 एकड़ की जमीन पर फैला हुआ है जिसकी स्थापना 1997 में की गई थी।

गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल
Credit: edustoke.com

पहाड़ों के बीच बनाया स्कूल देखने में एक एक खूबसूरत टूरिस्ट लोकेशन जैसा लगता है। जहां बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट हॉकी टेनिस शूटिंग जैसी अन्य बहुत सी गतिविधियों में पारंगत किया जाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *