बर्फबारी देखने न्यू ईयर मनाने के लिए भारत के 4 हिल स्टेशन है परफेक्ट! देखिए पूरी लिस्ट
Best Hill Station In December : 2023 का आखिरी महीना दिसंबर चल ही रहा है ऐसे में हर कोई छुट्टियों मानाने के लिए घूमने जाते ही है। सब लोग अपने सहयोगियों, परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियों की योजना बनाते हैं और हिल स्टेशनों पर बर्फबारी देखने जाते है।
इस महीने में बर्फ की चादर से हर तरफ पहाड़ काफी मनमोहक दिखते हैं यदि आप भी न्यू ईयर की छुट्टी हिल स्टेशन पर बिताना चाहते हैं, तो हम आपके लिए ऐसी लोकेशंस लेकर आये है जहां आप इन दिनों हिल स्टेशनों का लुत्फ़ बहुत अच्छे से उठा पायंगे।
जम्मू और कश्मीर का गुलमर्ग
जैसा की आपको पता है दिसंबर में पहलगाम और सोनमर्ग से लेकर गुलमर्ग तक, कश्मीर के हिल स्टेशन इस समय बर्फ से ढके हुए हैं और यहाँ का तापमान 0°C से नीचे चला जाता है। बता दे की दिसंबर महीने में,कश्मीर स्कीइंग के शौकीनों के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य है।
बता दे की कश्मीर में ऐसी कई जगह है जो केवल बर्फबारी होने पर ही खुलते हैं जैसे की गोंडोला में इस मौसम में केवल केबल कारों के माध्यम से ही जाया जा सकता है और आपको बता दे की इसे दुनिया में सबसे ऊंचा हिल स्टेशन माना जाता है।
श्रीनगर से इन सभी गंतव्यों तक आप आसानी से सड़क मार्ग द्वारा पहुंच सकते है और साथ ही इसकी प्राचीन सुंदरता का आनंद भी ले सकते है इतना ही नहीं आप बर्फ के मौसम के दौरान आयोजित स्थानीय उत्सवों में शामिल भी हो सकते हैं।
उत्तराखंड का औली
उत्तराखंड का औली जो की दिसंबर के महीने में पूरी तरह से बर्फ से ढका हुआ होता है और बेहद ही खूबसूरत दिखता है। ऐसे में आप इस हिल स्टेशन पर जाकर घूम सकते है और साथ ही जोशीमठ, गोरसन बुग्याल, छत्रकुंड झील और रुद्रप्रयाग को भी अपने टूर में शामिल कर सकते हैं।
बता दे की इस महीने में औली का न्यूनतम तापमान -8°C से नीचे चला जाता है। यह जगह कैंपिंग, स्कीइंग, ट्रैकिंग और रोपवे सवारी का आनंद लेने के लिए एक आदर्श स्थान है और यहाँ खाने-पीने के बहुत से शौकीन लोग बेहतरीन गढ़वाली व्यंजनों का आनंद ले सकते है।
लद्दाख (लेह-लद्दाख)
लद्दाख तो वैसे अपनी सुंदररता के लिए काफी पसंद किया जाता है और यह एक शीतकालीन वंडरलैंड है जिसे आप दिसंबर के दौरान देखना बिलकुल भी नहीं भूल सकते।
आपको बता दे की आप लद्दाख के लिए सड़क यात्रा की योजना नहीं बना पाएंगे क्योंकि श्रीनगर-लेह और मनाली-लेह दर्रे आमतौर पर बर्फ के कारण बंद रहते हैं लेकिन आप हवाई टिकट बुक कर सकते हैं और यहाँ का तापमान -40 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
इसके साथ ही आप इस दिसंबर के महीने में त्सो मोरीरी, नुब्रा वैली, लामायुरू, शाम वैली, चांगथांग, चांग ला पास और खारदुंग ला पास की यात्रा भी कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश में मनाली
हिमाचल प्रदेश में मनाली हमेशा घूमने के लिए लोगो की लिस्ट में काफी ऊपर होता है और यह एक खूबसूरत जगह है जिसे आपको दिसंबर में जरूर देखना चाहिए। मनाली से 15 किमी से कम दूरी पर स्थित सोलांग घाटी की एक दिन की यात्रा भी आपको जरूर करनी चाहिए।
आप यहाँ हेलीकॉप्टर की सवारी, केबल कार की सवारी, पैराग्लाइडिंग, स्कीइंग और ज़ोरबिंग का आनंद भी ले सकते हैं। गुलाबा एक और गंतव्य है जो मनाली के पास यात्रा के लायक है क्योंकि दिसंबर में बर्फ से ढका होने पर यह सीधे एनिमेटेड क्रिसमस फिल्मों जैसा दिखता है।
ये भी पढ़ें: मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए IRCTC का दिल्ली से शानदार पैकेज, टिकट से लेकर रहने-खाने की कोई चिंता नहीं!