बच्चे कर रहे हैं “बीच” पर घुमाने की ज़िद, तो देश के इन सुरक्षित समुद्री तटों पर बना सकते हैं यात्रा का प्लान

Kids Friendly Beaches In India: बच्चों के साथ यात्रा की प्लानिंग में कई चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। यात्रा के दौरान बच्चों की पसंद ना पसंद के हिसाब से ही टूरिस्ट प्लेस का चुनाव करना पड़ता है।

समुद्र के किनारे एक ऐसी लोकेशन है जहां पर सभी बच्चे काफी एंजॉय करते हैं। समुद्र की लहरों पर उछल कूद करना, रेत के घर बनाना आदि बच्चों को काफी पसंद आता है।

लेकिन समुद्री बीच देखने में जितने खूबसूरत लगते हैं उतने ही खतरनाक भी हो सकते हैं। इसलिए जब भी बच्चों के साथ समुद्र तटों वाले स्थानों की यात्रा करें, तो ऐसे में बच्चों के साथ बहुत ही सावधानी बरतनी पड़ती है।

तो आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको भारत के कुछ ऐसे बीचों  के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो बच्चों के लिए काफी सुरक्षित है। और यहां बच्चे आराम से एंजॉय कर सकते हैं।

Credit: sheknows.com

महाबलीपुरम बीच, तमिलनाडु

तमिलनाडु का महाबलिपुरम बीच देश के सुरक्षित समुद्र तटों  में से एक माना जाता है। इस समुद्र तट के नजदीक कई प्राचीन और पर्यटक आकर्षण स्थित हैं, जिनमें पांच रथ मंडप, अर्जुन की यज्ञशाला, महिषासुर मर्दिनी गुफा और महाबलेश्वर शिव मंदिर शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, महाबलीपुरम बीच पर आप बच्चों के साथ कई प्रकार की एक्टिविटी इंजॉय कर सकते हैं जैसे बीच पर पैदल चलना, मूर्तिकला और फोटोग्राफी का आनंद लेते हैं।

गणपतिपुले बीच, महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में यूं तो कई बीच है। जिसमें मुंबई के भी कई खूबसूरत बीच शामिल है। इन्ही खूबसूरत बीचों में से एक है  रत्नागिरी में स्थित गणपतिपुले बीच। बच्चों के साथ ट्रिप एन्जॉय करने के लिए  इस बीच पर आप  मुंबई से लगभग पांच घंटे की ड्राइविंग करके पहुंच सकते हैं ।

यह अपने शांत समुद्र तटों के लिए प्रसिद्ध है जो शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करते हैं। इसके अतिरिक्त, यह समुद्र तट बच्चों के लिए पूरी तरह से सेफ है, क्योंकि इसका पानी ज़्यदातर शांत ही रहता है . जिससे यह खूबसूरत बीच आपको और आपके परिवार को सुरक्षित और सुखद तैराकी अनुभव प्रदान करता है।

Credit: stock.adobe

ओम बीच, गोकर्ण, कर्नाटक

कर्नाटक राज्य में स्थित गोकर्ण अपने मनोरम  समुद्र तटों और अद्भुत नज़ारो के लिए प्रसिद्ध है। दुनिया भर से पर्यटक सुकून के साथ  छुट्टियों एन्जॉय करने  के लिए अपने परिवार और बच्चों के साथ इस स्थान पर आते हैं।

गोकर्ण के ओम बीच पर, किसी को रोमांचक वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी को एन्जॉय करने का अवसर मिलता है, साथ ही आप यहाँ बच्चों के साथ समुद्री तटों पर फुटबॉल, क्रिकेट, पतंगबाजी जैसी गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं । इसके अलावा आप यहाँ के   समुद्र तट पर स्थानीय व्यंजनों का स्वाद भी ले सकते हैं ।

कॉलेजियम बीच, गोवा

गोवा के बीच पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती और वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के लिए जाने जाते हैं. तो अगर आप फैमिली और बच्चों के साथ गोवा की ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक आईडिया  है.

Credit: momjunction

परिवार और बच्चों के साथ साथ यात्रा के लिए आप  दक्षिण गोवा में कोलेजियम बीच का चुनाव कर सकते हैं. जहां बच्चे पानी में खेलने, कूदने और तैरने का एक अच्छा समय बिता सकते हैं।

इसके अतिरिक्त, यह समुद्र तट विभिन्न मनोरंजक गतिविधियाँ जैसे नौकायन और क्रूज़ ट्रिप भी प्रदान करता है। इसके अलावा, बच्चों को इस क्षेत्र में डॉल्फ़िन देखने का अवसर भी मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *