दोस्तों या पार्टनर संग रोड ट्रिप का है अलग मजा, दिल्ली से बेहद करीब इन जगहों का बनाए प्लान

रोमांचक सफर के लिए देश भर में आपको कई सारी जगहें घूमने मिलेंगी, जहां आप अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ जा सकते हैं। बिजी लाइफ से कुछ समय निकालकर लोग रोड ट्रिप पर जाना ज्यादा पसंद करते हैं।

दिल्ली से रोड ट्रिप पर जाने के लिए कई बेहतरीन विकल्प हैं। चाहे आप पहाड़ों की हसीन वादियों का आनंद लेना चाहते हों, या फिर ऐतिहासिक स्थलों को देखना चाहते हों, दिल्ली से कई ऐसे खूबसूरत और रोमांचक रोड ट्रिप डेस्टिनेशन हैं जो आपके लिए बिल्कुल सही हैं।

ये भी पढ़ें: सर्दियों में चाहिए गर्मी का मजा, तो भारत की इन चार जगहों पर जा सकते हैं आप

मसूरी

पहाड़ों की रानी मसूरी दिल्ली से लगभग 290 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह रोड ट्रिप लगभग 7-8 घंटे में पूरी की जा सकती है। दिल्ली से मसूरी के रास्ते में आपको बेहद खूबसूरत और लुभावने नजारे देखने मिलते हैं।

मसूरी में आप नंदा देवी, चंद्रभागा और त्रिशूल पर्वतों के मनमोहक दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, आप यहां कई खूबसूरत मंदिरों और अन्य पर्यटक स्थलों की सैर भी कर सकते हैं।

रानीखेत

शांत और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर रानीखेत दिल्ली से लगभग 360 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह रोड ट्रिप लगभग 8-9 घंटे में पूरी की जा सकती है। रानीखेत में आप गोल्फ कोर्स खेल का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा, यहां कई खूबसूरत मंदिर और घूमने की जगहें हैं।

लेह

भारत के सबसे लोकप्रिय रोड ट्रिप डेस्टिनेशनों में से एक लेह दिल्ली से लगभग 1020 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह रोड ट्रिप लगभग 25 घंटे में पूरी की जा सकती है। लेह एक बेहद खूबसूरत और रोमांचक रोड ट्रिप डेस्टिनेशन है।

यहां आप बर्फ से ढके पहाड़ों, सुरम्य घाटियों और प्राचीन मठों के मनमोहक दृश्यों का आनंद ले सकते हैं।

मुक्तेश्वर

नैनीताल जिले में स्थित खूबसूरत हिल स्टेशन मुक्तेश्वर दिल्ली से लगभग 360 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह रोड ट्रिप लगभग 8-9 घंटे में पूरी की जा सकती है।

मुक्तेश्वर में आप नैनीताल और डोईवाला जैसे आसपास के लोकप्रिय पर्यटक स्थलों की सैर भी कर सकते हैं।

रोड ट्रिप के लिए टिप्स

  • रोड ट्रिप पर जाने से पहले अपने वाहन की अच्छी तरह से मरम्मत करवा लें।
  • पर्याप्त मात्रा में पानी और खाद्य पदार्थ साथ रखें।
  • यदि आप किसी नए रास्ते पर जा रहे हैं, तो पहले से ही उसका नक्शा देख लें।
  • मौसम की जानकारी रखें और आवश्यकतानुसार तैयार रहें।

दोस्तों या पार्टनर संग रोड ट्रिप का अनुभव बेहद खास होता है। यह एक ऐसा समय होता है जब आप एक-दूसरे के साथ अधिक समय बिता सकते हैं और खूबसूरत यादें बना सकते हैं। तो इस वीकेंड दिल्ली से किसी रोमांचक रोड ट्रिप पर निकलने का प्लान बनाएं और अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ एक यादगार सफर का आनंद लें।

ये भी पढ़ें: केरल की इन 5 खूबसूरत जगहों को एक बार जरूर देखें, पहली बार देख थम जाएंगी निगाहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *