देखना चाहते हैं शांति और खूबसूरत दिलकश नजारे, तो कन्याकुमारी की यात्रा देगी शानदार अनुभव
Best Travel Destinations of Kanyakumari: भारत में यूं तो घूमने की अनगिनत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक घूमने फिरने के लिए लोग अपने पसंद की जगह का चुनाव अपने इंटरेस्ट के हिसाब से करते हैं। कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है उसी प्रकार कन्याकुमारी भी देश के आखिरी छोड़ के लिए जाना जाता है।
बात अगर कन्याकुमारी की यात्रा की हो तो अक्सर लोग बहुत अधिक दूरी होने के कारण इस खूबसूरत स्थान पर नहीं पहुंच पाते हैं। लेकिन अगर यहां की खूबसूरती की बात करें तो प्रकृति की सुंदरता से भरपूर इस लोकेशन पर आपको सनराइज और सनसेट का ऐसा नजारा देखने को मिलता है जो आपके पूरे भारत में कहीं नहीं मिलेगा।
आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको कन्याकुमारी की यात्रा के दौरान घूमने के लिए कुछ परफेक्ट डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप अपनी यात्रा के दौरान एक्सप्लोर कर सकते हैं।
कन्याकुमारी बीच
भारत में अपने कई खूबसूरत समुद्री बचों के बारे में सुना होगा लेकिन कन्याकुमारी में स्थित बीच की बात ही कुछ अलग है। यहां आपको अरब सागर हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी का एक अनोखा संगम देखने को मिलता है।
अगर आप बेहतर एक बेहद ही खूबसूरत सनराइज और सनसेट का लोक उठाना चाहते हैं तो कन्याकुमारी बीच आपके लिए एकदम परफेक्ट लोकेशन है। ढलते हुए सूरज का नजारा देखने के लिए अक्सर बड़ी संख्या में पर्यटक स्थानीय लोग पहुंचते हैं।
तिरुवल्लुवर की मूर्ति
भारत के छोर कहे जाने वाले कन्याकुमारी की यात्रा के दौरान तिरुवल्लुवर की मूर्ति को देखे बिना अपकी यात्रा पूरी नही हो सकती है . कन्याकुमारी शहर के करीब एक छोटे द्वीप पर स्थित, संत तिरुवल्लुवर की 95 फीट ऊंची पत्थर की मूर्ति 38 फीट ऊंचे आधार पर स्थापित है। इस विशाल मूर्ति का वजन लगभग 7,000 टन है।
आपको बता दें यह विशाल मूर्ती भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने की असाधारण क्षमता रखती है। वास्तु कला और इतिहास के जानकार लोगों के लिए यह स्थान काफी रोचक मनमोहन है।
लेडी ऑफ रैनसम चर्च
कन्याकुमारी में समुद्र के रास्ते विदेशी यात्री यो का आना जाना काफी हुआ करता था जिसकी वजह से यहां पर ईसाई धर्म के चर्च काफी मशहूर है। लेडी ऑफ रैनसम चर्च भी कन्याकुमारी की प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों। में से एक है समुद्र के किनारे स्थित होने के कारण इस चर्च की लोकेशन बहुत ही शानदार लगती हैं।
इसके अलावा इस चर्च में खूबसूरत नक्काशी का प्रयोग किया गया है जिसकी वजह से इसे वास्तु कला का एक उत्तम उदाहरण माना जाता है। रात्रि के दौरान इस चर्च का नजारा बेहद ही खूबसूरत लगता है।
गांधी मंडपम
कन्याकुमारी में स्थित गांधी मंडपम महात्मा गांधी की याद में बनाया गया एक ऐतिहासिक स्मारक है। गांधी स्मारक के नाम से जाना जाने जाने वाला यह स्थान लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय हैं। आपको बता दे महात्मा गांधी की मृत्यु के पश्चात कुछ समय के लिए उनकी अस्थियों को इसी स्थान पर जनता के दर्शन हेतु रखा गया था। इसीलिए इस स्थान का ऐतिहासिक महत्व बहुत अधिक है।
कन्याकुमारी की यात्रा के दौरान उड़ीसा की स्थापत्य शैली से प्रेरित गांधी मंडपम की विजिट जरूर करें। गाँधी स्मारक के मध्य भाग में एक सुंदर गुलाबी बरामदा है जो 79 फीट तक फैला है, जो उस समय गांधी की निधन के समय उनकी उम्र को दर्शाता है।
विवेकानंद रॉक मेमोरियल
विवेकानंद रॉक मेमोरियल कन्या कुमारी में घूमने की एक और बढ़िया लोकेशन है । यह कन्या कुमारी के पास ही एक छोटे से आईलैंड पर स्थित है। इसे स्वामी विवेकानंद की सम्मान और उनकी याद में बनवाया गया था। इसमें स्वामी विवेकानन्द की भव्य प्रतिमा है।
ऐतिहासिक अभिलेखों के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि स्वामी विवेकानन्द ने 1893 में विश्व धर्म परिषद में भाग लेने से पहले कन्याकुमारी का दौरा किया था। इस शांतिपूर्ण स्थान पर ध्यान करने के बाद, उन्हें जीवन के अंतिम लक्ष्य और उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। दूर-दूर तक पहले समुद्र के बीच बनाया खूबसूरत स्मारक का नजारा देखने में बेहद ही खूबसूरत है।