सस्ते में उठाना चाहते हैं हॉट एयर बैलून राइड का मजा, ये है भारत के टॉप 6 परफेक्ट डेस्टिनेशन

आजकल के समय में यात्रा केवल अच्छी लोकेशन पर घूमने और खूबसूरत नजारों को अपने कमरे में कैद करने तक ही सीमित नहीं रह गई है। अपनी ट्रिप को पूरी तरह एंजॉय करने के लिए लोग अलग-अलग तरह की एडवेंचर्स एक्टिविटीज करने का मौका ढूंढते रहते हैं। ऐसी ही कुछ स्पेशल एडवेंचर्स एक्टिविटीज के अंतर्गत हॉट एयर बैलून राइड भी आती है।

आपको बता दे भारत में ऐसे कई टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जहां पर पर्यटकों के लिए हॉट एयर बैलून राइड की सुविधा दी जाती है। लेकिन लेकिन इनमें से कई टूरिस्ट प्लेस ऐसे हैं जहां पर हॉट एयर बैलून राइड लेना आपकी जेब पर काफी भारी पड़ता है। जिससे कई लोग अपनी यात्रा के दौरान इसको एंजॉय करने से कतराते हैं।

लेकिन आज अपने इस आर्टिकल में हम आपको भारत के कुछ टूरिस्ट प्लेस के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप हॉट एयर बैलून राइड सस्ते में कर सकते हैं। हालांकि आपको बता दें सीजन , राइड  टाइमिंग के हिसाब से इन स्थानों परहॉट एयर बैलून राइड  का प्राइस बढ़ता घटता रहता है।

तो चलिए अब ऐसे कुछ टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे में जान लेते हैं जहां आपकी हॉट एयर बैलून राइड के शौक को पूरा किया जा सकता है और धरती से कई फीट ऊपर आप नीचे खूबसूरत नजारों को को इंजॉय कर सकते हैं।

गोवा

गोवा आजकल के समय में भारत के सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में गिना जाता है। गोवा यात्रा को एक कंपलीट ट्रिप के रूप में जाना जाता है जहां आप हर प्रकार से इंजॉय कर सकते हैं चाहे बात नाइटलाइफ की हो या तो समुद्र के किनारे बीचों  आने जाने वाली लहरों पर मौज मस्ती।

Credit: goatourspackage

यहां आपको सभी प्रकार से यात्रा को इंजॉय करने का अवसर मिलता है। जिसमें से हॉट एयर बलून राइड भी एक है। यहां आप सीजन के हिसाब से कम से कम रेट में हॉट एयर बलून राइड को एंजॉय कर सकते हैं और आसमान से गोवा के सुंदर नजारों को देख सकते हैं।

दार्जिलिंग

हरे भरे पहाड़ों और हिमालय की तलहटी में बसे दार्जिलिंग की खूबसूरती विश्व प्रसिद्ध है। यहां की हिमालय की ऊंची ऊंची चोटियों और आध्यात्मिक शांति लिए बौद्ध मठ साल भर पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। प्राकृतिक खूबसूरती के अगर आप रोमांच के भी शौकीन है तो यहां आपको हॉट एयर बैलून राइड का मौका मिलता है।

Credit: herzindag

आपको बता दे दार्जिलिंग में हॉट एयर बैलून राइड के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से में तक का माना जाता है जहां आप आसमान में हॉट एयर बैलून को उड़ते हुए देख सकते हैं यह नजारा अपने आप में एक अद्भुत अनुभव देता है।

जयपुर

राज्य का जयपुर शहर अपने राजसी ठाठ-बात के लिए जाना जाता है यह खूबसूरत और रंगीन शहर कई ऐतिहासिक धरोहरों को समेटे हुए हैं। इस खूबसूरत शहर की यात्रा के दौरान आप हॉट एयर बैलून राइड का आनंद ले सकते हैं। आपको बता दें जयपुर की हॉट एयर बैलून राइड देश विदेश में प्रसिद्ध है जिसे करने के लिए हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक इकट्ठे होते हैं।

जयपुर में आप हॉट एयर बैलून राइड के जरिए यहां के खूबसूरत महलों जिलो और पहाड़ियों को निहार सकते हैं। इस राइट में आपको जमीन से कई फीट ऊपर ले जाकर जयपुर की अनोखी सुंदरता को देखने का मौका मिलता है जिसमें अम्बर किला, नाहरगढ़ फोर्ट और अरावली पहाड़ियों का सुंदर नजारा शामिल है।

आगरा

प्यार की मिसाल के रूप में मशहूर आगरा भारत के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शहरों में से एक है। आगरा शहर का ताजमहल देश-देसी विदेशी विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र है। जिसे दुनिया के सात अजूबों में भी शामिल किया गया है।

लेकिन अगर आप आगरा में इन ऐतिहासिक टूरिस्ट प्लेस पर घूमने के साथ-साथ कुछ वन एडवेंचरस भी करना चाहते हैं तो हॉट एयर बलून राइड आपके लिए एक बढ़िया विकल्प है। विश्व प्रसिद्ध ताजमहल के करीब ही आपको हॉट एयर बलून राइड करने का मौका मिलता है जहां से आप आगरा की खूबसूरत इमारतें और ऐतिहासिक धरोहर ताजमहल को जमीन से कई फीट ऊपर से देख सकते हैं।

दिल्ली एनसीआर

देश की राजधानी दिल्ली में भी आप हॉट एयर बैलून राइड का रोमांचक सफर को एंजॉय कर सकते हैं। आपको बता दें दिल्ली एनसीआर इलाके में मौसम के अनुसार दमदमा झील, सोहना, नीमराना से हॉट एयर बैलून राइड का मजा लिया जा सकता है।

जमीन से 5000 फीट की ऊंचाई पर  हॉट एयर बैलून में बैठकर धरती को देखना किसी सपने से कम नहीं होता है। जहां से आप भारत की राजधानी दिल्ली के खूबसूरत लोकेशन एंजॉय कर सकते हैं।

Credit: punjabkesari

मनाली

हिमाचल प्रदेश के सबसे ज्यादा लोकप्रिय हिल स्टेशंस में से मनाली पहले नंबर पर आता है। सर्दी हो या गर्मी मनाली में सैलानियों का ताँता  लगा रहता है। मनाली की खूबसूरत वादियों में घूमने के साथ-साथ आप यहां पर हॉट एयर बलून राइड को भी एंजॉय कर सकते हैं।

credit: musafir.com

कुल्लू घाटी में पर्यटकों द्वारा हॉट एयर बैलून राइड का काफी क्रेज रहता है। यहां आप सस्ते में हॉट एयर बलून राइड द्वारा हिमाचल की खूबसूरत पहाड़ों को आसमान से देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *