फरवरी में होने जा रहा है राजस्थान का सबसे बड़ा फेस्टिवल, देश विदेश से आते है पर्यटक; आप भी बनाए प्लान

The Jaisalmer Desert Festival 2024:  इस फरवरी में अगर आप घूमने फिरने की प्लानिंग कर रहे हैं और किसी ऐसी लोकेशन की तलाश में है जहां आप फुल मस्ती और एंजॉय कर सके। तो आप इस साल राजस्थान में होने वाले जैसलमेर डिजर्ट फेस्टिवल का आनंद ले सकते हैं। राजस्थानी संस्कृति में s सराबोर साल की शुरुआत में ही ऐसी रोमांचक दुनिया में पहुंचा जो इस साल की आपकी बेस्ट ट्रिप साबित होगी।

4 दिन तक चलने वाला यह फेस्टिवल 2024 में 21 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक जैसलमेर और पोकरण आयोजित किया जाएगा। हर साल जैसलमेर डिजर्ट फेस्टिवल को इंजॉय करने के लिए देश-विदेश से पर्यटक यहां पहुंचते हैं। और इस फेस्टिवल में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं।

आप तो चलिए अब जान लेते हैं इस साल आयोजित होने वाले जैसलमेर डिजर्ट फेस्टिवल (The Jaisalmer Desert Festival 2024) के बारे में कुछ खास बातें-

Credit: thehosteller

 

जैसलमेर डिजर्ट फेस्टिवल 2024

  • आपको बता दें जैसलमेर डिजर्ट फेस्टिवल मैं आपको खाने पीने रहने और मौज मस्ती की सभी सुविधाएं दी जाती हैं। इसके साथ-साथ आपको कई रंगारंग कार्यक्रम को इंजॉय करने का भी मौका मिलता है।
  • इस साल आयोजित होने वाले जैसलमेर डिजर्ट फेस्टिवल का थीम “BACK TO THE DESERT” रखा गया है।
  • इस साल इस फेस्टिवल का आगाज 21 फरवरी को पोखरण से किया जाएगा। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी जिसमें मूंछ प्रतियोगिता,  साफा बांधो प्रतियोगिता, मिस पोकरण प्रतियोगिता और मिस्टर पोकरण प्रतियोगिता  जैसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं।
  • 22 तारीख को इस फेस्टिवल की शुरुआत जैसलमेर में की जाएगी। प्रतियोगिता की शुरुआत भव्य शोभा यात्रा से की जाएगी ।
  • शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में रंग-बिरंगे गब्बर से भरे आकाश में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें साफा बांधों प्रतियोगिता, मूमल महेन्द्रा, मूछ प्रतियोगिता, मिस मूमल, मिसेज डेजर्ट, मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता का को आयोजित किया जाएगा जिसमें देसी विदेशी पर्यटक हिस्सा ले सकते हैं।
Credit: thehosteller
  • दूसरे दिन यानी 23 फरवरी को शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ‘सन्स ऑफ द सोईल्स’ का आयोजन किया जाएगा।
  • इसमें कई बड़े नाम-चीन  कलाकार मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे।
  • 23 फरवरी को तीसरे दिन कई इंटरेस्टिंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसके अंतर्गत एयरफोर्स द्वारा और वॉरियर शो, केमल डेकोरेशन प्रतियोगिता,  कबड्डी प्रतियोगिता केमल टेटू शौ और कैमल पोलो मैच मुख्य आकर्षण रहेंगे ।
  • शाम के समय डेजर्ट सिम्फनी बैण्ड और सेलिब्रिटी मेगा नाईट , घुटना चक्री डांस का नज़ारा भी बेहद रोमांचक होगा  .
  • चौथे और लास्ट डे पर आप भी कई दिलचस्प कार्यकर्मो का लुफ्त उठा सकते हैं जिनमे पीकोक साइटिंग, लाईव इन्सटूमेन्टल म्युजिक, रंगोली, मांडना और वॉल पेन्टिंग, लानेला के रण में घुड़ दौड़  केमल सफारी , केमल डांस, केमल रेस और केमल टैटू शो।
  • इसके अलावा इस फेस्टिवल में आपको मोटर पैराग्लाइडिंग, हेलीकाप्टर,पोलो खेलने से लेकर डेजर्ट सफारी जैसी ढेरों एक्टिविटीज़ में हिस्सा लेने का मौका मिलता है ।
Credit: adotrip

कैसे पहुंचे

अगर आप भी इस रंगा रंग जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल  का हिस्सा बनना चाहते हैं आप जैसलमेर पहुंचना होगा । यदि आप हवाई यात्रा के माध्यम से जैसलमेर पहुंचना चाहते हैं तो यहाँ के सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जोधपुर (294 किलोमीटर ) पहुंच सकते हैं ।

इसके अलावा ट्रैन यात्रा द्वारा जैसलमेर सभी सभी शहरों से जुड़ा हुआ है । तो दिल्ली, मुंबई , बंगलौर , लखनऊ द्वारा रेल द्वारा आसानी से यहाँ पहुंच सकते हैं ।

सड़क मार्ग से  जैसलमेर नेशनल हाइवे-15 से कनेक्टेड है । साथ ही आपको सभी बड़े शहरों से बस व् वॉल्वो सुविधा भी मिल जाती है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *