आने वाली है आपकी एनिवर्सरी, तो उत्तराखंड की इन 5 रोमांटिक डेस्टिनेशन को कर सकते हैं एक्सप्लोर
Anniversary Trip locations in Uttarakhand: उत्तराखंड के खूबसूरत पहाड़ और हरी भरी वादियों में अपने अक्सर हनीमून कपल्स को घूमते हुए देखा होगा। रोमांटिक डेस्टिनेशन के रूप में उत्तराखंड देश के सबसे ज्यादा घूमने जाने वाले पर्यटक स्थलों में से एक है।
हनीमून ट्रिप के अलावा एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के लिए भी उत्तराखंड की कुछ खास लोकेशन ऐसी है जहां आप अपने पार्टनर के साथ एक रोमांटिक और यादगार ट्रिप प्लान कर सकते हैं। आज अपने इस आर्टिकल में हम आपको एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के लिए उत्तराखंड की कुछ बेहद ही खूबसूरत रोमांटिक लोकेशन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो इस साल आपके एनिवर्सरी को एकदम स्पेशल बना देंगे।
चोपता
अगर आप भी अपने पार्टनर को स्विट्जरलैंड घूमना चाहते हैं। लेकिन आपके पास बजट नहीं है तो आप पार्टनर के साथ मिनी स्विट्ज़रलैंड कहे जाने वाले चोपता की यात्रा पर ले जा सकते हैं। 8556 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित उत्तराखंड का यह खूबसूरत हिल स्टेशन प्राकृतिक सुंदरता के लिहाज से स्विट्जरलैंड से कम नहीं है।
दुनिया के सबसे उंचे शिव मंदिर तुंगनाथ के लिए प्रसिद्ध चोपता ट्रैकिंग माउंटेन में साइकलिंग हाइकिंग जैसे एडवेंचर्स एक्टिविटीज के लिए भी जाना जाता है। यहां का चंद्रशिला ट्रैक, ट्रेकिंग के शौकीन लोगों के लिए जन्नत से काम नहीं है. यहां आप पंचचुली, नंदा देवी, केदारनाथ और त्रिशूल जैसे पहाड़ों के बीच एक रोमांटिक और शानदार ट्रिप इंजॉय कर सकते हैं।
पंगोट
उत्तराखंड का नैनीताल तो पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए जाना ही जाता है। लेकिन ज्यादातरलोग नैनीताल के करीब स्थित एक और खूबसूरत हिल स्टेशन पंगोट (Pangot) के बारे में नहीं जानते हैं। अगर आप नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ से दूर शांति में अपने पार्टनर के साथ एक रोमांटिक ट्रिप इंजॉय करना चाहते हैं। तो पंगोट आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है।
यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखकर आप एकदम से मंत्र मुक्त होकर इसमें डूब जाएंगे। नैनीताल से केवल 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह खूबसूरत हिल स्टेशन प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत से काम नहीं है। यहां के खूबसूरत होमस्टे में रहकर आप अनुपम और अद्वितीय खूबसूरती के बीच बर्ड वाचिंग एंजॉय कर सकते हैं।
लैंसडाउन
लाइफ पार्टनर के साथ अगर आप एक खूबसूरत रोमांटिक डेस्टिनेशन खोज रहे हैं तो उत्तराखंड का लेंस डाउन आपके रोमांस में चार चांद लगा देगा। बेहद ही खूबसूरत और छोटा सा यह शहर बजट की दृष्टि से भी काफी सस्ता है।
नेचर लवर्स और धार्मिक चीजों में विश्वास के लिए यह एक बेस्ट हिल स्टेशन है। लैंसडाउन में आपको अंग्रेजों के जमाने की बने हुए कई खूबसूरत चर्च देखने को मिलते हैं।इसके अलावा यहां का तारकेश्वर मंदिर पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है।
घूमने के लिए लैंसडाउन में कई खूबसूरत लोकेशन तारकेश्वर महादेव मंदिर, दुर्गा देवी मंदिर, ज्वालपा देवी मंदिर, सेंट मैरी चर्च, रेस्टोरेंट , कैफे हैं. अगर आप बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो यहां एक परफेक्ट पिकनिक स्पॉट भी है। यहां की आर्टिफिशियल झील में आप बच्चों के साथ वोटिंग भी एंजॉय कर सकते हैं।
कौसानी
कौसानी उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। कौसानी की खूबसूरत वादियां की प्राकृतिक सुंदरता से लबरेज हिल स्टेशन आपको अपने आप में डुबो लेते हैं। बागेश्वर जिले में स्थित कौनी हिल स्टेशन समुद्र तल से लगभग 6075 फुट की ऊंचाई पर स्थित है।
कौसानी हिल स्टेशन की सबसे आकर्षक टूरिस्ट प्लेस 900 एकड़ क्षेत्र में फैला हुए यहां के चाय के बागान है। इसके अलावा 12वीं सदी में बनाया गया बैजनाथ का मंदिर भी यहां के आकर्षण स्थलों में से एक है। महात्मा गांधी से संबंधित अनासक्ति आश्रम , पिनकेश्वर मंदिर , रुद्रधारी वॉटरफॉल, कसार देवी मंदिर की यात्रा आपकी कौसानी यात्रा को और यादगार बना देते हैं।
बिनसर
अगर आप नेचर लवर हैं तो उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में स्थित बिनसर आपके लिए एक परफेक्ट लोकेशन है । बिनसर की यात्रा आपको प्रकृति के और करीब ले आती है। समुद्र तल से 2412 मीटर की दूरी पर स्थित है खूबसूरत हिल स्टेशन एडवेंचरस एक्टिविटीज और नेचर लवर के लिए किसी खजाने से कम नहीं है।
हिमालय की से खूबसूरत चोटियों से इस हिल स्टेशन आप नंदा कोट, नादा देवी, चौखंबा, पंचाचूली और केदारनाथ की खूबसूरत बर्फ से ढके पहाड़ आप आसानी से देख सकते हैं। इसके अलावा आप अगर वन्य जीवन में सूची रखते हैं तो आपके यहां पर लिए पशु पक्षियों की विभिन्न प्रजातियां देखने को मिलती है ।