बना रहे है विश्व धरोहर खजुराहो की यात्रा का प्लान, तो खजुराहो डांस फेस्टिवल कर रहा है आपका इंतजार
Khajuraho Dance Festival 2024: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित खजुराहो का मंदिर पूरी दुनिया में अपनी अनोखी वास्तुकला के लिए जाना जाता है। यहां के मंदिरों की विशेष बनावट जिसमें कई कामुक मूर्तियों तथा तत्कालीन जनजीवन से संबंधित मूर्तियों का संग्रह देखने को मिलता है। पुरातत्व विशेषज्ञों के अनुसार इन मंदिरों का निर्माण 950 और 1050 ईं में करवाया गया था।
खजुराहो को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर के रूप में मान्यता दी गई है। इस कारण यहां हर साल बड़ी संख्या में देसी विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं। तो अगर आप भी फरवरी के महीने में खजुराहो यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो आपको इस विश्व प्रसिद्ध विरासत की यात्रा के साथ-साथ खजुराहो डांस फेस्टिवल का भी आनंद अवश्य उठाना चाहिए।
आज अपने इस लेख के माध्यम से हम आपको खजुराहो और इस वर्ष होने वाले खजुराहो डांस फेस्टिवल के बारे में जरूरी जानकारी दे रहे हैं जिससे आप अपनी इस यात्रा को शानदार तरीके से एंजॉय कर सकें।
खजुराहो डांस फेस्टिवल
खजुराहो में होने वाले इस डांस फेस्टिवल 2024 का आयोजन हर वर्ष फरवरी माह में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा करवाया जाता है। इस साल 20 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस खजुराहो डांस फेस्टिवल को आप भी अपनी खजुराहो यात्रा के दौरान एंजॉय कर सकते हैं।
इस डांस फेस्टिवल में किसी भी प्रकार की एंट्री फीस नहीं देनी होती है। इसलिए आपकी की यात्रा के दौरान यह आपको एक बोनस ट्रिप जैसा अनुभव देगा है।
यहां आपको भारत की विभिन्न नृत्य शैलियों और पारंपरिक कलाकृतियों की प्रदर्शनी को इंजॉय करने का चांस मिलता है। जहां आप अपनी फैमिली के साथ एक बढ़िया टाइम बता सकते हैं।
इस डांस फेस्टिवल के दौरान आपको और विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज में हिस्सा लेने का भी मौका मिलता है। जिसके अंतर्गत कैम्पिंग , खजुराहो के पुराने गांव का भ्रमण, रानीपुर और पन्ना नेशनल पार्क जैसी लोकेशन की यात्रा, ई-बाइक द्वारा खजुराहो मंदिर की यात्रा ,सेगवे टूर – खजुराहो , कटनी में वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के अलावा अन्य कई प्रकार के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का मौका मिलता है।
आपको बता दें इन सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के आधार पर प्रतिभागियों का चुनाव किया जाता है। तो अगर आप भी इन सभी रोमांचक एक्टिविटीज पैट का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपको अपनी एंट्री को पहले से ही सुरक्षित करना होगा।
खजुराहो यात्रा
खजुराहो की यात्रा में ज्यादातर लोग खजुराहो के विश्व प्रसिद्ध मंदिरों में ही घूमने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन आप अपनी इस खजुराहो यात्रा के दौरान नीचे दिए जा रहे लोकेशंस को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं-
- खजुराहो मंदिर परिसर में रात के समय साउंड और लाइट का एक बहुत ही शानदार शो ऑर्गेनाइज किया जाता है जिसमें आपको खजुराहो के साथ-साथ विभिन्न ऐतिहासिक और संस्कृत तथ्यों का चित्रण देखने को मिलता है। अपनी यात्रा के दौरान आप इस लाइट शो का आनंद जरूर ले।
- अगर आप वन्य जीवन से आकर्षित होते हैं तो आपको खजुराहो में पन्ना नेशनल पार्क की यात्रा जरूर करनी चाहिए। यह देश का 22 वन टाइगर रिजर्व भी है जहां पर आपको चित कर लंगूर चिंकारा जंगली सूअर सहित कई वन्य जीव प्रजातियों को देखने का मौका मिलता है।
- अगर आप हिस्ट्री का शौक रखते हैं तो आपको खजुराहो के अजय गढ़ किले को जरुर विजिट करना चाहिए खजुराहो से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह किला 688 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है। जहां प्राचीन समय में चंदेल राजाओं का निवास स्थान हुआ करता था।
- इसके अलावा आप यहां की हिस्ट्री को और एक्सप्लोर करने के लिए स्टेट म्यूजियम ऑफ ट्राइबल एंड फोक आर्ट भी जा सकते हैं जहां पर आपको प्राचीन कलाकृतियों और अवशेष देखने को मिलते हैं।