टेंशन भरी लाइफ में कर रहे हैं सुकून की तलाश, तो कोयंबटूर की इन लोकेशन की यात्रा भर देगी जीवन में शांति
Coimbatore Trip Plan: सुकून और शांति की तलाश में अगर आप किसी ऐसी लोकेशन पर घूमने जाना चाहते हैं जहां आपको भाग दौड़ भरी जिंदगी से कुछ समय के लिए निजात मिल सके तो हरे भरे पहाड़ियों के बीच स्थित कोयंबटूर आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है।
प्रकृति के शौकीन लोगों के लिए यह जगह स्वर्ग से काम नहीं है यहां की शांति आपको एक अलग ही दुनिया की सैर कराती है। कोयंबतूर में प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ कई प्रसिद्ध मंदिर भी है जहां आप अपने आप को ईश्वर के करीब महसूस कर सकते हैं।
आज कैसे लेख में हम कोयंबटूर के ऐसे ही अमेजिंग डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां एक बार पहुंच जाने के बाद आपको वापस आने का मन नहीं करेगा।
आदियोगी शिव स्टैचू
कोयंबतूर के वेल्लियांगिरी पर्वत के बीच भारत के प्रसिद्ध संत सद्गुरु जी का आश्रम है। प्रकृति की गोद में बनाए गए इस आश्रम में आदियोगी शिव की एक विशाल प्रतिमा को स्थापित किया गया है। आदि योगी शिव की है प्रतिमा आपको भगवान शिव के सानिध्य का एहसास कराती है।
500 टन स्टील से निर्मित इस आदि योगी शिवा की प्रतिमा की ऊंचाई 112 फिट है। इस स्थान पर आपको एक अलग ही शांति का एहसास होता है और और अनोखी आध्यात्मिक शांति प्राप्त होती है।
आपको बता दें कोयंबटूर के श्री सद्गुरु के इस आश्रम में स्थापित आदि योगी की है प्रतिमा विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति कला के उदाहरण रूप में जानी जाती है। इसी कारण से इस प्रतिमा को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी स्थान दिया गया है।
वैदेही फॉल्स
हरे भरे पहाड़ों के बीच से निकलने वाले झरने की खूबसूरती की बात ही कुछ अलग होती है। कोयंबटूर का वैदेही फॉल्स भी अपनी खूबसूरती के लिए पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। कोयंबटूर शहर से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वॉटरफॉल प्रकृति के अद्भुत खजाने में से एक है।
फैमिली के साथ या अपनी दोस्तों आप इस जगह जाकर सुकून से कुछ समय गुजार सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने कैमरे में इस खूबसूरत लोकेशंस की बेहतरीन यादगार को संजो सकते हैं।
वी ओ चिंदबरनार पार्क
अगर आप वाइल्डलाइफ देखने के शौकीन है टू कोयंबतूर में आपको वी ओ चिंदबरनार पार्क में आपको वन्य प्राणियों के बीच अच्छा समय गुजारने का अवसर मिलता है। वी ओ चिंदबरनार पार्क को पिकनिक के लिए एक बढ़िया टूरिस्ट प्लेस भी माना जाता है.जहां स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी बड़ी संख्या में पिकनिक मनाने आते हैं।
इस पार्क में आपको 500 से अधिक वन्य प्राणियों को देखने को मिलता है। वी ओ चिंदबरनार पार्क में आपको मछली घर और जुरासिक पार्क जैसे इंटरेस्टिंग स्थान भी देखने को मिलते हैं जहां पर आप प्रकृति के नजरों का आनंद लेते हुए वन्य जीवन को देखते हुए समय बता सकते हैं
मरुधमलाई हिल मंदिर
भगवान शिव के बड़े पुत्र कार्तिकेय को समर्पित मरुधमलाई हिल मंदिर कोयंबटूर के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। अद्भुत स्थापत्य कला द्वारा निर्मित यह मंदिर कोयंबटूर के बाहरी इलाके में एक पहाड़ी पर स्थित है। जमीन से इस मंदिर की ऊंचाई लगभग 500 फिट है।
द्रविड़ वास्तुकला के अनोखे अनोखा उदाहरण होने की वजह से इस मंदिर को देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट यहां पहुंचते हैं। इस मंदिर से दक्षिण भारत के पश्चिमी घाट की पहाड़ियों का बहुत ही मनोरम दृश्य देखने को मिलता है।
सिरुवानी झरना और बांध
कोयंबटूर के आसपास में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत स्थान में से एक है सिरुवानी झरना और बांध । जिसे कोवई कुतरालम जलप्रपात के नाम से भी जाना जाता है . अपनी खूबसूरती और प्राकृतिक नजारों से भरी हुई यह खूबसूरत लोकेशंस साल भर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी रहती है।
आप अगर आप रोमांस के शौकीन हैं तो आपके यहां पर ट्रैकिंग का भी अवसर मिलता है जहां आप विभिन्न छोटे-बड़े वन्य जीवों को देख सकते हैं। साथ ही आप जंगल सफारी का भी मजा ले सकते हैं । यह लोकेशन देखने भी में इतनी सुन्दर है की यहाँ आने के वापस लौटने का मन ही नहीं करता है ।