वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के करें कुछ स्पेशल, कोच्चि के इन खूबसूरत बीचेज पर प्लान करें डेट नाईट

Kochi Beach Kerala

Kochi Beach Kerala : जब भी बीचेज पर घूमने की बात आती है तो सबसे पहले लोग गोवा के खूबसूरत बीचों के बारे में ही सोचते हैं। गोवा पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय होने के कारण यहां पर अक्सर आपको भीड़ देखने को मिलती है।

लेकिन अगर आप भीड़भाड़ से बचना चाहते हैं और साथ में समुद्र की खूबसूरत लहरों पर घूमते हुए अपने पार्टनर के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं केरल में स्थित कोच्चि के शांत और खूबसूरत बीच आपके रिश्ते को और भी मजबूत करने का काम करते हैं। जहां कम भीड़ भाड़ में आप अपने पार्टनर की आंखों में आंखें डालकर वैलेंटाइन पर एक खूबसूरत डेट नाइट एंजॉय कर सकते हैं।

तो चलिए अब हम कोच्चि के उन खूबसूरत बीचों  के बारे में विस्तार से आपको बताते हैं। जहां की खूबसूरती और सुंदरता को महसूस करते हुए आप अपने प्रेम संबंध को और भी गहरा कर सकते हैं।

मुनंबम बीच

कोच्चि में मुनंबम बीच अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है । यहाँ आप अपने पार्टनर के साथ एक बढ़िया डेट प्लान कर सकते हैं। पार्टनर के साथ इस खूबसूरत बीच पर डूबते हुए सूरज का नजर देखना बहुत ही रोमांटिक होता है।मुनंबम बीच  फिशिंग हार्बर बीच होने के कारण काफी लंबा है जिससे आपको दूर-दूर तक फैली रेत और उसे टकराती खूबसूरत समुद्री लहरें देखने को मिलती है।

Credit: irisholidays.com

अगर आप पतंग बाज़ी  के शौकीन है तो यहां आप अपने इस बचपन के शौक को भी पूरा कर सकते हैं। कोच्चि का यह खूबसूरत बीच पतंगबाजी के लिए काफी लोकप्रिय है।

चेराई बीच

चेराई बीच कोच्चि के सबसे खूबसूरत बीचों  में गिना जाता है। यहां दूर-दूर तक पहले नारियल के पेड़ आपको अलग ही फील  देते हैं। इसके अलावा चेराई बीच बीच पर आपको डॉल्फिन के भी दर्शन हो सकते हैं।

Credit: cheraibeachresorts.com

कपल्स अक्सर एक रोमांटिक शाम बताने के लिए यहां पहुंचते हैं। अपने पार्टनर के साथ नारियल के पेड़ों से सटे हुए इस चेराई बीच पर आप बाहों में बाहर डालें लहरों में चलते हुए अपने रिश्ते में और भी गहराई महसूस करेंगे।

यहां पर आप स्विमिंग, आसपास के खूबसूरत नजारों के दर्शन, समुद्र की लहरों के किनारे किनारे घूमने, और समुद्र के किनारे ही बनी इन खास प्रकार के रेस्टोरेंट में सीफूड का आनंद ले सकते हैं।

पुथुवाइप बीच

कोच्चि शहर से काफी करीब होने के बाद भी , पुथुवाइप बीच में आपको बहुत कम भीड़ भाड़ देखने को मिलती है। खूबसूरत नजारे वाला यह बीच अपने सनसेट के मनोरम नजारे के लिए लोकप्रिय है। शाम के समय यहां लोग इस अद्भुत सूर्यास्त के दर्शन करने पहुंचते हैं।

Credit: fabhotels.com

सरकार द्वारा इस बीच को चेराई बीच के विकल्प के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां पर स्थित देश का सबसे बड़ा लाइट हाउस भी यहां पर्यटकों के आकर्षित करता है। अपने पार्टनर के साथ घूमने फिरने और खाने पीने के लिए यह बीच एक परफेक्ट लोकेशन है। जल्द ही आपके यहां एशिया का सबसे बड़ा एक्वेरियम देखने को मिलेगा। जिसकी तैयारी सरकार द्वारा की जा रही है।

कुझुपिल्ली बीच

अगर आपको पतंगबाजी का शौक है तो कुझुपिल्ली बीच आपकी यात्रा में चार चांद लगा देगा। यहां पर हर साल पतंग महोत्सव आयोजित किया जाता है जहां आसमान रंग बिरंगी पतंगों  से भर जाता है। ऐसे में आप भी अपने पार्टनर के साथ पतंगबाजी का होना दिखा सकते हैं।

Credit: dtpcernakulam.com

यहां के नारियल और मैंग्रोव के पेड़ इस बीच की सुंदरता में चर्चा लगा देते हैं पार्टनर के साथ इस बीच पर बैठकर समुद्री लहरों को आते जाते देखने का कुछ अलग ही मजा है। इसके अलावा आप यहां पर स्विमिंग भी जाए कर सकते है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *