देखना चाहते हैं सनराइज का अद्भुत नजारा, तो पहुंच जाइए भारत के सबसे खूबसूरत चाय के बागान में
Kolukkumalai Peak Sunrise: यात्रा करना जीवन का सबसे अहम हिस्सा होता है। घूमने का शौक रखने वाले लोग अक्सर ऐसी जगहों की तलाश में रहते हैं जहां आपको कुछ खास और अनोखा देखने को मिले। भारत में ऐसी कई लोकेशन है जहां आपको एक से बढ़कर एक अमेजिंग नजारे देखने को मिलते हैं।
बात अगर घूमने फिरने की हो तो दक्षिण भारत एक ऐसा एरिया है जहां पर आपको प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ ऐसे कई अनोखे स्थान देखने को मिलते हैं जहां प्रकृति ने भर भर कर अपनी सुंदरता लुटाई है। दक्षिण भारत के हरे-भरे पहाड़ और इन पहाड़ों पर होते हुए सूरज को देखना अपने आप में अलग ही सुकून देता है।
ऐसी ही एक खूबसूरत लोकेशंस है कोलुकुमलाई पीक. जहाँ देश के सबसे ऊँचे चाय के बागान पाए जाते हैं . इस स्थान पर होने वाला अद्भुत सूर्योदय को देखने के लिए पूरे भारत से पर्यटक यहां पहुंचते हैं।
कोलुकुमलाई पीक
तमिलनाडु में कई खूबसूरत चाय के बागान है। मुन्नार से 32 किमी दूर इनमें से एक है समुद्र से 7130 फिट की ऊंचाई पर स्थित कोलुकुमलाई पीक। जहां के खूबसूरत चाय के बागान पूरी दुनिया में अपनी सुंदरता के लिए जाने जाते हैं। इस खूबसूरत कोलुकुमलाई पीक का नजारा बहुत ही अद्भुत होता है।
इन चाय की बेगानों की सैर करते हुए आपको ऐसा लगता है जैसे आप बादलों पर चल रहे हो और नीचे हरे-भरे मैदान फैले हुए हो। कोलुकुमलाई पीक के आसपास के इलाके में लगभग 1000 एकड़ में चाय के बागान की खेती की जाती है। यहां पर घूमने के लिए हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।
एक गाइड की मदद से आप इन बागानों की यात्रा कर सकते हैं जहां आपको चाय की फैक्ट्री में चाय बनाने की पूरी प्रक्रिया को भी दिखाया जाता है।
सनराइज है फेमस
कोलुकुमलाई पीक पर आपको अपनी यात्रा के दौरान कई मन को मोह लेने वाले दृश्यों को देखने का अवसर मिलेगा। इतनी ऊंचाई पर बने चाय बागानों का अद्भुत नजारा आपको अलग ही दुनिया में पंहुचा देता है । इस शांत और शुद्ध वातावरण में आप अपने आपमें एक नयी ऊर्जा महसूस करते है।
अगर आप रोमांचक एक्टिविटी के दीवाने हैं तो आपको कैम्पिंग करने का भी मौका मिलता है . रात भर कैंपिंग के बाद आप यहां, के सुबह के सूर्योदय के मनमोहक दृश्य को मंत्रमुग्ध हो जाएंगे, जिसकी अमिट छाप जीवन भर आपके साथ रहेगी।